01/10/2025
दशहरे का यह पावन त्योहार आपके जीवन में खुशियों की नई किरण लेकर आए। रावण दहन केवल एक पुतले का नहीं, बल्कि हमारे अंदर की हर नकारात्मकता का प्रतीक है। आइए, इस शुभ दिन पर हम संकल्प लें कि हम अपने मन से सभी प्रकार के द्वेष और अहंकार को दूर करेंगे और सद्भाव व प्रेम के साथ जीवन जिएंगे। यह पर्व आपके लिए नई ऊर्जा और सफलता के द्वार खोले। आप सभी को दशहरा की बहुत-बहुत बधाई!