Aarogyam

Aarogyam It is based on the concept of life energy which flows through "meridians" in the body.

17/03/2024

Hanumangarh camp

17/03/2024

Hanumangarh Camp

Hanumangarh health camp   healt
15/03/2024

Hanumangarh health camp healt

Hanumangarh health camp
15/03/2024

Hanumangarh health camp

15/03/2024

Hanumangarh camp Dr Om Prakash Sharma Dr Poonam sharma

15/03/2024

Health camp health

18/03/2023

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है मखाना, इसके ये चमत्कारी फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

आपने अक्सर मखाने का सेवन खीर, लड्डू में या नमकीन के तौर पर किया होगा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मखाना खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही फायदेमंद भी। जी हाँ, मखाना हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें आयरन, प्रोटीन, पोटैशियम और मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व होते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होते हैं। वजन कम करने के लिए मखाने का सेवन स्नैक के तौर पर किया जा सकता है। वहीं, इसके नियमित सेवन से हाई बीपी और शुगर जैसी समस्याओं में भी लाभ होता है।

वेट लॉस में फायदेमंद

वेट लॉस के लिए मखाना एक बहुत ही अच्छा हेल्दी स्नैक है। एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित शोध के मुताबिक, मखाने में मौजूद एथेनॉल अर्क शरीर में फैट सेल्स को नियंत्रित करने में मददगार साबित हो सकता है। इसके साथ ही यह फैट सेल्स के वजन को भी कम कर सकता है। इस तरह वजन काम करने के लिए मखाना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है।

हाई बीपी की समस्या में लाभदायक

ब्लड प्रेशर की समस्या में भी मखाने का सेवन बहुत लाभदायक होता है। मखाने के नियमित सेवन से हाई बीपी की समस्या से काफी हद तक राहत पाई जा सकती है। मखाने में प्रचुर मात्रा में पोटैशियम पाया जाता है जिससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है और बीपी की समस्या को नियंत्रित करने में मिलती है।

शुगर कंट्रोल करता है

डायबिटीज के मरीजों के लिए मखाने का सेवन बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। एक शोध के मुताबिक मखाने में पाए जाने वाले रेसिस्टेंट स्टार्च में हाइपोग्लाइसेमिक यानि ब्लड शुगर को कम करने वाला प्रभाव पाया जाता है, जिससे डायबिटीज को नियंत्रित किया जा सकता है। मखाने का सेवन इंसुलिन को भी नियंत्रित करने में मदद मिलती है। इसलिए शुगर के मरीजों के लिए मखाने का सेवन बहुत फायदेमंद होता है।

प्रेगनेंसी में फायदेमंद

प्रेगनेंसी में मखाने का सेवन बहुत फायदेमंद हो सकता है। एक शोध में पाया गया कि मखाने के सेवन से प्रेगनेंसी के दौरान और प्रसव के बाद होने वाली कमजोरियों को दूर करने में मदद मिलती है। मखाने में आयरन, प्रोटीन, मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो प्रेगनेंसी के दौरान महिला को स्वस्थ रखने में मदद कर सकते हैं। यही वजह है कि प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को मखाने से बनी चीज़ों का सेवन करने की सलाह दी जाती है।

मसूड़ों की सूजन कम करे

मखाने का सेवन हमारी ओरल हेल्थ के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। मखाने में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-माइक्रोबियल गुण पाए जाते हैं जो मसूड़े में सूजन और बैक्टीरियल प्रभाव को रोकने में मददगार साबित हो सकते हैं।










18/03/2023

कीवी खाने से जड़ से ख़त्म होंगे ये रोग, जान लीजिए नहीं तो पछताएंगे

ठंड में फल खाते वक्त सोचना पड़ता है. कौन से फल खाएं जिससे स्वास्थ्य ठीक रहे. आज हम आपको कीवी के फायदे बता रहे हैं. ये एक ऐसा फल है जो पूरे साल उपलब्ध रहता है. आप किसी भी सीजन में कीवी खा सकते हैं. कीवी खाने से आपका इम्यून सिस्टम मजबूत होता है जिससे आप रोगों से लड़ने की क्षमता विकसित कर लेते हैं. कोरोना से बचने के लिए भी आपकी इम्यूनिटी मजबूत होनी चाहिए. ऐसे में कीवी को आप अपनी डाइट में जरूर शामिल करें. कीवी खाने में भी काफी स्वादिष्ट होती है. जानते हैं कीवी के फायदे.

