20/04/2025
खेतान हार्ट एंड सुपर स्पेसलिस्ट हॉस्पिटल, सीकर रोड, जयपुर द्वारा ग्राम पंचायत रुण्डल, ( आमेर खंड ), जयपुर की प्रेरणा से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रुण्डल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर 20 अप्रैल 2025 रविवार को लगाया गया हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर वरिष्ठ ह्र्दय रोग विशेषज्ञ डॉ दिविज खेतान ने ह्रदय रोग से ग्रसित मरीजो की निःशुल्क ईसीजी, खून की जांच कर उचित सलाह व उपचार दिया हॉस्पिटल के सहयोगी बजरंग दाधीच, स्टाफ मोहित कुमावत,मुस्कान, विकाश सैनी के सहयोग से 55 मरीजो को देख कर उचित सलाह व ईलाज दिया गया शिविर में ग्राम पंचायत रुण्डल की सरपंच श्रीमती मोहिनी देवी यादव, सरपंच प्रतिनिधी श्री पूरण यादव, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रुण्डल के श्री राजेश लाम्बा, श्री सुखदेव सोनी, रामलाल गुजर, महेश मौर्या एवं काफी संख्या में ग्रामवासी व गणमान्य जन उपसिथित रहे शिविर समापन पश्चात खेतान हॉस्पिटल के सभी सदस्यों का सम्मान किया गया