Indian Yoga Association - Rajasthan Chapter

Indian Yoga Association - Rajasthan Chapter Founded under the legendary Yogi Dr BKS Iyengar.

Indian Yoga Association (IYA)
Indian Yoga Association - A self-regulatory Body of all Yoga Organizations
Swami Ramdev ji is the Chairman of the Governing Council and Guruji Dr HR Nagendra is the President.

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 16 जून को जयपुर में इंडियन योगा एसोसिएशन राजस्थान चैप्टर एवं क्रीड़ा भारती...
06/09/2025

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 16 जून को जयपुर में इंडियन योगा एसोसिएशन राजस्थान चैप्टर एवं क्रीड़ा भारती राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान विधानसभा सभा परिसर में योग प्रोटोकॉल का पूर्व अभ्यास कराया गया इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी जी के साथ उर्जा मंत्री श्री हीरालाल जी एवं कई विधायक महोदयों तथा विधानसभा के लगभग तीन सो कर्मचारी गणों ने प्रतिभागिता की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्रीमान वासुदेव देवनानी जी ने इंडियन योगा एसोसिएशन राजस्थान चैप्टर के उपस्थित सभी पदाधिकारी का उपरणा धारण करवा कर सम्मानित किया।

प्रेस विज्ञप्ति (हिंदी अनुवाद)"100 दिन – 100 कार्यक्रम – 100 स्थान" पहल के अंतर्गत उदयपुर स्थित प्रताप गौरव केंद्र में 4...
06/09/2025

प्रेस विज्ञप्ति (हिंदी अनुवाद)

"100 दिन – 100 कार्यक्रम – 100 स्थान" पहल के अंतर्गत उदयपुर स्थित प्रताप गौरव केंद्र में 48वाँ योग प्रोटोकॉल अभ्यास सत्र सम्पन्न
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की तैयारियों के अंतर्गत देशव्यापी "100 दिन – 100 कार्यक्रम – 100 स्थान" शीर्षक से आरंभ की गई भव्य पहल के अंतर्गत 48वाँ योग प्रोटोकॉल अभ्यास सत्र पवित्र प्रताप गौरव केंद्र, उदयपुर (राजस्थान) में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह विशेष आयोजन अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर, 30 अप्रैल की प्रातःकालीन वेला में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम का विवरण साझा करते हुए भारतीय योग संघ (IYA) राजस्थान प्रांत अध्याय के सचिव डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि इस शिविर का सफल समन्वयन अध्याय के संयुक्त सचिव श्री हिमांशु पालीवाल द्वारा किया गया।

भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप यह शिविर मोरेजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, संस्कृतिविकास संस्थान, भारतीय योग संघ (राजस्थान अध्याय) तथा प्रताप गौरव केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य उदयपुर के नागरिकों में योगाभ्यास के प्रति जागरूकता फैलाना और योग साधना को प्रोत्साहित करना था।

सत्र का नेतृत्व प्रसिद्ध योगाचार्य श्री श्रीवर्धन जी ने किया, जिन्होंने कॉमन योगा प्रोटोकॉल का संपूर्ण अभ्यास करवाया। इससे पूर्व मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय योग केंद्र के शोधार्थी पुष्पदीप प्रजापत ने प्रतिभागियों को सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास कराया।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु अनेक विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही:

डॉ. रघुरामन भट्ट, अध्यक्ष, NCISM (मुख्य अतिथि)

ओलंपियन गोपाल सैनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती (विशिष्ट अतिथि)

डॉ. राजीव भट्ट, उपनिदेशक, आयुर्वेद विभाग

अनुराग सक्सेना, निदेशक, प्रताप गौरव केंद्र

डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान, सचिव, IYA राजस्थान अध्याय

मewar की परंपरा के अनुरूप विशिष्ट अतिथियों का स्वागत योग प्रशिक्षक मनोहर पालीवाल, विवेक भटनागर, आचल शर्मा, दिशा जमवाल तथा मीनू राव द्वारा मewar पाग, पीला अंगवस्त्र एवं योग साहित्य भेंट कर किया गया।

