PRETTY MOM-Pre Natal classes

PRETTY MOM-Pre Natal classes Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from PRETTY MOM-Pre Natal classes, Pregnancy Care Center, Jaipur.

Pretty Mom Prenatal classes is one stop studio for all expecting ladies for:
PREGNANCY EXERCISES, YOGA, LAMAZE, COUSELING, GARBH-SANSKAR, BABYCARE, LACTATION
PRENATAL YOGA

07/06/2025
25/09/2024

#गर्भावस्था के दौरान मात्र मां के क्रियाकलापों का संस्कार गर्भस्थ शिशु पर नहीं पड़ता अपितु गर्भस्थ शिशु भी मां पर प्रभाव डालता है ! गर्भावस्था में मां में उठती नई रुचियां और अनोखे स्वप्न इस के प्रमाण हैं 😊

Even Modern medical research has proven it beyond doubt that the mother's brain develops new neuronal connections during pregnancy and after childbirth....the problem solving capacity of a mother is enhanced post pregnancy!

To put it in simple language "Pregnancy makes you more intelligent" 😊

And that is why we have a whole section dedicated to Intellectual well being in our book (World of Womb) which has maths puzzles,maze,scramble,unscramble ,riddles etc !👍

#गर्भसंस्कार

The cosmic consciousness is always talking to us....But the problem is ,either we don't listen or we don't understand !
22/09/2024

The cosmic consciousness is always talking to us....
But the problem is ,either we don't listen or we don't understand !

If every child could be communicated this even before birth...a lot of trauma and trouble can be avoided !😊
07/09/2024

If every child could be communicated this even before birth...a lot of trauma and trouble can be avoided !
😊

आज  #शिक्षक_दिवस है | इस जीवन,इस जीवन के पहले के जीवन और यदि हों तो आने वाले जीवन के प्रत्येक  #शिक्षक  को सादर प्रणाम !...
05/09/2024

आज #शिक्षक_दिवस है | इस जीवन,इस जीवन के पहले के जीवन और यदि हों तो आने वाले जीवन के प्रत्येक #शिक्षक को सादर प्रणाम !
सामान्यतः #गुरु और शिक्षक शब्द बोलचाल में और साधारण जनमानस में समानार्थी की भांति प्रयोग होते हैं ....

किंतु मेरा मानना है कि दोनो में एक मौलिक अंतर है | पहला तो ये कि नहीं प्रत्येक शिक्षक गुरु नहीं होता हां परंतु प्रत्येक गुरु शिक्षक होता है ....

शिक्षक हमें किसी न किसी क्रिया कलाप या किसी कौशल के विकास हेतु कोई न कोई विशेष शिक्षा देता है ...अक्षर ज्ञान से ही शुरू करें ... तो उदाहरणार्थ हमारे प्रारंभिक प्राइमरी स्कूल के शिक्षक और उसके बाद तो कॉलेज से लेकर स्नातकोत्तर (PG) से आगे तक के सभी शिक्षक .... या फिर कोई न कोई विशेष दक्षता सिखाने वाले शिक्षक जैसे कि स्विमिंग कोच या ड्राइविंग इंस्ट्रक्टर!
सभी किसी न किसी रूप में शिक्षक हैं ...सभी को प्रणाम और आजकल के युग में तो सोशल मिडिया, यूट्यूब आदि पर पढ़ाने वाले भी शिक्षक ही तो हैं .... उन्हें भी प्रणाम |

सभी शिक्षकों में एक बहुत छोटी श्रेणी उन लोगों की भी होती है जो अपने विशिष्ट ज्ञान और शिक्षार्थी के कल्याण की भावना से ओत प्रोत हो कर मात्र पुस्तकीय ज्ञान की सीमाओं का अतिक्रमण कर जाते हैं ....ये सभी अपने शिक्षार्थी के जीवन में कोई न कोई मौलिक परिवर्तन करने की इच्छा और शक्ति रखते हैं ....
और अत्यंत महत्वपूर्ण बात कि ये भले ही शिक्षक हो या न हो किंतु अपने शिष्य को जीवन की किसी साधारण सी घटना से कोई बहुत विशिष्ट सीख दे देते हैं और उसे अपने इसी जीवन ही नहीं अपितु सभी जीवन में "अंततोगत्वा क्या प्राप्त करना है?" की लगन और ललक बढ़ा देते हैं ...

इन्हे ही मैं गुरु की श्रेणी में मानता हूं | ये सभी कभी न कभी गुरुत्व को प्राप्त कर ही लेते हैं और इनका प्रभाव अपने छात्रों पर संपूर्ण जीवन के लिए रहता है ... या यूं कहूं की ये अपने शिष्य के जीवन की गति,दशा और नियति सदैव के लिए परिवर्तित कर देते हैं |
शिक्षक अच्छा है तो आपका ये जीवन अच्छा कटेगा और यदि गुरु अच्छे हैं तो आपके सभी जीवन ठीक से कट जायेंगे क्योंकी "जीवन का कौशल" यदि शिक्षक देते हैं तो "जीवन का प्रयोजन" गुरु बताते हैं ...

