Keva industries herbal shop.

Keva industries herbal shop. 30/off

24/01/2019

नौकर बनने के लिए, 5000 से 15000 हज़ार कि मासिक आय के लिए पेपर में ऐड डाल दो तो दिनभर में 2000 कॉल आएंगे मगर 2 साल के अंदर अच्छी लाइफ स्टाइल वो भी बिना पूंजी लगाये और वो भी अपने पार्ट टाइम पर, जहाँ आपको काम करने की आजादी का वादा करने पर भी फ़ोन करें तो नहीं उठता,
जानते हो क्यों ??????
क्योंकि हमने नौकरो के बीच ही जन्म लिया हैं, तो मालिक बनने की सोच कहा से आएगी । # सब कुछ दे सकता हैं सोच और भाग्य नहीं, क्योंकि ये संस्कारो से मिलती हैं । भीड़ में जीने की आदत हैं जियो और भीड़ में ही मर जाना। तुम्हे 10-20 लोग जानते हैं तो लगता हैं तुम बहुत सामाजिक हो गये हो, मज़ा तो तब आएगा जहाँ तुम गए नहीं किसी से मिलने और तुम्हारे बारे में बात हो । आज मैं बहुत खुश हूं कि मेरा परिवार पुरे इंडिया में फ़ैल रहा है, दोस्तों अपना तो एक ही फ़ंडा है आया तो Best नहीं तो Next !!!

धन्यवाद उन सभी लोगों का जिनकी सोच मुझ से मिलती है......

*लाइफ बदलने का सबसे बड़ा मौका*

*VIKASH KUMAR PANDEY
CALL OR WHATSAPP
~~8271273723

27/12/2018
*Progressive length towards success**भारत में दो चीजे बहुत तेजी से फ़ैल रही है।*1 ..  *बीमारी*  2 ... *बेरोजगारी*अगर आप ...
19/12/2018

*Progressive length towards success*

*भारत में दो चीजे बहुत तेजी से फ़ैल रही है।*

1 .. *बीमारी*
2 ... *बेरोजगारी*

अगर आप इनसे बचना और देश को बचाना चाहते हैं तो हमारे साथ आइये, हम सब मिलकर इसे ख़त्म करते हैं ।

*_KEVA_* के साथ आपu काम करके अपने परिवार को स्वस्थ रख सकते हैं और साथ में *अच्छी इनकम* के साथ *बेरोजगारी* से मुक्ति पा सकते है।
*5000 वर्ष से अधिक पुरानी आयुर्वेद पद्धति अपनायें, स्वस्थ भारत पाये*

आप आजकल
21वीं सदी की भागदौड़ भरी जिन्दगी को आसान बनाना चाहते हैं,

*पैसे है लेकिन सुरक्षित व्यवसाय नहीं है?*
*बेरोजगार है?*
*पैसे नहीं है?*
*कनफ्युज है की क्या करें?*

अच्छी जीवनशैली के लिये *पार्ट टाइम/ फुल टाइम* काम करना चाहते है?

तो हमारे साथ *_KEVA_* की क्रांति में हाथ मिलाईये,
इस गौरवशाली देश से *गरीबी, बेरोजगारी एवं बिमारी* को जड़ से भगाईये, देश व्यापी अभियान का सहयोगी बने,
जिससे आप सैंकड़ों लोगो के लिए प्रेरणास्रोत बन सकें, तो आइये हम सब मिलकर इस
*_KEVA _* की क्रांति में हिस्सेदार बने,
इस क्रांति का मिशन:-
👇
*💚भारत के लोगों को स्वस्थ बनाना।*
*💚भारत से बेरोजगारी खत्म करना।*
*💚भारत में बिना कैमिकल वाली आयुर्वेदिक हर्बल चीजों को घर तक पहुंचाना।*
*💚भारत के लोगों को अंग्रेजी दवाओं के दुस्प्रभाव से बचाना।*
*💚भारतीयों में स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग करने की प्रेरणा जगाना।*
*💚भारत के लोगों को समर्थ बनाना।*
*💚देश को एक सूत्र में बांधने का प्रयत्न करना।*
जो भी फूल टाइम या पाट टाइम करना चाहते हैं वो सभी दोस्त हमारे साथ *बिल्कुल फ्री में Join* हो सकते हैं और अपने अपने शहर मे रहकर यह जबरदस्त *Business Opportunity* का फायदा ले सकते हैं।

Helpline No :-
Mob:- *8271273723*
*MR.V.K.PANDEY*
Logon to 👉
*www.kevaind.org*

Keva Industries offers home based business and Income opportunity with health and wellness.