कार्यक्रम का कुशल संचालन हिमांशु पालीवाल (संयुक्त सचिव, IYA राजस्थान अध्याय) ने किया तथा अंत में औपचारिक आभार प्रदर्शन अनुराग सक्सेना, निदेशक प्रताप गौरव केंद्र द्वारा प्रस्तुत किया गया।

डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान
सचिव, भारतीय योग संघ
राजस्थान अध्याय

इंडियन योग एसोसिएशन - राजस्थान राज्य कार्यकारिणी की बैठक योगपीस संस्थान (राज्य कार्यालय जयपुर) में गवर्निंग कॉन्सिल सदस्...
05/04/2025

इंडियन योग एसोसिएशन - राजस्थान राज्य कार्यकारिणी की बैठक योगपीस संस्थान (राज्य कार्यालय जयपुर) में गवर्निंग कॉन्सिल सदस्य तथा मोरार जी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ ईश्वर बसवरेड्डी के मुख्य आतिथ्य तथा राज्य समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगाचार्य ढाकाराम, उपाध्यक्ष श्री मेघसिंह चौहान, सचिव डॉ दीपेंद्र सिंह चौहान, संयुक्त सचिव श्री हिमांशु पालीवाल, कोषाध्यक्ष सुश्री दीक्षा जामवाल, समन्वयक रिसर्च डॉ पूर्णेंदु, समन्वयक लीगल डॉ हेमराज चौधरी, समन्वयक आयोजन सुश्री शिवानी शर्मा, समन्वयक प्रचार योगी मनीष, समन्वयक सोशल मीडिया डॉ आलोक दीक्षित सहित योग आचार्या हेमलता शर्मा, श्री सतपाल सहित आमंत्रित योग विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

योग दिवस 2025 तथा संगठनात्मक विषयों को लेकर आवश्यक विचार विमर्श हुआ।

Indian Yoga Association
Subodh Tiwari
IYA Haryana State Chapter
Iya Prcb Indian Yoga Association Madhya Pradesh Indian Yoga Association - Maharashtra Chapter Indian Yoga Association - Kerala Chapter Indian Yoga Association - Gujarat Chapter

05/04/2025

इंडियन योग एसोसिएशन – राजस्थान राज्य कार्यकारिणी की बैठक योगपीस संस्थान (राज्य कार्यालय), जयपुर में सफलतापूर्वक सम्पन्न ।
#योग_का_उत्सव #योग_संघ
Indian Yoga Association .iya .uttarakhand Subodh Tiwari Himanshu Paliwal Yoga Peace

30/01/2025
इंडियन योगा एसोसिएशन की राजस्थान जयपुर की टीम ने आज राजस्थान के राज्यपाल महोदय से शिष्टाचार भेंट की एवं उनके करकमलों से ...
19/06/2023

इंडियन योगा एसोसिएशन की राजस्थान जयपुर की टीम ने आज राजस्थान के राज्यपाल महोदय से शिष्टाचार भेंट की एवं उनके करकमलों से महर्षि अरविंद की 150 वी जयंती के अवसर पर सारा जीवन योग है पोस्टर का विमोचन किया।

आज दिल्ली स्थित अनुव्रत भवन में इंडियन योग एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य अध्यायों के राष्ट्रीय कॉन्क्लेव में राजस्थान चैप...
03/03/2023

आज दिल्ली स्थित अनुव्रत भवन में इंडियन योग एसोसिएशन द्वारा आयोजित राज्य अध्यायों के राष्ट्रीय कॉन्क्लेव में राजस्थान चैप्टर के सचिव डॉ स्वतंत्र कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव हिमांशु पालीवाल एवं कोषाध्यक्ष आकाश सिंघवी ने राजस्थान का प्रतिनिधित्व किया।

कॉन्क्लेव में इंटरएक्टिव सेशन के दौरान राजस्थान स्टेट चैप्टर समिति के बारे में बताते हुए स्थानिय स्तर पर आयोजित होने वाले आयोजनों एवं आ रही समस्याओं के बारे में भी चर्चा की।

Indian Yoga Association

21/06/2022
07/06/2022

टोरेन्टो पैलेस योग सत्र का चौथा दिन

Address

Jaipur
302001

Opening Hours

5pm - 6pm

Telephone

+919602609323

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Indian Yoga Association - Rajasthan Chapter posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Indian Yoga Association - Rajasthan Chapter:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram