20/07/2025
मुझे आप को ये बताते हुए अत्यधिक खुशी हो रही है कि हमारा अद्भुत सफर, जो अगस्त 2014 में शुरू हुआ था, अब अपने समापन पर पहुँच गया है।
पिछले 11 वर्षों में, हमने अपने लक्ष्यों की ओर समर्पण के साथ काम किया है।
2016 में, हमने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड अलाइड साइंसेज{Indian Institute of Health and Allied Science( IIHAS) की नींव रखी।
सब से पहले वर्ष 2016 में हमने IIHAS में डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (DMLT) कोर्स की शुरुआत हुई।
वर्ष 2017 में, हमने नर्सिंग और मिडवाइफरी में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की सुरुआत की।
वर्ष 2018 में, फार्मेसी और क्लिनिकल मेडिसिन में डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत के साथ आगे की वृद्धि हुई।
जैसे-जैसे IIHAS की यूगांडा देश मे पहचान बनी, वर्ष 2023 हमारी नामांकन संख्या 1300 छात्रों तक बढ़ गई।
वर्ष 2024 में, हमारी मेहनत को पहचान तब मिली जब युगांडा की प्रथम महिला, श्रीमती जनेट मुसेवेनी, शिक्षा और खेल मंत्री द्वारा IIHAS को युगांडा का Best Tertiary Institute संस्थान के रूप में सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार वर्ष 2025 में युगांडा नर्सिंग और मिडवाइफरी काउंसिल और युगांडा काउंसिल ऑफ़ आलाइड हेल्थ साइंसेस द्वारा भी IIHAS को प्रदान द्वारा फिर गया।
11 वर्षों के अथक प्रयास, अटल समर्पण और दृढ़ता के बाद, हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि IIHAS अब Jeph International University(JIU) बन गया है।
यूगांडा सरकार द्वारा इसे आधिकारिक रूप से विश्वविद्यालय का लाइसेंस प्राप्त हुआ है।
हम इस 11 वर्ष की लम्बी यात्रा में हमें परम पिता परमेश्वर का मार्गदर्शन एवं दिव्य आशीर्वादों के लिए हृदय से आभारी हैं।