19/06/2025
#एग्री_ब्लड_फाऊंडेशन
Agri Blood Foundation
https://teamabf.org.in
कमलेश घुनावत
*ABF टीम के 17 सक्रिय रक्तवीरो ने 14 मरीजों को स्वैच्छिक रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय।*
एग्री ब्लड फाउंडेशन टीम के अध्यक्ष व संस्थापक Ramprem Meena ने बताया कि विगत कुछ दिनों से 14 मरीजों के लिए रक्त अभाव के चलते समय पर इलाज नहीं हो पा रह था। एग्री ब्लड फाउंडेशन टीम के व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए सूचना मिलने पर 1. रामस्वरूप योगी (टीवी मरीज) निवासी कैमोखरी के लिए एस.एम.एस. हॉस्पिटल जयपुर से रामप्रेम ने कैंप से दिलवाया, 2. राधेश्याम मीना निवासी ग्वारीडांडा (एक्सीडेंट केस जयपुर ट्रॉमा में) के लिए रामोतार मीना, मुंशी मीना ग्वारीडांडा व भंवर सिंह मांगेपुरा ने , 3 विष्णु प्रजापत निवासी टोडा के लिए पवन जाट निवासी रेटा जयपुर ने, 4. मौसम (डिलेवरी महिला) निवासी अरोरा पति व देवर धनुषराम को हेपेटाइटिस ब्लड संक्रमण के कारण भारत हॉस्पिटल से रामप्रेम ने इशू करवाया।
, 5 शिवानी मीना (डिलेवरी) के लिए धर्मराज मीना व शिवसिंह धांधूरेत ने,
6 पिस्ता मीना (डिलेवरी) के लिए बांकेलाल मीना जगडपुरा, करौली
7 रिया (डिलेवरी) के लिए बी पॉजिटिव रक्त वीरांगना शिल्पा गर्ग ने
8 प्रियदर्शिनी मीना (डिलेवरी) निवासी कसेड के लिए पवन मीना ने
9 संतोष मीना कसेड के लिए कमरसिंह निवासी धौरेटा ने
10 बी पॉजिटिव अंजू (डिलेवरी केस) निवासी जागड़पुरा के लिए सुमन ब्लड बैंक हिंडौन ब्लड बैंक से कमलेश ने
11 गुड्डी देवी (डिलेवरी) के लिए हिंडौन ब्लड बैंक से रामप्रेम ने
12 रामरूप मीना (एक्सीडेंट केस ट्रॉमा ) निवासी कैमोखरी के लिए गौरव सिकरवाल निवासी गंगापुर सिंह, प्रेमसिंह कैमोखरी, सचिन सालोदिया, हरिओम सैनी दौसा व बंटी रावत श्यामपुर मध्यप्रदेश ने
13 अनुज महर (जे.के.लोन हॉस्पिटल जयपुर) निवासी लालसोट दौसा के लिए हेतराम
14 प्रेरणा के लिए बनेसिंह
सहित 17 सक्रिय रक्तवीरों ने 14 मरीजों के लिए निस्वार्थ भाव से स्वैच्छिक रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया।
रक्त मिलने कर परिजनों ने रक्तदाता ओर एग्री ब्लड फाउंडेशन टीम का आभार जताया। इस मौके पर कमलेश घुनावत कसेड (ABF TEAM CORDINATER, KARAULI) ,जीतेश मीणा धौलपुर , गोवर्धन मीना घुनावत कसेड, रामोतार ग्वारीडांडा, सतीश मीणा गवारीडॉडॉ ,सहित करौली सरकारी हॉस्पिटल स्टाफ , एस.एम.एस. स्टाफ, ट्रॉमा ब्लड बैंक जयपुर स्टाफ भी मौजूद रहे।