07/10/2025
* #एग्री_ब्लड_फाउंडेशन टीम के रक्तदाता युवाओं ने रक्तदान के प्रति दिखाई जागरूकता*
विगत दिनों में #बीमारी के चलते मरीजों के लिए #रक्तदान की कमी आ रही थी जिससे #रक्त के अभाव के चलते मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा था और मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था , जिनका टीम वॉट्सएप ग्रुप से टीम के #रक्तदान करने वाले युवाओं को पता चलने पर युवाओं ने कई मरीजों के लिए रक्तदान कर #मरीजों की जान बचाई, मानवता का परिचय देते हुए बताया कि रक्तदान करने से होने वाले फायदे को बताया कि रक्तदान करने से रक्तदाता की ब्लड प्रेशर, #केसर जैसी बीमारियां होने की संभावना कम होती है । जिसमें 1. कमलेश घुनावत कसेड ने सोनाक्षी जाटव निवासी अतेवा, 2. रवि घुनावत कसेड ने मनीषा गुर्जर के लिए, 3. वीरसिंह जाटव ने कुंअरलाल मीना सरमथुरा के लिए , 4.नरोत्तम जाटव निवासी बुगड़ार के लिए हंसराम मीना कसेड़,5. मरीज रेशमा जाटव औढ़ के लिए शीशराम मीना ने, 6. मरीज प्रिया मीना मूडरी के लिए वीरेन्द्र मीना 7. ल्हौरी निवासी कसेड को दो यूनिट सुमन ब्लड बैंक हिंडौन सिटी से , 8. मरीज सुनीता मीना के लिए कमरसिंह मीना (RAC) के कहने पर सुमन ब्लड बैंक हिंडौन से दिलवाया 9. मरीज हेमराज के लिए मुकेश मीणा बूकना , 10. मरीज़ सोनिया मीना के लिए भारत सिंह मीना ग्वारीडॉडॉ ने, 11. मरीज रामफूल मीना टुड़ान के लिए रवि मीना , खुशीराम मीना अमरापुर ने रक्तदान किया जिसमें मौके पर गोवर्धन मीना , खुशीराम मीना , रामकेश गुर्जर, प्रेमसिंह मीना , सतीश मीना ग्वारिडाडा, जितेंद्र मीना, जीतू मीना , रामवीर पाकड़, राजवीर मीना, शोभाराम मीना , ब्लड बैंक स्टाफ प्रदीप कुमार, विकाश शर्मा आदि मौजूद रहे