
03/10/2024
त्रिनेत्र ज्योतिष एवं वास्तु संस्थान तथा एस्ट्रो गुरु भारत कोचर आप सबको नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं।शारदीय नवरात्रि आज से शुरू हो रहे हैं. इस बार 2024 मैं मे शारदीय नवरात्रि 03 अक्टूबर से लेकर 11 अक्टूबर तक रहेगी. आज प्रतिपदा तिथि पर घटस्थापना के साथ ही नवरात्रि का महापर्व शुरू हो जाएगा.शारदीयन नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री की समर्पित होता है. इस दिन लोग घटस्थापना के बाद मां शैलपुत्री की उपासना करते हैं।
हिमालय की पुत्री होने के कारण इनको शैलपुत्री कहा जाता है. पूर्व जन्म में इनका नाम सती था और ये भगवान शिव की पत्नी थी. सती के पिता दक्ष प्रजापति ने भगवान शिव का अपमान कर दिया था, इसी कारण सती ने अपने आपको यज्ञ अग्नि में भस्म कर लिया था।अगले जन्म में यही सती ने शैलपुत्री बनी और भगवान शिव से ही विवाह किया. माता शैलपुत्री की पूजा से सूर्य संबंधी समस्याएं दूर होती हैं. मां शैलपुत्री को गाय के शुद्ध घी का भोग लगाना चाहिए. इससे अच्छा स्वास्थ्य और मान सम्मान मिलता है.
नवरात्रि के प्रथम दिन उपासना में साधक अपने मन को मूलाधार चक्र में स्थित करते हैं. शैलपुत्री का पूजन करने से मूलाधार चक्र जागृत होता है जीवन के समस्त कष्ट क्लेश और नकारात्मक शक्तियों के नाश के लिए एक पान के पत्ते पर लौंग सुपारी मिश्री रखकर मां शैलपुत्री को अर्पण करें. तथा इस मंत्र का जाप करें।
॥ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डाय विच्चे ॐ शैलपुत्री देव्यै नम:॥
मां भगवती आपके सभी दुखों को हर लेंगे तथा स्वास्थ्य एवं सुख में जीवन आपको प्रदान करेंगी। किसी भी प्रकार की शंकर एवं समाधान तथा अधिक जानकारी के लिए आप हमें संपर्क कर सकते हैं। त्रिनेत्र ज्योतिष एवं वास्तु संस्थान तथा एस्ट्रो गुरु भारत कोचर आप सबको नवरात्रि की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हैं। जय माता दी। Astroguru Gaurav Kocher & Trinetra Institute of Astrology & Vastu wishing you all