कीवी में भरपूर पोटेशियम पाया जाता है. कीवी में कैलीरी बहुत कम होती है इसलिए फिटनेस का ध्यान रखने वाले कीवी खाना खूब पसंद करते हैं. कीवी में केले से ज्यादा पोटेशियम और कैलोरी आधी मात्रा में होती हैं. कीवी में भरपूर मात्रा में विटामिन सी होता है. इसमें संतरे से दोगुनी मात्रा में विटामिन सी पाया जाता है. कीवी में फाइबर होता है जिससे पाचनशक्ति बढ़ती है. आपको अपनी डाइट में कीवी फल जरूर शामिल करना चाहिए

कीवी विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट का एक उत्तम स्रोत है जो शरीर में ऑक्सीडेटिव तनाव को कम कर आपकी त्वचा को स्वस्थ और जवान बनाये रखता है. दरअसल शरीर में होने वाली जैव-रासायनिक क्रियाओं के कारण ऑक्सीडेटिव तनाव पैदा होता है जो हमारी त्वचा की उम्र को बढ़ाता है.

कोलेजन हमारी त्वचा को स्वस्थ, मुलायम बनाने और झुर्रियों को कम करने में मदद करता है. कीवी फल के सेवन से शरीर में कोलेजन का निर्माण प्रेरित होता है जिससे हमारी त्वचा कोमल बनी रहती है.

कीवी में एक्सफोलिएटिंग गुण भी पाया जाता है जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर आपकी त्वचा को मुलायम बनाने में मदद करते है. साथ ही यह फल ग्लोइंग स्किन के लिए भी फायदेमंद है. रोजाना इसका सेवन आपकी त्वचा को निखारने में मदद करता है.









#कीवीखानेकेफायदे
#कीवी

18/03/2023

फूल गोभी खाने से होने वाले फायदे जानकर आप भी रह जायेंगे हैरान!

ज्यादातर लोगों को फूल गोभी पसंद होती हैं। दुनिया भर में अपने स्वाद के लिए मशहूर फूल गोभी का उपयोग सब्जी बनाने से लेकर पराठे और पकौड़े बनाने तक में होता है। इसमें फाइबर विटामिन एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

डेस्क। ज्यादातर लोगों को फूल गोभी पसंद होती हैं। दुनिया भर में अपने स्वाद के लिए मशहूर फूल गोभी का उपयोग सब्जी बनाने से लेकर, पराठे और पकौड़े बनाने तक में होता है। इसमें फाइबर, विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाया जाता है।

फूलगोभी मैंगनीज, तांबा, लोहा, कैल्शियम और पोटेशियम जैसे खनिजों का एक अच्छा स्रोत है। आइए, जानते हैं सेहत के लिए कितनी फायदेमंद है फूलगोभी…

वजन कम करने में

फूलगोभी में स्वस्थ घटक होते हैं जैसे कि इंडोल्स जिसमें एंटी-ओबेसिटी वाले प्रभाव होते हैं. फूलगोभी की खपत शरीर में विभिन्न सूजन और चयापचय संबंधी विकारों को रोकने में फायदेमंद है. यह वसा जलने वाले उष्म जनन उत्तेजना में भी मदद करती है और मोटापा को रोकती है.

कोलाइटिस के लिए

फूलगोभी के अर्क का अल्सरेटिव कोलाइटिस के लक्षणों पर सूजन को कम करने वाला प्रभाव पड़ता है. इसमें मौजूद फेनीलिथील आइसोथियोसाइनेट सुरक्षात्मक प्रभाव के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है.

हृदय के लिए

इसमें मौजूद ग्लूकोराफेनिन की उपस्थिति के कारण स्वस्थ रक्त परिसंचरण सुनिश्चित करती है. ये रक्त वाहिकाओं को बनाए रखने में मदद करती है. ग्लूकोराफेनिन, आइसोथियोसाइनेट में बदल जाता है जो कि सूजन को कम करने वाली गतिविधियों को सक्रिय करने और रक्त वाहिकाओं में लिपिड के संचय को रोकने में मदद करता है. यह रक्त के अबाधित प्रवाह में सहायता करके एथारोस्क्लेरोसिस जैसी स्थितियों के जोखिम को कम करता है और हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है.

पाचन के लिए

यह आहार फाइबर का एक स्रोत है जो पाचन में सहायक और शरीर से विषाक्त पदार्थों के उन्मूलन को बढ़ावा देता है. फूलगोभी में ग्लूकोसिनॉल, ग्लूकोराफेनिन और सल्फोराफेन की उपस्थिति पेट की दीवारों को बचाती है और हेलिओबैक्टर पाइलोरी बैक्टीरिया के विकास का विरोध करने में मदद करती है. इस रक्षा तंत्र के अलावा, फूलगोभी में मौजूद आहार आइसोथियोसाइनेट पेट के अल्सर और पेट के कैंसर जैसे विभिन्न पेट विकारों के जोखिम को रोकते हैं.

