Astro future point

Astro future point अपने भविष्य की जानकारी कारण आदि की जानकरी प्राप्त करने के लिए watsaap 7728066199

01/04/2024

जमाना हाई फाई हैं इसलिए ज्योतिष में भी अब हाई फाई उपाय चल रहे हैं । लेकिन जितने सदस्य हमारे पेज के हैं में आपको बता दूं , ऋषियों ने ज्योतिष उपाय पर जितना लिखा हैं उतना पर्याप्त है उपायों के लिऐ हैं । पराशर ऋषि ने बताया है की दशा ही सब देगी तो हर दशा का ये उपाय है लेकिन उसमे एक दो चीज आज होना मुश्किल है जैसे महंगे वस्तुओ के दान , साथ ही महंगी गाय का दान । में 10 पोस्ट डाल चुका हुं की चंद्रमा का कोई भी श्राप ,दोष ,दशा हो तो शिव जी के चरण पकड़ लो बच जाओगे । दान , बीज मंत्र ,स्तोत्र , व्रत,यज्ञ ये अपने आप में महबली उपाय हैं । कुछ दैनिक उपाय छोटे मोटे प्रभाव के आप खुद बना सकते है वह मैने हाल में ही बताया हैं । लेकिन कुछ अराजक तत्वों ने ऐसा माहौल बना दिया है की वैदिक उपायों में जान नही ,बस हमारे ये बिना लॉजिक के उपाय ही बेस्ट हैं बस कर दो और अगली रात को आपका कर्ज खत्म । वैदिक उपाय में वैदिक ज्योतिषि हर उपाय का तर्क ,अनुभव , फीडबैक और प्रमाण दे सकता है। जरुर कुछ अधर्मी ने लोगो को जान बूझकर स्व लाभ के लिए पूजा अनुष्ठान बता देते है जैसे गुरु चांडाल दोष की पूजा कराओ , काल सर्प दोष की पूजा कराओ । अनुष्ठान , पूजा, कर्मकांड में होती है लेकिन तभी ना जब जरूरत होगी । जब जातक को जरूरत ही नही और आप रत्न या पूजा जबरदस्ती भिड़ा दो तो पाप नही कर रहे आप । सूर्य को अर्घ्य दो ये उपाय किसी ज्योतिषी ने बताया तो उसको समझेंगे ये तो खत्म आदमी है इसका ज्ञान कुछ नही और एक ज्योतिषी ने कहा ये टोटका करो और सूर्य शांत लोग इसे ज्ञानी मानेंगे । यह एक trend है जहां वैदिक चीजों की महानता को जानबूझकर धूमिल किया जा रहा है और पंडितो की छवि ऐसी बना देंगे की ये तो बस दोष बताकर पूजा करना जानते हैं।ऐसा नही है। में आपको कहूंगा जो सामान्य उपाय है उसको शिद्धत से करो, शनि के लिऐ पीपल में जल और सूर्य के लिए अर्घ्य देना ये रामबाण है और यही बताया गया हैं । अपना विश्वास वैदिक चीजों में लगाए, जिसका समर्थन ऋषियों ने किया हैं । अगर एक पुराण में लिखा हैं की शनि के लिए यह स्तोत्र है और दशरथ जी ने भी किया था तो उसकी महानता बताई गईं हैं ।
असल में लोगो को आज बीज बोया कल फल खाना है इसलिए टोने टोटके ,बाबा बंगाली के पास चले जाते हैं। क्योंकी धैर्य नहीं है बस सब तुरंत चाहिए । कर्ज चढ़ाने में सालों लगाएं है और उतारना एक दिन में है यह कैसे संभव होगा भाई ?
जबकि वैदिक उपाय तो ऐसा बीज है जो निश्चित ही फल दार वृक्ष बनेगा जरुर बनेगा बस रोज उसको जल ,खाद्य पदार्थ देते रहने है विश्वास के साथ।
सूत्र _ 95% लोग उपाय नही करते है वह बस ज्योतिषी से बात करके सोचते है अब सब सही हो जायेगा ।
सही नही होगा ,मेहनत भी करनी होगी तो अध्यात्मिक कर्म ,(उपाय) भी, वर्ना दशा बदलने तक स्तिथि पुरानी ही रहेगी🙂
#ज्योतिषअनुभव
Divinity of parashari jyotish

Address

Jaisalmer

Telephone

+917728066199

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Astro future point posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share