Vishnu Shandilya Maharaj

Vishnu Shandilya Maharaj ज्योतिष व वास्तु प्रवक्ता एवं समाजसे?

पितृपक्ष के पुण्य अवसर पर बद्रीनाथ धाम में तर्पण, कथा और पवित्र पाठों के माध्यम से पितरों को तृप्त करें, और उनके आशीर्वा...
31/08/2025

पितृपक्ष के पुण्य अवसर पर बद्रीनाथ धाम में तर्पण, कथा और पवित्र पाठों के माध्यम से पितरों को तृप्त करें, और उनके आशीर्वाद से अपने जीवन को सुख, शांति और समृद्धि से आलोकित करें।
#पितृपक्षशांति #बद्रीनाथ
Mo 099282 62933

पितृपक्ष में बद्रीनाथ धाम में पितृ तर्पण, भागवत कथा का रसपान, मूल पाठ, पितृ गायत्री, भगवद्गीता, विष्णु सहस्रनाम और गजेंद...
31/08/2025

पितृपक्ष में बद्रीनाथ धाम में पितृ तर्पण, भागवत कथा का रसपान, मूल पाठ, पितृ गायत्री, भगवद्गीता, विष्णु सहस्रनाम और गजेंद्र मोक्ष पाठ द्वारा अपने पितरों को प्रसन्न करें तथा उनके आशीर्वाद से जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्राप्त करें।
Mo. 9928262933
#पितृपक्षशांति #बद्रीनाथ

श्री श्री 1008 परम पूज्य सरकार श्री अवधेश दास जी महाराज के पावन सानिध्य में,राजपूत समाज के वरिष्ठ नेता श्रीमान राम सिंह ...
22/08/2025

श्री श्री 1008 परम पूज्य सरकार श्री अवधेश दास जी महाराज के पावन सानिध्य में,
राजपूत समाज के वरिष्ठ नेता श्रीमान राम सिंह जी चंदलाई द्वारा मृत्युंजय महा अनुष्ठान में शुद्ध पूजन सामग्री के साथ-साथ ब्राह्मणों के लिए वर्ण-विशेष वस्त्रों की व्यवस्था देवार्चनम पूजा स्टोर से की गई।

अनुष्ठान हेतु सभी रंगों में ब्राह्मण-वस्त्र की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है।
📞 संपर्क करें: 9928262933 , 97723 41008
जय श्री राम 🙏

श्री चैतन्य अकैडमी द्वारा प्रतिभाशाली छात्रों हेतु आयोजित स्कॉलरशिप परीक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ परम पूज्य विष्णु शांडिल...
05/08/2025

श्री चैतन्य अकैडमी द्वारा प्रतिभाशाली छात्रों हेतु आयोजित स्कॉलरशिप परीक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ परम पूज्य विष्णु शांडिल्य महाराज जी ने वैदिक मित्रों के संग स्वस्तिवाचन एवं दीप प्रज्वलन द्वारा विधिवत रूप से किया शुभारंभ ll

🔱 बटुक भैरव दीपदान अनुष्ठान — तंत्र मंत्र बाधा से मुक्ति के लिए 🔱      बटुक भैरव जी को तंत्र-मंत्र, काला जादू, नजर दोष औ...
16/07/2025

🔱 बटुक भैरव दीपदान अनुष्ठान — तंत्र मंत्र बाधा से मुक्ति के लिए 🔱

बटुक भैरव जी को तंत्र-मंत्र, काला जादू, नजर दोष और अदृश्य बाधाओं से रक्षा करने वाले देवता माना जाता है। इनकी उपासना विशेषकर गुप्त नवरात्रि, अमावस्या, भैरव अष्टमी आदि तिथियों पर दीपदान और विशेष तांत्रिक विधियों से की जाती है
✨ बटुक भैरव दीपदान अनुष्ठान के लाभ:
✅ तंत्र-मंत्र, काला जादू व ऊपरी बाधाओं से मुक्ति
✅ व्यापार, नौकरी व पारिवारिक शांति की प्राप्ति
✅ नकारात्मक ऊर्जा व भय का शमन
✅ कोर्ट-कचहरी, शत्रु बाधा से रक्षा
✅ संतान, धन, और सुख में वृद्धि
💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏💐🙏
आचार्य श्री विष्णु शांडिल्य महाराज
हनुमान आश्रम जयपुर 9928262933