मस्तिष्क स्वास्थ्य के लिए

इसमें कोलीन और फास्फोरस होते हैं जो कोशिका झिल्ली की रिपेयर में प्रभावी हैं. तंत्रिका संकेतों को प्रेषित करने के लिए मस्तिष्क और तंत्रिका तंत्र के कुशल कामकाज के लिए आवश्यक है. इसके अलावा, फूलगोभी में पोटेशियम और विटामिन बी -6 की उपस्थिति मस्तिष्क स्वास्थ्य को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और न्यूरोट्रांसमीटर सहित कई आवश्यक नर्वस तंत्रिका में उचित संचार को बढ़ावा देने के लिए डोपामाइन और नोरेपेनेफ़्रिन भी शामिल है.

कैंसर उपचार के लिए

फूलगोभी में ग्लूकोसाइनोलेट्स शामिल हैं, जो स्वस्थ यौगिक जैसे सुल्फोराफेन और इसोथियोसाइनेट्स प्रदान करते हैं, जिन्हें इन्डोल -3 कार्बनोल कहा जाता है. इनमें कैमोप्रिस्टिव और एंटी-एस्ट्रोजन प्रभाव होते हैं जो कैंसर कोशिकाओं के विकास में बाधा डालते हैं. फूलगोभी की खपत फेफड़े के कैंसर, मूत्राशय के कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, डिम्बग्रंथि के कैंसर और ग्रीवा कैंसर जैसे विभिन्न प्रकार के कैंसर के जोखिम को कम करने में सहायता करती है

हड्डियों के विकास लिए

फूलगोभी में विटामिन सी होता है, जो कोलेजन के उत्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जो सूजन से होने वाली क्षति से जोड़ों और हड्डियों की सुरक्षा करता है. इसके अलावा, इसमें विटामिन K होता है, जो पुरुषों और महिलाओं दोनों में हड्डियों की हानि को रोकने में मदद कर सकता है.











17/03/2023

राजमा खाने से होते हैं बेहद फायदे, कई बीमारियों के लिए करती हैं रामबाण की तरह असर

राजमा का नाम आते ही मुंह में पानी तो आ ही जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके सेवन से आपको क्या क्या फायदे होते हैं? अगर नहीं तो बात नहीं आज हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में राजमा खाने के फायदे के बारे में बताएंगे, जिससे जानकर आप खूब राजमा खाने लगेंगे। जी हां, यूं तो लोग राजमा के साथ चावल खाना बहुत पसंद करते हैं, लेकिन अगर आपको राजमा के साथ चावल पसंद नहीं है, तब भी इसका सेवन करें, क्योंकि इसके सेवन से आपको कई फायदे मिलते हैं। तो जानते हैं कि हमारे इस रिपोर्ट में क्या खास है?

भारतीय रसोई में राजमा चावल का चलन बहुत ज्यादा है, लेकिन इसे खाने वाले लोग भी इसको सिर्फ स्वाद के लिए खाते हैं। पर आपको हम बता दें कि इसको स्वाद नहीं बल्कि हेल्थ के नजरिये से खाना शुरू कर देंं। कुछ लोगों का मानना होता है कि राजमा खाने से मोटापा होता है, लेकिन यहां आपको जानकर हैरानी होगी कि इसको खाने से जरा भी मोटापा नहीं होता है, ऐसे में अगर आप इसका सेवन मोटापा के डर से नहीं करते हैं, तो अब करना शुरू कर दीजिए, क्योंकि इसके लाजवाब फायदे हैं।

बता दें कि राजमा गुणों का खान है, इसमें कई गुण मौजूद होते हैं, जोकि आपको छोटी छोटी परेशानियोें से दूर रखने का काम करते हैं। अगर लड़कियों की बात की जाए तो इन्हें राजमा जरूर खाना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से उन्हें पीरियड्स में काफी आराम मिलता है। आप चाहे तो इसका सेवन हफ्ते में एक या दिन जरूर कर सकते हैं, इससे आपका एक तो स्वाद बदलेगा औऱ दूसरा आपकी हेल्थ भी फिट रहेगी तो चलिए अब जानते हैं कि राजमा का सेवन करने से क्या क्या फायदे हो सकते हैं?

