01/03/2025
*समस्त महाविद्यालयों एवं विधार्थियों को उक्त नोटिफिकेशन व्यापक प्रचार प्रसार हेतु प्रेषित किया जा रहा है*
राज्य सरकार से प्राप्त अनुमोदन एवं संयुक्त बैठक में प्राप्त निर्देशों के अनुसार सत्र 2025-26 में *बीएससी नर्सिंग*, *पैरामेडिकल कोर्सेज (BSc MLT एवं BRT) एवं फिजियोथैरेपी संकाय (BPT)* में प्रवेश लेने वाले इच्छुक विधार्थियों का प्रवेश NEET परीक्षा 2025 की परीक्षा के प्राप्तांक के आधार पर ही होगा।
अर्थात
RUHS विश्वविद्यालय द्वारा संचालित उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी NEET परीक्षा के फॉर्म भरे जाने की अंतिम दिनांक 7 मार्च 2025 तक अथवा उससे पूर्व NEET परीक्षा का फॉर्म आवश्यक रूप से भरें एवं NEET परीक्षा में आवश्यक रूप से सम्मिलित होवें।
NEET परीक्षा 2025 में प्रविष्ट नहीं होने वाले विधार्थी RUHS विश्वविद्यालय द्वारा संचालित उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने हेतु योग्य नहीं माने जाएंगे।
*DR. ALOK SHARMA*
DEPUTY REGISTRAR
ENTRANCE EXAM
RUHS