Golden City Hospital & Fertility Center

Golden City Hospital & Fertility Center Hospital in Jaisalmer 24*7 Specialist in Kids and Women Women's and children's critical care available.AC/NonAC cottage are
available.

13/05/2025

गोल्डन सिटी हॉस्पिटल जैसलमेर की एक और उपलब्धी.

Hospital in Jaisalmer 24*7 Specialist in Kids and Women

7 माह  से कम गर्भ आयु के  शिशुओं को  बचाना एक  चुनौती पूर्ण कार्य होता  है. ऐसे  शिशुओं  के  सभी  अंग  अविकसित  होने के ...
22/04/2025

7 माह से कम गर्भ आयु के शिशुओं को बचाना एक चुनौती पूर्ण कार्य होता है. ऐसे शिशुओं के सभी अंग अविकसित होने के कारण उन्हें साँस लेने, दुध पीने, शरीर के तापमान को नियमित रखने में समस्या का सामना करना पड़ता है. रोगों से लड़ने की शक्ति नहीं होने के कारण उन्हें संक्रमण होने का खतरा रहता है. 2 माह तक एक माँ की तरह ही बच्चे को नली से दुध पिलाने, बच्चे को साफ रखने, कीटाणुओं से रक्षा करने , साँस में समस्या होने पर मशीन द्वारा साँस देने, और शरीर का तापमान सही बनाए रखने, बच्चे को धड़कन, ऑक्सीजन की मात्रा की लगातार निगरानी जैसे समस्त कार्य हमारे नर्सिंग स्टाफ द्वारा बहुत जिम्मेदारी से किए जाने के कारण ही ऐसे बच्चे बच पाते है. हमें गर्व है की हमारे हॉस्पिटल में ऐसे शिशुओं के बचने की दर महानगरों के कई बड़े अस्पतालों से भी ज्यादा है. वो भी बेहद कम खर्च पर.

*गोल्डन सिटी हॉस्पीटल , जैसलमेर की एक और उपलब्धि । मात्र 6 माह के जुड़वा शिशुओं को मिला जीवन ।*  जैसलमेर  निवासी  महिला क...
18/04/2025

*गोल्डन सिटी हॉस्पीटल , जैसलमेर की एक और उपलब्धि । मात्र 6 माह के जुड़वा शिशुओं को मिला जीवन ।*

जैसलमेर निवासी महिला की शादी के आठ वर्ष पूरे होने के बाद भी कोई सन्तान नहीं थी, इलाज के बाद महिला को जब जुड़वां बच्चों से गर्भ ठहरने का पता चला तो परिवार में खुशियां छा गई. 6 महीने तक तो सब कुछ ठीक चला . पर छठे महीने में महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. डॉ मेघा वैष्णव ने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक वैष्णव की उपस्थिति में महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. महिला को दो शिशु हुए जिनका वजन 650 ग्राम एवं 900 ग्राम ही था तथा साँस लेने में भी तकलीफ थी. लगभग 50 दिन नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती रहने के बाद दोनों शिशु बिल्कुल स्वस्थ हो चुके है तथा अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है. परिवार जनों ने डॉ मेघा वैष्णव, डॉ दीपक वैष्णव, तथा गोल्डन सिटी हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ को धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया.gol

ईद मुबारक
31/03/2025

ईद मुबारक

शादी के 8 साल  बाद  भी  सन्तान सुख  से  वंचित महिला  ने  गोल्डन सिटी हॉस्पिटल जैसलमेर के डॉ मेघा वैष्णव से  उपचार लिया. ...
24/03/2025

शादी के 8 साल बाद भी सन्तान सुख से वंचित महिला ने गोल्डन सिटी हॉस्पिटल जैसलमेर के डॉ मेघा वैष्णव से उपचार लिया. उपचार के बाद उन्हें 2 जुड़वां बच्चों की प्राप्ति हुई.

होली है 😀
15/03/2025

होली है 😀

08/03/2025

7 साल की बच्ची को मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया जिससे बच्ची बेहोश हो गई . गंभीर अवस्था में बच्ची को गोल्डन सिटी हॉस्पिटल में लाया गया जंहा डॉ दीपक वैष्णव ने तुरंत उपचार शुरू कर दिया. डॉ दीपक वैष्णव ने बताया की मधुमक्खियों के ज़हर के कारण बच्ची को anaphylaxis हो गया था कि जिसमें बच्ची का ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था और बच्ची बेहोश हो गई थी. अगर कुछ समय और इलाज नहीं मिलता तो बच्ची की जान जा सकती थी. समय पर उचित इलाज मिलने के कारण बच्ची 24 घंटे में ही ठीक हो गई .बच्ची के परिवार जनों ने गोल्डन सिटी हॉस्पिटल जैसलमेर के डॉ दीपक वैष्णव तथा समस्त स्टाफ को बच्ची की जान बचाने के लिए धन्यवाद कहा तथा आभार व्यक्त किया

Hospital in Jaisalmer 24*7 Specialist in Kids and Women

7 साल की  बच्ची  को  मधुमक्खियों  के झुंड  ने  हमला कर  दिया  जिससे  बच्ची बेहोश  हो  गई . गंभीर  अवस्था  में  बच्ची  को...
08/03/2025

7 साल की बच्ची को मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया जिससे बच्ची बेहोश हो गई . गंभीर अवस्था में बच्ची को गोल्डन सिटी हॉस्पिटल में लाया गया जंहा डॉ दीपक वैष्णव ने तुरंत उपचार शुरू कर दिया. डॉ दीपक वैष्णव ने बताया की मधुमक्खियों के ज़हर के कारण बच्ची को anaphylaxis हो गया था कि जिसमें बच्ची का ब्लड प्रेशर काफी कम हो गया था और बच्ची बेहोश हो गई थी. अगर कुछ समय और इलाज नहीं मिलता तो बच्ची की जान जा सकती थी. समय पर उचित इलाज मिलने के कारण बच्ची 24 घंटे में ही ठीक हो गई .बच्ची के परिवार जनों ने गोल्डन सिटी हॉस्पिटल जैसलमेर के डॉ दीपक वैष्णव तथा समस्त स्टाफ को बच्ची की जान बचाने के लिए धन्यवाद कहा तथा आभार व्यक्त किया

बालक का विकास क्रम।
02/03/2025

बालक का विकास क्रम।

Address

Jaisalmer

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Golden City Hospital & Fertility Center posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Golden City Hospital & Fertility Center:

Share

Category