Yoga Ravi

Yoga Ravi Ashtanga Yoga. Iyenger Yoga. Weight Loss Yoga. Power Yoga. Hatha Yoga.Vinyasa Yoga.Flow yoga Pranayama & Meditation. Yogic Kriyas & Therapy.

05/07/2025
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 के उपलक्ष्य में FTS जयपुर महिला समिति द्वारा प्रेम निकेतन आश्रम के शुभ शांति निवास सी...
05/07/2025

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 के उपलक्ष्य में FTS जयपुर महिला समिति द्वारा प्रेम निकेतन आश्रम के शुभ शांति निवास सीनियर सिटीज़न होम में वरिष्ठ जनों के सान्निध्य में योग दिवस का सुन्दर आयोजन किया । योगाचार्य श्री रवि कुमार द्वारा पूरे सेशन को विशेष रूप से वरिष्ठ जनों के लिए design
किया गया ,जिसमें उन्हें योग की सूक्ष्म क्रियाएं एवं कुर्सी पर आसानी से बैठकर किए जाने वाले आसनों को बहुत ही अच्छी तरीक़े से समझाया । बढ़ती उम्र के साथ शरीर में होने वाले परिवर्तनों को हम योग के माध्यम से किस प्रकार का निदान कर सकते हैं उसका भी सभी ने लाभ लिया । जयपुर में योग संस्थान
आश्रम व्यवस्थापक श्री शेखर गर्ग ,सचिव श्रीमती मीना गर्ग एवं संयोजक आशा टाक जीने समिति के सभी सदस्यों को वरिष्ठ जनों के लिए योग दिवस आयोजित करने के विचार को बहुत सराहा और धन्यवाद ज्ञापित किया
महिला समिति के सभी सदस्यों ने वरिष्ठ जनों को अपने हाथ से नाश्ता करवाया और और स्वयं ने भी स्वादिष्ट नाश्ते का आनंद लिया आनंद लिया।

24/03/2025

नित जीवन के संघर्षों से
जब टूट चुका हो अंतर्मन,
तब सुख के मिले समंदर का
रह जाता कोई अर्थ नहीं।

जब फसल सूखकर जल के बिन
तिनका-तिनका बन गिर जाये,
फिर होने वाली वर्षा का
रह जाता कोई अर्थ नहीं।

संबंध कोई भी हों लेकिन
यदि दुःख में साथ न दें अपना
फिर सुख में उन संबंधों का
रह जाता कोई अर्थ नहीं।

छोटी-छोटी ख़ुशियों के क्षण
निकले जाते हैं रोज़ जहाँ,
फिर सुख की नित्य प्रतीक्षा का
रह जाता कोई अर्थ नहीं।

मन कटुवाणी से आहत हो
भीतर तक छलनी हो जाये,
फिर बाद कहे प्रिय वचनों का
रह जाता कोई अर्थ नहीं।

सुख-साधन चाहे जितने हों
पर काया रोगों का घर हो,
फिर उन अगनित सुविधाओं का
रह जाता कोई अर्थ नहीं।

© रामधारी सिंह दिनकर ❤️

🌼

18/03/2025

"Whatever happens, stay alive.

Don't die before you die.

Don't lose yourself, don't lose hope, don't lose direction. Stay alive with every part of yourself, every cell in your body, every fiber of your skin.

Stay alive, learn, study, think, read, make, invent, be creative, speak, write, dream, design.

Stay alive inside, stay alive outside, fill yourself with the colors of the world, fill yourself with peace, fill yourself with hope.

Stay alive happily.

There is only one thing in life you should never waste,

and that is life itself..."

13/03/2025

Holi is a reminder that life is good, and joy comes in different colors. May your life be filled with the brightest colors of delight 🥳🥳🧘‍♂️🧘‍♀️🧎‍♂️💐🌹😊🙏
Yogacharya Ravikumar

23/01/2025

... Repeat it daily... I will stay focused on my goals even when things get tough I won't give up I know that being consistent leads to success I believe I will achieve my goals things will improve no problem will stop me everything I deserve is coming to me
No sorrow is greater than man's courage; only he loses who does not fight. .. इसे रोज़ दोहराएं... मैं अपने लक्ष्यों पर केंद्रित रहूंगा, भले ही हालात मुश्किल हों, मैं हार नहीं मानूंगा, मुझे पता है कि लगातार प्रयास करने से सफलता मिलती है, मुझे विश्वास है कि मैं अपने लक्ष्य हासिल कर लूंगा, हालात सुधरेंगे, कोई भी समस्या मुझे रोक नहीं पाएगी, मैं जो चाहता हूं, वह सब मुझे मिल रहा है
कोई भी दुख इंसान के साहस से बड़ा नहीं है, हारता वही है जो लड़ता नहीं है।

13/01/2025

May the bonfire of Lohri bring warmth to your life and illuminate it with joy and prosperity!

01/01/2025

Wishing you strength for challenges, wisdom for decisions, and peace in your heart. Happy new year to all of you and stay blessed ever and fulfill your dreams with hormony and peace. 🙏😊🧎‍♂️🧘‍♂️🧘‍♂️🧘‍♀️🧘‍♀️🧘‍♀️🧘‍♂️💐🌹 - Yogacharya Ravi kumar

31/10/2024

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
यह मंगल पर्व आपके जीवन में अपार सुख-समृद्धि, उन्नति एवं खुशहाली लाए। योगाचार्य रवि कुमार🙏🙏🌹😊

25/10/2024

अगर आप अपना समय तितलियों का पीछा करने में बिताते हैं, तो वे उड़ जाएँगी लेकिन अगर आप अपना समय एक सुंदर बगीचा बनाने में बिताते हैं, तो तितलियाँ आपके पास आएंगी। जब आप खुद को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, तो आप जो भी चाहते हैं वह आपके पास आएगा। हम जो हैं उसके आधार पर आकर्षित होते हैं, न कि हम जो चाहते हैं उसके आधार पर। पीछा मत करो, आकर्षित करो।
गौर गोपाल दास जी

18/09/2024

🙏 जिस दिन से मैं आपको जानता हूँ,
उस दिन से आज तक मन से,वचन से,काय से जितनी भी गल्तियाँ हुई हो,
उन गल्तियों के लिये सहृदय से क्षमाप्रार्थी हूँ और क्षमा मांगता हूँ।
🙏॥ उत्तमक्षमा ॥🙏

Address

Jaipur

Opening Hours

Monday 5am - 9pm
Tuesday 5am - 9pm
Wednesday 5am - 9pm
Thursday 5am - 9pm
Friday 5am - 9pm

Telephone

+919929396058

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yoga Ravi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Yoga Ravi:

Share