
21/06/2025
ग्रामीणों को सस्ते दर पर मिले सीटी स्कैन सुविधा =डॉ देशराज गढ़वाल
(सर गंगाराम डायग्नोस्टिक सेंटर को दिल्ली में मिला राजस्थान के सबसे बेस्ट डायग्नोस्टिक सेंटर का अवार्ड)
राजस्थान में सीकर रोड ,जयपुर में संचालित सीटी स्कैन, सोनोग्राफी , ब्लड जांच के लिए प्रसिद्द सर गंगाराम डायग्नोस्टिक सेंटर को दिल्ली में प्रतिष्ठित टाइम मीडिया द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ऑल राउंडर क्रिकेटर जॉन्टी रॉड्स के हाथों राजस्थान के सबसे बेस्ट डायग्नोस्टिक सेंटर का अवॉर्ड मिला
यह अवॉर्ड डायरेक्ट सुप्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट डॉ देशराज गढ़वाल ने लिया
चौमू विद्यानसभा निवासी डॉ देशराज गढ़वाल पिछले 10 सालों से ग्रामीण क्षेत्रों में सीटी स्कैन ,सोनोग्राफी , एम आर आई जैसी सुविधा बहुत ही कम रुपए में शाहपुरा ,श्रीमाधोपुर और जयपुर में दे रहे हैं।
जयपुर में कालवाड़ रोड पर गढ़वाल सोनोग्राफी और सीकर रोड पर सर गंगाराम डायग्नोस्टिक सेंटर संचालित करते हैं
डॉ देशराज रंजीतपुर चौमू के साधारण परिवार से निकलकर sms मेडिकल कॉलेज में दाखिला लिया, पिताजी श्री गंगाराम जी गढ़वाल अध्यापक होने के कारण बचपन से अनुशासन और मेहनत के पथ पर चलना सिखाया। परिवार में लोग नांगल गोविंद पंचायत से अनेकों बार सरपंच का चुनाव जीत चुके हैं,
उसके बाद रेडियोलॉजिस्ट का कोर्स करने मुंबई की मेडिकल कॉलेज से करकर दिल्ली एम्स में सेवाएं दीं
उसके पश्चात घर पर बड़े भैया डॉ हंसराज गढ़वाल के अकस्मात सड़क दुर्घटना में गुजर जाने के बाद मम्मी की तबीयत नाजुक रहने के कारण जयपुर में प्रैक्टिस की ठानी। उसके बाद अपने बड़े भैया पर एक डॉ हंसराज गढ़वाल सेवा समिति के बैनर तले अनेकों समाज सेवा ,क्रिकेट प्रतियोगिता ,रक्तदान शिविर का आयोजन कर चुके हैं
हमेशा 24 घंटे मरीज की सेवा में लगे रहते हैं, रात को भी कोई सोनोग्राफी के लिए फोन कर दे तो उसे माना नहीं करते ।
डॉ देशराज की पत्नी सरकारी अस्पताल चौमू में सेवारत है,इन्होंने आज तक किसी भी मरीज से फीस नहीं ली। सदैव सेवा के लिए तत्पर रहना इनके अध्यापक पिताजी ने सिखाया। डॉ अंजू की बहन सुलोचना गजराज ips दिल्ली होम मिनिस्ट्री में DIG कैडर पर तैनात हे और इनके पति निखिल गजराज IAS हेल्थ मिनिस्टर जेपी नड्डा जी के जॉइंट सेक्रेटरी पद पर तैनात हे,एक बहन कविता प्रिंसिपल पर कार्यरत हे और इनके पति डॉ अरविंद सुजानगढ़ में अस्पताल संचालन करते हैं
डॉ देशराज की बहन के पति डॉ जय सिंह जाट शिशु लोग विशेषज्ञ लाडनूं में सेवा देते हैं
जीवन का एक ही मंत्र मानने वाला परिवार शिक्षा से ही आप आगे बढ़ सकते हैं,
हमेश सेवा के अलावा अपने गांव और विधानसभा में अनेकों बार मेडिकल कैंप लगवाकर सेवाएं देते हैं
डॉ देशराज अपने विधानसभा के लोगों को लगभग फ्री सेवा देते हैं
इनके चौमू बाईपास स्थित कार्यालय और निवास स्थान गढ़वाल हाउस विद्याधर नगर कोई भी आमजन मिलने जाए तो बहुत आत्मीयता और लगन से मिलते हैं
आज चौमू विधान सभा में टाइम मीडिया द्वारा बेस्ट डायग्नोस्टिक सेंटर का अवॉर्ड मिलने पर क्षेत्रवासियों ने बधाई दी और लोगों के चेहरों पर खुशी महसूस हुई
चौमू विधानसभा वासी डॉ देशराज जैसे साधारण परिवार के डॉक्टर को पदम भूषण जैसे अवॉर्ड मिले उसके लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखने की बात कही है ।
दिल्ली में रेडिसन होटल में आयोजित इंटरनेशनल हेल्थकेयर अवॉर्ड सेरेमनी में देश विदेश से आए प्रतिष्ठित डॉक्टर्स का सम्मान समारोह हुआ। डॉ देशराज को अनेकों अवॉर्ड पहले भी मिल चुके हैं
डॉ गढ़वाल समय निकाल कर पुस्तक भी लिखते हैं इन्होंने 2017 में किसानों पर उनकी समस्या और समाधान पर किताब लिखी।
कांग्रेस पार्टी में विधासनभा चुनाव का मैनिफेस्टो बनाने में भी 2018 में मदद करी थी
इसके अलावा कांग्रेस प्रेजेंट सिनेरियो एंड वाई प्रियंका गांधी फेस ऑफ कांग्रेस जैसी किताबें लिखी
युवाओं से डा गढ़वाल का संदेश है की जीवन में बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता , जो लोग शॉर्टकट से जुआ, ऑनलाइन गेम, ड्रीम 11 से जल्दी जल्दी पैसे कमाने की जगह मेहनत और लगन से ही सफलता मिल सकती है