12/11/2018

पूरे उत्तर भारत मे
😞😞😞😞😞
बहुत बुरे हालात है प्रदूषण से मानव जीवन अस्त व्यस्त है
😱😱😱😱😱
लोग घर से निकलते वक्त सोचने पर मजबूर है
😱😱😱😱😱
बच्चों को स्कूल भेजने से डरते है
हर कोई खांस रहा है हर कोई झींक रहा है
😱😱😱😱😱
लगातार खांसी रहती है एन्टी बायटिक से भी ठीक नही होती
😱😱😱😱😱
शरीर मे जहर बढ़ता जा रहा है जिसका कारण केवल और केवल ये वातावरण में मौजूद प्रदूषण है
😭😭😭😭😭😭
जिसका केवल एक ही रामबाण उपाय है वो है
🤗🤗🤗🤗🤗🤗
कीवा एन्टी पॉल्युशन ड्राप है
👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻
💪🏻💪🏻💪🏻💪🏻💪🏻💪🏻💪🏻
15 ड्रॉप्स गरम पानी के साथ दिन में तीन बार
🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗
🤗🤗🤗🤗🤗🤗🤗
कीवा एन्टी पॉल्युशन ड्रॉप्स खुद पिये और अपने करीबी जानने वाले पिलाये
🕺🕺🕺🕺🕺🕺🕺
यही एक मात्र उपाय है इसb प्रदूषण से बचने और यही अनिवार्य है सबके लिए
VIKASH KUMAR PANDEY
KEVA AYURVEDA
8271273723
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿

सोचिये अपने बारे में और परिवार के बारे में||

06/11/2018

ANY SUPPORT CALL ME- 8271273723

मै Keva INDUSTRIES से हूं जो कि भारत की Leading Direct Selling Company है । हम Consumer Empowerment Programming पर काम कर रहे हैं इसमें हम Consumer की Power को Improve कर रहे हैं और Smart Consumer Network Build कर रहे हैं । आज देखा जाय तो आज हर व्यक्ति Consumer है और Consumer ही Market को Drive कर रहा है ।
हमारे पास एक ऐसा रास्ता है जिसमें आप Normal Consumer से Smart Consumer बन सकते हैं ।आज का युग स्मार्ट युग है , जब फ़ोन और टी.वी. स्मार्ट हो सकते है तो हमे भी स्मार्ट होना चाहिए।
क्या आप Smart Consumer के फायदों के बारे में जानना चाहेंगे । अब मैं आपको बताता हूँ कि Normal Consumer और Smart Consumers में क्या अंतर है । Normal Consumer अपनी दैनिक दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाले उत्पाद किसी पास की दुकान या माल(big bazar,vishal megamart,easyday) की किसी दुकान से खरीदता है वहां से उसको क्या फायदा मिलता है या फिर जिस दुकान के बारे में हम आपको बताने वाले हैं वहां से खरीदने पर क्या फायदा होगा इस पर एक नजर डालते हैं ।
रामलाल ( दुकानदार ) --
1. No quality products
2- कैमिकल युक्त एवं मिलावटी प्रोडक्ट
3- No discount
4- No money back guarantee
5- No referral benefits
------------------
अब हम केवा इंडस्ट्रीज जो फायदे दे रही है वो देखते है।-----
1- Best quality products.
2- Chemical free and 100% Natural products.
3- सशर्त मनी बैक गारंटी
4. हर purchasing पर 100% का फायदा ।जितने की खरीदी उतना ही फ्री उदाहरण के लिए 3000 रुपये की खरीदी पर 3000 रुपये के प्रोडक्ट फ्री।
5- Referral benefits- 50% टीम डिफरेन्स इनकम( डायरेक्ट सैलिंग इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा) और 50 % रॉयल्टी(डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्रीज़ में सबसे ज्यादा)
6- कंपनी के खर्च पर विदेश घूमने का मौका
7- Products बाजार रेट पर या बाजार रेट से कम ।( डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्रीज में सबसे कम)
8- फ्री रजिस्ट्रेशन ।
9- 100% Satisfaction Guarantee Products.
**- कंपनी के साथ 70% से भी अधिक की पार्टनरशिप .

