RADHE Ayurveda

RADHE Ayurveda RADHE Ayurveda deals in pure ayurvedic healing products which cure the disease from the inner root Your one effort will change your life!!

RADHE Ayurveda deals in pure healing Ayurvedic products, which not only cure your disease it also heal your organ and improves your immunity system day by day. our medicines are very effective and they don't have any side effect. Do not ignore your problems what you face in your body, concern with RADHE Ayurveda at once, We care for your Health beacuse ayurvedic treatment is only the way to cure your disease properly and brings positivity in your body and mind. you will realize your life begins change now

We also organised the meditation session to relax you from inner level and you will feel the relaxation beyond the pleasure and it will also help you to reduce you bad karma's. after attending meditation session you will realise a positive around you, around your home, it will completely change your life. So, don't miss this opportunity and contact us as soon as possible. if your interested then contact us at given no .or email us at given email address. We provide the service at customer's end, you simple order the medicine and rest all the responsibility is our's, you can also place order online and transfer the payment directly in our account and we will courier the medicine all over the world.

10/06/2023


स्वस्थ जीवन जीने के नियम

आज के समय में स्वस्थ रहना सबके लिए एक बहुत बड़ा चैलेंज जैसा है। अक्सर लोग अपने जीवन की बचत अस्पतालों में लगा देते हैं क्योंकि उन्हें ये नहीं पता के उनके रोग का करना क्या है और उसका समाधान क्या है। मेरे अनुसर कुदरत ने हमें वो सब कुछ दिया है जिससे हम स्वस्थ रह सकते हैं और अपने आस पास वालों को भी स्वस्थ रख सकते हैं। मेरे ये कोशिश है कि मैं इस मध्यम से आप सभी तक पहुंच सकु और आप सभी का बरबाद हो रहा पैसा और सेहत दोनो बच्चा सकु। इस्लीए आप सभी एक अनुरोध है के आप इस नॉलेज को जितना शेयर कर सकते हैं ज्यादा से ज्यादा करें, पोस्ट शेयर करें। अपने आस पास ये ज्ञान शेयर करें। आज के समय में बीमार से कम लोग प्रेसन है लेकिन जो इलाज दे रहे हैं मरीजों को उससे ज्यादा प्रेसानी है। मेरी एक कोशिश है कि मैं अपने देश का पैसा और सेहत दोनो बचा सकता हूं और इसमें आप सभी को मेरा साथ देना होगा। अब हम बात करते हैं कुछ नियमों की अगर इंसान अपनी जिंदगी में लागू करें तो 80% तक सुरक्षित हो जाएगा के उसे कोई रोग ना रहे। मुझे 2 साल हो गए ये नियम अपनी लाइफ में अप्लाई किए हुए और आज तक मैं डॉक्टर के पास नहीं गया और आप भी नहीं जाएंगे। कभी भी लॉन्ग टर्म एलोपैथी मेडिसिन यूज मत किया करे क्योंकि बीमारी से ज्यादा वो मेडिसिन आपकी बॉडी पर इफेक्ट डालती है। आप सभी कोशिश करें के कुदरत के जितना नाजदीक आए उतना अच्छा है:

1. सबसे पहला नियम ये है कि आप अपने घर और जीवन दोनो में से फिल्टर्ड वॉटर निकल दे। आपका जीवन आपके खुद के हाथों में है। ये एक ऐसा कीड़ा फस गया है सभी के दिल और दिमाग में के इसका फायदा कंपनी उठा रही है। फिल्टर्ड वॉटर एसिडिक होता है और यही सबसे बड़ी बीमारी की वजह है। आपकी इम्युनिटी डाइजेशन सिस्टम लिवर फंक्शनैलिटी, किडनी फंक्शनैलिटी सबको खराब करता है। हमारी बॉडी को अल्कलाइन वाटर चाहिए होता है जो कि साधारण नल का पानी है।
मैने लोगो को गंगा, नर्मदा जैसी शुद्ध पवित्र जल को भी फिल्टर करते हुए देखे है, कैसी मुरख्ता आ गई है हमारे देश में आप खुद सोचिये।

2 सुबह जैसे ही आप उसे सबसे पहले पानी पिया, क्योंकि सुबह की मुह की लार (लार) सबसे ज्यादा औषधीय गुण होती है और हमारी बॉडी को रोग से मुक्ति है।

3. पानी जब भी पीएं बैठ कर और सिप सिप करके पीएं जैसे हम चाय या कॉफी पीते हैं, बहुत सारी पेट से संबंधित प्रेशनिया इसी से ठीक हो जाए जैसे डाइजेस्ट न होना, मोटापा।

4. भोजन के बाद पानी बिल्कुल नहीं पीना, ये सबसे बड़ा रोग का करना है, ऐसा करने से कम से कम 48 रोग हमारी बॉडी में अदा होता है और यही वजेह है हमारे हॉस्पिटल में चक्कर लगाने के। भोजन करने के 1-1:30 घंटे तक पानी पीना चाहिए। अगर आप भोजन के तुरत बाद पानी पीते हैं तो जो अग्नि भोजन को डाइजेस्ट करती है वो शांत हो जाती है और भोजन जड़ जाती है, जो रोगो का करना है।

5. कभी भी ठंडा पानी आइस वाला मत पिया, ये आसानी से हजम नहीं होता है और पेट से संबंधित समय को भुगतान करता है।

6. आप सभी से अनुरोध है के सुबह खाली पेट कभी भी चाय ना पिया, इसी वजेह से बीपी, कोलेस्ट्रॉल, हार्ट अटैक, देखने में जलन होना, मोटापा, गैस की समस्या, सिरदर्द, लिवर का काम ना करना, अंतो का सिकुड़ना हो जाना, और भी बहुत सारे रोग

राधे आयुर्वेद- हम आपके स्वास्थ्य का ध्यान रखते है।

Address

Jalandhar City
Jalandhar
144001

Telephone

7009830393

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when RADHE Ayurveda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to RADHE Ayurveda:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category