कहते हैं बच्चे की माँ ही बच्ची की पहली शिक्षक होती है ..सही बात है ! और यही #माँ यदि उसे अक्षर ज्ञान या लौकिक ज्ञान से बढ़ा कर आध्यात्मिक ज्ञान और #धर्म में उसकी रूचि जागृत कर सके तो यही माँ एक शिक्षक की जगह एक गुरु का रूप धर लेती है ...इसी प्रकार बच्चे का पिता भी उसका शिक्षक होता है क्योंकि शब्द से पहला परिचय पिता ही करवाता है ..पर यही #पिता यदि "शब्द" से आगे बढ़कर बच्चे को "शब्द-ब्रह्म" से परिचय करवा दे तो गुरु हो जाएगा !

#वेदांत में तो षड-प्रमाणों में उदहारण देते समय "आप्तपुरूष वचन" अर्थात "words of a realized master " को माँ की भांति ही बताया गया है जो बच्चे से उसके पिता का परिचय करवाती है

एक और मौलिक अंतर :

शिक्षक अपने शिष्य के अधिकतर प्रश्नों का उत्तर दे देते हैं या उसको उन उत्तरों को ढूंढने में सहायता करते हैं वहीं दूसरी ओर एक गुरु अपने शिष्य को सही प्रश्न तक पहुंचने में सहायता करते हैं ...
क्योंकी सही प्रश्न ही जीवन में सब कुछ है !उत्तर गौण है ...मिले तो ठीक | न मिले तो ठीक !
प्रश्न अधिक महत्वपूर्ण है !
मैने मेरे जीवन में जो कुछ पाया प्रश्नों से पाया ...सही प्रश्नों से !
कदाचित यही गुरुकृपा रही | कदाचित यही आज्ञाचक्र का खुलना भी है क्योंकि वही गुरु चक्र भी हैं |
और इसी कारण से स्थूल देह से मुक्त होकर भी गुरु किसी न किसी रूप में अपने शिष्य के मार्गदर्शन के लिए सदैव उपलब्ध रहते हैं और शिष्य को उसके चिदाकाश में स्थापित गुरुचक्र के माध्यम से प्रभावित करते रहते हैं ताकि वो अपने कल्याण मार्ग से न भटके |

ये चिदाकाश वाला माध्यम ही कभी अंतर्ज्ञान बनके, कभी स्व प्रेरणा बनके और कभी स्वप्न बनके शिष्य के मार्ग को सदैव आलोकित करता है ... उसे उचित प्रश्न पूछने को प्रेरित करता है...
लौकिक और व्यवहारिक सिद्धांतों से ऊपर उठकर पारलौकिक और गूढ़ बातों को लेकर उठती शंकाओं के प्रशमन करने को उठा शब्द ही "प्रश्न" है.... सत्य रूप से तो गुरु हमें प्रश्न तक पहुंचा देते हैं !
उत्तर फिर ईश्वर दें,प्रकृति दे,संत दे या उत्तर हमारे अंतर में स्व-स्फूर्त हो जाए

आप सबमें भी प्रश्न उठे ..वो प्रश्न जो आपको मुक्त कर दे सदैव के लिए |
वो प्रश्न जो आपकी मुमुक्षा की अग्नि से दहक कर तप चुका हो या आपने अंतर के अश्रुओं में भीग कर किसी कागज की तरह गल चुका हो !
मगर फिर भी वहीं का वहीं बना हुआ हो ....वो प्रश्न किसी असंतुष्ट बच्चे की तरह आपको मूक सादगी से देख रहा हो !
अगर आपके पास वो प्रश्न है तो आपके गुरु के चरणों में सादर वंदन

हर माँ शिक्षक से बढ़कर गुरु बन जाए ....
हर पिता भी अपने बच्चे की जीवनधारा को उच्चतर गति और कैवल्य मुक्ति की मति दे...
आपको शिक्षक मिलें ! वो शिक्षक भी अपनी सीमाओं का अतिक्रमण कर एक दिन "गुरु" बन जाएं...
आपको गुरु मिलें जो आपके मन में उचित प्रश्नों को बो दें ....

इन्ही सब भावनाओं और विचारों के साथ आप सभी को "शिक्षक दिवस" की शुभकामनाएं !

-डॉ.तुषार दशोरा -०५/०९/२०२४।

Address

Jaipur

Opening Hours

Monday 5:30pm - 7pm
Tuesday 11:30am - 7pm
Wednesday 5:30pm - 7pm
Thursday 11am - 2pm
5:30pm - 7pm
Friday 5:30pm - 7pm
Saturday 10am - 7pm

Telephone

9828577846

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when PRETTY MOM-Pre Natal classes posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to PRETTY MOM-Pre Natal classes:

Share