**- Business opportunity जिसमें कोई Investment नहीं कोई रिस्क नहीं और आप अपना हर वो सपना पूरा कर सकते हैं जो शायद अभी आपके लिए असंभव लगता होगा ।(सिर्फ अपनी खरीदी की दुकान बदले और लोगो की खरीदी की दुकान बदलने में मदद करे और एक शानदार जिं.
Any Support call me- 8271273723

04/11/2018

*नेटवर्किंग की हकीकत*

लोग सोचते हैं यह बहुतो को जोड़ने का काम है ।
जबकि यह थोडो को लीडर बनाने का काम है ।।

लोग सोचते हैं यहाँ बहुत सारा बेचना पड़ता है ।
जबकि यहाँ बहुत सारा सीखना पड़ता है ।।

लोग सोचते हैं यह बहुतो को समझाने का काम है।
जबकि यह खुद समझने का काम है ।।

लोग सोचते हैं यहां बहुत हार्ड वर्क है।
जबकि यहाँ पूरा स्मार्ट वर्क है ।।

लोग सोचते है यह समय लगाने का काम है ।
जबकि यह समय कमाने का काम है ।।

लोग सोचते हैं यह निठलों का काम है।
जबकि यह ड्रीमरों का काम है ।।

कही ऐसा तो नही कि आपकी सफलता इसलिए अटकी हुई है कि इस इंडस्ट्री में आने के बाबजूद अभी तक भी आप सोचने वालो की ही जमात में खड़े हो ।

*सोच बदलो सितारे बदल जायगे*।
*जमात बदलो नजारे बदल जायगें..VIKASH KUMAR PANDEY ..JAMSHEDPUR .MO NO 8271273723

पैकिंग: 500 ग्रामकेवा किड्स ग्रोथ पाउडर बढ़ते बच्चों के विकास के लिए प्रीमियम उत्पाद है। इसमें उत्कृष्ट पौष्टिक फॉर्मूले...
04/11/2018

पैकिंग: 500 ग्राम
केवा किड्स ग्रोथ पाउडर बढ़ते बच्चों के विकास के लिए प्रीमियम उत्पाद है। इसमें उत्कृष्ट पौष्टिक फॉर्मूलेशन है जिसमें विभिन्न पोषक तत्व होते हैं जो स्वाभाविक रूप से बच्चों के विकास को बढ़ावा देते हैं।

केवा किड्स ग्रोथ उन विश्वसनीय उत्पादों में से एक है जो बच्चों को प्रोटीन प्रदान करने में सहायक होते हैं जो विकास के लिए बहुत जरूरी हैं। केवा किड्स ग्रोथ को हमारे उच्च जानकार पेशेवरों द्वारा सेट औद्योगिक मानदंडों के अनुपालन में संसाधित किया जाता है। यह प्राकृतिक उत्पाद है।

बच्चों को इस उत्पाद की आवश्यकता क्यों है?

केवा किड्स ग्रोथ एक ऐसा उत्पाद है जो बच्चे के इष्टतम विकास के लिए आवश्यक सभी पोषक तत्वों और घटकों को प्रदान करता है। यह कैल्शियम, आयरन, पोटेशियम, मोलिब्डेनम, तांबे, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, थियामिन, रिबोफाल्विन में समृद्ध है और इसमें पाउडर प्रति 100 ग्राम प्रोटीन का 25 ग्राम प्रोटीन होता है जो दिखाता है कि उत्पाद पूरी तरह से स्वस्थ और उपयोगी है बढ़ते बच्चों के लिए पूरक। ये सामग्री हड्डियों को मजबूत करने, मांसपेशियों के वजन में वृद्धि, ऊंचाई बढ़ने, दृष्टि में सुधार करने और ऊर्जा स्तर और एकाग्रता को बनाए रखने में मदद करती है।

केवा बच्चों की वृद्धि में सामग्री:

यह सोया प्रोटीन पृथक, मकई सिरप, दूध प्रोटीन केंद्रित, कृत्रिम स्वाद, कैल्शियम फॉस्फेट, पोटेशियम क्लोराइड, मैग्नीशियम क्लोराइड, कैल्शियम कार्बोनेट, एस्कॉर्बिक एसिड, इनोसिटोल पोटेशियम हाइड्रोक्साइड, फेरस सल्फेट, एल-कार्निटाइन टार्टेट, लैक्टोबैसिलस एसिडोफिलस का हर्बल मिश्रण है , मिश्रित टोकोफेरोल, जिंक सल्फेट, नियासिनमाइड, कैल्शियम पेंटोथेनेट, मैग्नीशियम सल्फेट, पाइरोडॉक्सिन, हाइड्रोक्लोराइड, रिबोफ्लाविन, तांबा सल्फेट, विटामिन ए पाल्माइट, फोलिक एसिड, पोटेशियम आयोडाइड, बायोटिन, विटामिन डी 3, और विटामिन बी 12।

कैसे केवा बच्चों के विकास बच्चों के विकास में मदद करता है?