1.दिमाग के लिए

राजमा दिमाग के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है, ऐसे में राजमा का सेवन करना बहुत जरूरी है। बता दें कि इसमें विटामिन के और बी प्रचुर मात्रा में होता है, जो दिमाग के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। जी हां, ये मस्तिष्क के नर्वस सिस्टम को ठीक रखता है, जिससे आपको काफी आराम मिलता है।

2.कैलोरी से भरपूर

राजमा में कैलोरी की मात्रा भरपूर होती है, ऐसे में यह हर वर्ग के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। बता दें कि इसको खाने से बॉडी को प्रचुर मात्रा में कैलोरी मिलती है। ऐसे में जो लोग वजन कम करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लंच में राजमा के साथ सलाद और सूप का सेवन करना चाहिए।

3.पाचन के लिए

राजमा में मौजूद फाइबर पाचन के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद रहता है। बता दें कि इसके सेवन से पाचन क्रिया एकदम सुचारू रहती है। साथ ही इसे डायबिटीज के मरीज भी खा सकते हैं, इससे ब्लड शुगर भी कंट्रोल रहता है। आपको इसका सेवन नियमित तौर से करना चाहिए, इससे आपको जल्दी ही फायदा देखने को मिलेगा।









17/03/2023

चीनी सेहत के लिए धीमा जहर है और गुड़ स्वास्थ्य के लिए अमृत है।

चीनी को सफेद ज़हर कहा जाता है। जबकि गुड़ स्वास्थ्य के लिए अमृत है। क्योंकि गुड़ खाने के बाद वह शरीर में क्षार पैदा करता है जो हमारे पाचन को अच्छा बनाता है (इसलिए बागभट्टजी ने खाना खाने के बाद थोड़ा सा गुड़ खाने की सलाह दी है)। जबकि चीनी अम्ल (Acid) पैदा करती है जो शरीर के लिए हानिकारक है। गुड़ को पचाने में शरीर को यदि 100 केलोरी उर्जा लगती है तो चीनी को पचाने में 500 केलोरी खर्च होती है। गुड़ में कैल्शियम के साथ-साथ फोस्फोरस भी होता है। जो शरीर के लिए बहुत अच्छा माना जाता है और हड्डियों को बनाने में सहायक होता है। जबकि चीनी को बनाने की पक्रिया में इतना अधिक तापमान होता है कि फोस्फोरस जल जाता है इसलिए अच्छी सेहत के लिए गुड़ का उपयोग करें।

1- चीनी मिलें हमेशा घाटे में रहती हैं। चीनी बनाना एक मँहगी प्रक्रिया है और हजारों करोड़ की सब्सिडी और चीनी के ऊँचे दामों के बावजूद किसानों को छह छह महीनों तक उनके उत्पादन का मूल्य नहीं मिलता है!
2-चीनी के उत्पादन से रोजगार कम होता है वहीं गुड़ के उत्पादन से भारत के तीन लाख से कहीं अधिक गाँवों में करोड़ों लोगों को रोजगार मिल सकता है।
3- चीनी के प्रयोग से डायबिटीज, हाइपोग्लाइसेमिया जैसे घातक रोग होते हैं!
4-चीनी चूँकि कार्बोहाइड्रेट होता है इसलिए यह सीधे रक्त में मिलकर उच्च रक्तचाप जैसी अनेक बीमारियों को जन्म देता है जिससे हर्ट अटेक का खतरा बढ़ जाता है!
5-चीनी का प्रयोग आपको मानसिक रूप से भी बीमार बनाता है।
6-गुड़ में फाइबर और अन्य पौष्टिक तत्व बहुत अधिक होते हैं जो शरीर के बहुत ही लाभदायक है!
7-गुड़ में लौह तत्व और अन्य खनिज तत्व भी पर्याप्त मात्रा में होते हैं!
8- गुड़ भोजन के पाचन में अति सहायक है। खाने के बाद कम से कम बीस ग्राम गुड़ अवश्य खाएँ। आपको कभी बीमारी नहीं होगी!
9-च्युइँगगम और कैँडी खाने से दाँत खराब होते हैं!
10-गुड़ के निर्माण की प्रक्रिया आसान है और सस्ती है जिससे देश को हजारों करोड़ रुपए का लाभ होगा और किसान सशक्त बनेगा!
11- गुड को दूध में मिलाके पीना वर्जित है इसलिये पहले गुड खाकर फ़िर दूध पिये
12- गुड को दही में मिलाके खाया जा सकता है बिहार में खासकर इसे खाया जाता है जो काफ़ी स्वादिष्ट लगता है









Address

Sarthi Marg
Jaipura
302021

Opening Hours

Monday 7:30am - 12:30pm
Tuesday 7:30am - 12:30pm
Wednesday 7:30am - 12:30pm
Thursday 7:30am - 12:30pm
Friday 7:30am - 12:30pm
Saturday 7:30am - 12:30pm
Sunday 7:30am - 12:30pm

Telephone

+919414703696

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aarogyam posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category