10/07/2024
देश की जनसंख्या नियंत्रण कानून :: यह निर्विवाद सत्य है कि देश की जनसंख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है,खासकर कुछ राज्यों में तथा सीमावर्ती राज्यों में,जिसके कारण देश की जनसंख्या में हुई ओभरआल वृद्धि घोर चिंता का कारण है।इस रफ्तार को कानून बनाकर अविलंब रोकना ही होगा।
माननीय गिरिराज सिंह ने नियंत्रण कैसे किया जाय,इस संबंध में अच्छा सुझाव दिया है,पर उनकी इस बात से मैं सहमत नहीं हूँ ,जो उन्होंने कही है कि ---- इस जनसंख्या नियंत्रण संबंधी मामले में सरकार द्वारा क्या निर्णय लिया जाय,उसकी चर्चा सड़क से संसद तक की जाय, अनुचित प्रस्ताव है,क्योंकि यह काम दोनों संसदों का तथा माननीय राष्ट्रपति जी का है,जनता के बीच डिबेट कराने का नहीं।ये सांसद तो इन्हीं जनता के प्रतिनिधि हैं,जिन्हें यह संवैधानिक अधिकार प्राप्त है। डिबेट से विवाद बढ़ेगा और देश की शांति भंग हो जा सकती है,जिस कारण सदन में इस संबंध में कोई बिल लाना भी मुश्किल हो जायगा।श्रीमति इंदिरा गांधी ने अपने कार्यकाल में संविधान में अनेक संशोधन किये ,कब-कब वे जनता के बीच गयीं ?कानून बनाना संसद का काम है,जनता का नहीं।
जयहिंद