गुप्त नवरात्रि के शुभ अवसर पर सिद्ध पीठ में माँ बगलामुखी एवं बटुक भैरव के दिव्य सान्निध्य में विशेष तंत्र-मंत्र मुक्ति, ...
30/06/2025

गुप्त नवरात्रि के शुभ अवसर पर सिद्ध पीठ में माँ बगलामुखी एवं बटुक भैरव के दिव्य सान्निध्य में विशेष तंत्र-मंत्र मुक्ति, व्यापार वृद्धि एवं स्थिर लक्ष्मी प्राप्ति हेतु दीपदान महा अनुष्ठान — दुर्लभ सिद्धि और दिव्य कृपा का अद्वितीय अवसर!"
#भैरव_दीपदान #तंत्र #मंत्र

जय श्री राम
02/06/2025

जय श्री राम

तिरंगा रैली आपरेशन सिन्दूर के सफल सैन्य कार्रवाई को समस्त भारतीय विजय  अभियान के रूप में देख रहा है ।भारतीय सेना के अदम्...
18/05/2025

तिरंगा रैली
आपरेशन सिन्दूर के सफल सैन्य कार्रवाई को समस्त भारतीय विजय अभियान के रूप में देख रहा है ।भारतीय सेना के अदम्य साहस को सलाम करने तथा सेना कोटि कोटि बधाईयाँ और शुभकामनाएँ ग्यापन करने के लिए तिरंगा झण्डा रैली
हरि संकीर्तन प्रभात फेरी मंडल द्वारा तिरंगा रैली

🚩 श्री सिद्धेश्वर हनुमते नमः🚩🪷🪷           स्वयं के पैरों पर विश्वास ही हमें किसी दौड़ में विजेता बनाता है। प्रभु कृपा के...
01/05/2025

🚩 श्री सिद्धेश्वर हनुमते नमः🚩
🪷🪷 स्वयं के पैरों पर विश्वास ही हमें किसी दौड़ में विजेता बनाता है। प्रभु कृपा के बल के साथ ही जीवन के किसी भी क्षेत्र में विजय के लिए स्वयं पर विश्वास होना आवश्यक है। जीवन में सफल होने का एक सीधा सा मंत्र है कि आपकी उम्मीद स्वयं से होनी चाहिए किसी और से नहीं।
सूर्य स्वयं के प्रकाश से चमकता है और चन्द्रमा को चमकने के लिए सूर्य के प्रकाश पर निर्भर रहना होता है। दूसरे के प्रकाश से प्रकाशित होने की उम्मीद रखने के कारण ही चन्द्रमा की चमक कभी ज्यादा, कभी कम तो कभी पूरी तरह क्षीण भी हो जाती है।
कमल उतनी ही देर अपना सौंदर्य बिखेरता है जितनी देर उसे सूर्य का प्रकाश प्राप्त होता है। दूसरों से किसी भी प्रकार की उम्मीद छोड़कर प्रभु कृपा के बल का भरोसा बनाए रखकर स्वयं ही उद्यम में लगना होगा ताकि संपूर्ण जीवन प्रसन्नता से जिया जा सके।
जयश्री राम 💐

04/04/2025

नवरात्रि महोत्सव कन्या चरणविंद पूजन ll

प्रभात फेरी हनुमान आश्रम की ओर से कन्या पूजन महोत्सव पावन सानिध्य श्री श्री 1008 श्री अवधेश दास जी महाराज श्री सिद्धेश्व...
02/04/2025

प्रभात फेरी हनुमान आश्रम की ओर से कन्या पूजन महोत्सव पावन सानिध्य श्री श्री 1008 श्री अवधेश दास जी महाराज श्री सिद्धेश्वर धाम नंदपुरी
नवरात्रि कन्या पूजन एक अत्यंत पवित्र और आध्यात्मिक अनुष्ठान है, जो हमें सकारात्मक ऊर्जा और शुद्धता प्रदान करता है। जब हम कन्या पूजन करते हैं, तो यह केवल एक धार्मिक क्रिया नहीं होती, बल्कि हमारे मन और आत्मा को शुद्ध करने का एक माध्यम भी होती है।
यदि आप अपने मन से नकारात्मक विचारों को खत्म करके सकारात्मकता को अपनाना चाहते है

