06/09/2025
प्रेस विज्ञप्ति (हिंदी अनुवाद)
"100 दिन – 100 कार्यक्रम – 100 स्थान" पहल के अंतर्गत उदयपुर स्थित प्रताप गौरव केंद्र में 48वाँ योग प्रोटोकॉल अभ्यास सत्र सम्पन्न
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के उपलक्ष्य में विशेष आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 की तैयारियों के अंतर्गत देशव्यापी "100 दिन – 100 कार्यक्रम – 100 स्थान" शीर्षक से आरंभ की गई भव्य पहल के अंतर्गत 48वाँ योग प्रोटोकॉल अभ्यास सत्र पवित्र प्रताप गौरव केंद्र, उदयपुर (राजस्थान) में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह विशेष आयोजन अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर, 30 अप्रैल की प्रातःकालीन वेला में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का विवरण साझा करते हुए भारतीय योग संघ (IYA) राजस्थान प्रांत अध्याय के सचिव डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि इस शिविर का सफल समन्वयन अध्याय के संयुक्त सचिव श्री हिमांशु पालीवाल द्वारा किया गया।
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुरूप यह शिविर मोरेजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, संस्कृतिविकास संस्थान, भारतीय योग संघ (राजस्थान अध्याय) तथा प्रताप गौरव केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य उदयपुर के नागरिकों में योगाभ्यास के प्रति जागरूकता फैलाना और योग साधना को प्रोत्साहित करना था।
सत्र का नेतृत्व प्रसिद्ध योगाचार्य श्री श्रीवर्धन जी ने किया, जिन्होंने कॉमन योगा प्रोटोकॉल का संपूर्ण अभ्यास करवाया। इससे पूर्व मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय योग केंद्र के शोधार्थी पुष्पदीप प्रजापत ने प्रतिभागियों को सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास कराया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु अनेक विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति रही:
डॉ. रघुरामन भट्ट, अध्यक्ष, NCISM (मुख्य अतिथि)
ओलंपियन गोपाल सैनी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, क्रीड़ा भारती (विशिष्ट अतिथि)
डॉ. राजीव भट्ट, उपनिदेशक, आयुर्वेद विभाग
अनुराग सक्सेना, निदेशक, प्रताप गौरव केंद्र
डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान, सचिव, IYA राजस्थान अध्याय
मewar की परंपरा के अनुरूप विशिष्ट अतिथियों का स्वागत योग प्रशिक्षक मनोहर पालीवाल, विवेक भटनागर, आचल शर्मा, दिशा जमवाल तथा मीनू राव द्वारा मewar पाग, पीला अंगवस्त्र एवं योग साहित्य भेंट कर किया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन हिमांशु पालीवाल (संयुक्त सचिव, IYA राजस्थान अध्याय) ने किया तथा अंत में औपचारिक आभार प्रदर्शन अनुराग सक्सेना, निदेशक प्रताप गौरव केंद्र द्वारा प्रस्तुत किया गया।
डॉ. दीपेन्द्र सिंह चौहान
सचिव, भारतीय योग संघ
राजस्थान अध्याय