01/01/2026
पांडुलिपि विजिट रिपोर्ट
संस्थान: विश्वगुरुदीप आश्रम शोध संस्थान, श्याम नगर, जयपुर
पद: क्लस्टर सेंटर, ज्ञानभारतम् मिशन
संबद्धता: संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार
सर्वेक्षण तिथियाँ: 30 एवं 31 दिसम्बर, 2025
सर्वेक्षण क्षेत्र: फतेहपुर, बीकानेर, नाल एवं रतनगढ़ (राजस्थान)
विश्वगुरुदीप आश्रम शोध संस्थान, श्याम नगर, जयपुर (क्लस्टर सेंटर, ज्ञानभारतम् मिशन, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के समन्वयक महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानेश्वरपुरी जी के कुशल निर्देशन में, संस्थान की सर्वेक्षण अधिकारी श्रीमती सीमा अग्रवाल द्वारा गठित पांडुलिपि विशेषज्ञों का एक दल ने दिनांक 30 और 31 दिसम्बर 2025 को ऐतिहासिक महत्व के विभिन्न पुस्तकालयों और ज्ञान केंद्रों का विजिट किया। इस दौरे का उद्देश्य लुप्तप्राय पांडुलिपियों की स्थिति का जायजा लेना और उनके संरक्षण की संभावनाओं को तलाशना था।
दिनांक 30 और 31 दिसम्बर 2025 को किए गए इस सघन दौरे में फतेहपुर, बीकानेर शहर, नाल और रतनगढ़ में ज्ञान का एक अमूल्य भंडार पाया, जो संरक्षण के अभाव में जीर्ण-शीर्ण होने के कगार पर है।