1. कृतज्ञता का भाव रखें – छोटी कन्याओं में देवी का रूप मानकर उनका आदर करें और आभार व्यक्त करें। यह आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करेगा।

2. सच्चे मन से पूजा करें – जब आप पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजन करते हैं, तो मन में शांति और शुद्धता आती है।

3. सकारात्मक संकल्प लें – पूजा के दौरान यह संकल्प लें कि आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे और नकारात्मकता को दूर करेंगे।

4. सेवा का भाव अपनाएं – कन्या पूजन के साथ-साथ गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करें, इससे मन में दया और करुणा उत्पन्न होगी।

5. मंत्र और ध्यान करें – पूजा के समय मंत्र जाप और ध्यान से मन को एकाग्र करें। यह नकारात्मक विचारों को दूर करने में सहायक होगा।

6. भोग प्रसाद को प्रेमपूर्वक वितरित करें – प्रेम और प्रसाद का वितरण करने से भीतर आनंद की अनुभूति होती है, जिससे मन प्रसन्न रहता है।

7. परिवार और समाज में प्रसन्नता फैलाएं – इस शुभ अवसर पर अपने परिवार और मित्रों के साथ मिलकर खुशियाँ बाँटें, जिससे सकारात्मक माहौल बनेगा।

नवरात्रि का यह पावन पर्व हमें शक्ति, भक्ति और सकारात्मकता का संदेश देता है। यदि हम इसे सच्चे मन से अपनाएँ, तो हमारे जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का संचार होगा

नवरात्रि कन्या पूजन एक अत्यंत पवित्र और आध्यात्मिक अनुष्ठान है, जो हमें सकारात्मक ऊर्जा और शुद्धता प्रदान करता है। जब हम...
02/04/2025

नवरात्रि कन्या पूजन एक अत्यंत पवित्र और आध्यात्मिक अनुष्ठान है, जो हमें सकारात्मक ऊर्जा और शुद्धता प्रदान करता है। जब हम कन्या पूजन करते हैं, तो यह केवल एक धार्मिक क्रिया नहीं होती, बल्कि हमारे मन और आत्मा को शुद्ध करने का एक माध्यम भी होती है।

यदि आप अपने मन से नकारात्मक विचारों को खत्म करके सकारात्मकता को अपनाना चाहते हैं,

कृतज्ञता का भाव रखें – छोटी कन्याओं में देवी का रूप मानकर उनका आदर करें और आभार व्यक्त करें। यह आपके भीतर सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करेगा।

सच्चे मन से पूजा करें – जब आप पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ पूजन करते हैं, तो मन में शांति और शुद्धता आती है।

सकारात्मक संकल्प लें – पूजा के दौरान यह संकल्प लें कि आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएंगे और नकारात्मकता को दूर करेंगे।

सेवा का भाव अपनाएं – कन्या पूजन के साथ-साथ गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा करें, इससे मन में दया और करुणा उत्पन्न होगी।

मंत्र और ध्यान करें – पूजा के समय मंत्र जाप और ध्यान से मन को एकाग्र करें। यह नकारात्मक विचारों को दूर करने में सहायक होगा।

भोग प्रसाद को प्रेमपूर्वक वितरित करें – प्रेम और प्रसाद का वितरण करने से भीतर आनंद की अनुभूति होती है, जिससे मन प्रसन्न रहता है।

परिवार और समाज में प्रसन्नता फैलाएं – इस शुभ अवसर पर अपने परिवार और मित्रों के साथ मिलकर खुशियाँ बाँटें, जिससे सकारात्मक माहौल बनेगा।

नवरात्रि का यह पावन पर्व हमें शक्ति, भक्ति और सकारात्मकता का संदेश देता है। यदि हम इसे सच्चे मन से अपनाएँ, तो हमारे जीवन में सुख-शांति और समृद्धि का संचार होगा।

Address

Gate No 3
Jaipura
302019

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vishnu Shandilya Maharaj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Vishnu Shandilya Maharaj:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram