21/06/2025
राष्ट्रीय योग दिवस का भव्य आयोजन | दिव्या पैरामेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल
आज दिनांक 21 जून को राष्ट्रीय योग दिवस के पावन अवसर पर दिव्या पैरामेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में योग का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष श्री चक्रेश राणा जी, अन्य वरिष्ठ पदाधिकारीगण, डॉक्टर्स, एम.डी. श्री उपेंद्र कुमार गुप्ता जी, एवं कॉलेज के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय मंत्री श्री सुरेश राणा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं योग के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम के दौरान योगाचार्य दीपक सैनी द्वारा सभी प्रतिभागियों को योग का प्रशिक्षण दिया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने योगाभ्यास में सहभागिता की और योग के लाभों को आत्मसात किया।
कार्यक्रम के उपरांत माननीय मंत्री श्री सुरेश राणा जी ने दिव्या हॉस्पिटल का भ्रमण भी किया, जहां उन्होंने मॉड्यूलर ओ.टी. (Modular Operation Theatre) सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं को देखा। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि “आपने दिल्ली और मेरठ जैसी उच्च स्तरीय सुविधाएं यहीं (जलालाबाद) पर उपलब्ध कर दी हैं, यह अत्यंत सराहनीय कार्य है।”
आयोजन के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
👉 “योग करें – निरोग रहें” के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के इस प्रयास में शामिल सभी गणमान्य अतिथियों, आयोजकों एवं प्रतिभागियों का हार्दिक धन्यवाद।