29/09/2022
*आवासीय ब्रह्मचारी प्रशिक्षण शिविर (RBTC-2022)*
प्रज्ञान मिशन आवासीय ब्रह्मचारी प्रशिक्षण शिविर (RBTC-2022) हिन्दी भाषा मैं आयोजित कर रहा है। इस शिविर उद्देश्य युवाओं की आध्यात्मिक चेतना का विकास करना, इस हेतु उन्हें उपयुक्त प्रशिक्षण व वातावरण प्रदान करना है। प्रशिक्षण शिविर मैं सनातन संस्कृति, परम्परा, धर्मग्रंथों, शास्त्रों का अध्ययन, क्रियायोग परम्परा व क्रियायोग ध्यान प्रविधि , सनातन संस्कृति में सेवा की महत्ता व सेवा कार्य आदि का प्रशिक्षण, अध्ययन आदि कराया जाएगा। युवाओं हेतु आश्रम जीवन जीने का, सन्त-सन्यासियों, योगाचार्यों के मार्गदर्शन मैं साधना करने का, शास्त्र सीखने का, अनुशासन्मय आनन्दित जीवन जीने का स्वर्णिम अवसर हैं।
इस शिविर के बारे मे जानकारी निम्नलिखित है।
*प्रशिक्षण स्थल* - हरिहरानंद गुरुकुलम, पुरी, ओड़िशा
*प्रशिक्षण*- पूर्णतः निःशुल्क ( आवासीय व भोजन व्यवस्था सहित )
*आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि* - 22 अक्टूबर 2022
*प्रशिक्षण शिविर प्रारम्भ होने की तिथि* - 16 दिसंबर 2022
*प्रशिक्षण शिविर समाप्ति* - 9 फरवरी 2023
*प्रशिक्षण का माध्यम* - हिंदी
*पात्रता*
आवेदक की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए |
आवेदक अविवाहित होना चाहिए । सनातन संस्कृति को माननेवाला,शास्त्र अध्ययन,आध्यात्मिक जीवन जीने का इच्छुक होना चाहिए |
आवेदक को आश्रम के नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा |
आवेदक क्रिया योग में दीक्षित होना चाहिए | यदि दीक्षित नही हैं, तो क्रिया दीक्षा लेना अनिवार्य है।
आवेदक को हिंदी पढ़ना,लिखना तथा बोलना आना चाहिए |
अधिक आयुवय वाले आवेदक भी भाग ले सकते हैं | ऐसे आवेदक अलग से अपने बारे में जानकारी दे |
प्रशिक्षण के इच्छुक युवा ऑनलाइन आवेदन करें
https://forms.gle/vXeTsahXUShuRAp9A
अधिक जानकारी के लिए लिखें/सम्पर्क करें -
rbtc@prajnanamission.org / 8121013399
प्रवेश पर अंतिम निर्णय प्रज्ञान मिशन का होगा।
*हरिः ॐ|*