केवा किड्स ग्रोथ सोया प्रोटीन पृथक, अन्य खनिज और विटामिन का मिश्रण है जो ऊर्जा का एक समृद्ध स्रोत प्रदान करता है और दैनिक पोषण उपयोग के लिए अनिवार्य है।

निम्नलिखित सामग्री और उनके संबंधित स्वास्थ्य लाभ हैं जो बच्चों के विकास को प्रोत्साहित करने में मदद करते हैं:

आयरन हीमोग्लोबिन का एक महत्वपूर्ण घटक है, लाल रक्त कोशिकाओं का हिस्सा जो फेफड़ों से शरीर में ऑक्सीजन लेता है। आयरन रक्त में हीमोग्लोबिन को रक्त में "ले जाने" (बाध्य करने) की शक्ति देता है, इसलिए ऑक्सीजन को वहां जाने की आवश्यकता होती है। बढ़ते बच्चों के शरीर में लोहे की निम्नलिखित भूमिकाएं हैं:

लाल रक्त कोशिकाओं और हीमोग्लोबिन का सामान्य गठन
शरीर में सामान्य ऑक्सीजन परिवहन
सामान्य ऊर्जा उपज चयापचय (भोजन से हमारे शरीर की रिहाई ऊर्जा में मदद)
प्रतिरक्षा प्रणाली का सामान्य कार्य
सामान्य संज्ञानात्मक समारोह
थकावट और थकान में कमी
पोटेशियम एक खनिज है जो शरीर में तरल पदार्थ की मात्रा को नियंत्रित करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। दूसरा सोडियम है। बहुत अधिक सोडियम - जो शरीर मुख्य रूप से नमक से मिलता है - शरीर को तरल पदार्थ बनाए रखने की ओर जाता है। इससे उच्च रक्तचाप (उच्च रक्तचाप) और अन्य मुद्दों का कारण बन सकता है। पोटेशियम सोडियम के प्रभाव को संतुलित करता है और तरल स्तर को एक निश्चित सीमा के भीतर रखने में मदद करता है।

मनुष्यों में मोलिब्डेनम का मुख्य ज्ञात कार्य एंजाइमों के उत्प्रेरक के रूप में कार्य करना और शरीर में कुछ अमीनो एसिड के टूटने की सुविधा प्रदान करना है। मोलिब्डेनम का निम्न स्तर यूरिक एसिड मार्ग और प्रोटीन पाचन को प्रभावित करता है जो बच्चों को कमजोर और सुस्त बनाता है।

कॉपर शरीर के लाल रक्त कोशिकाओं के रूप में मदद करने के लिए लौह के साथ काम करता है। यह रक्त वाहिकाओं, नसों, प्रतिरक्षा प्रणाली, और युवा बच्चों के स्वस्थ स्वस्थ रखने में भी मदद करता है। कॉपर लोहा अवशोषण में भी सहायता करता है। कॉपर में एंटीऑक्सीडेंट फ़ंक्शन भी हो सकता है। यह मुक्त कणों के उत्पादन को कम करने में मदद कर सकता है। बहुत छोटा तांबे न्यूट्रोपेनिया का कारण बन सकता है। यह सफेद रक्त कोशिकाओं, या न्यूट्रोफिल की कमी है, जो संक्रमण से लड़ती है। मेनकेस रोग जैसी विशिष्ट स्थितियों को छोड़कर कॉपर की कमी दुर्लभ है। एक तांबा असंतुलन अल्जाइमर रोग से जुड़ा हुआ है।

विटामिन ए स्वस्थ दांत, हड्डियों, मुलायम ऊतक, श्लेष्म झिल्ली, और त्वचा को बनाए रखने और बनाए रखने में मदद करता है। प्रतिरक्षा प्रणाली के सामान्य कामकाज के लिए विटामिन ए की आवश्यकता होती है। त्वचा और म्यूकोसल कोशिकाओं (अस्तर वायुमार्ग, पाचन और मूत्र पथ) की अखंडता और कार्य को बनाए रखने के लिए रेटिनोल और इसके मेटाबोलाइट्स आवश्यक हैं, जो बाधा के रूप में कार्य करते हैं और संक्रमण के खिलाफ शरीर की रक्षा की पहली पंक्ति बनाते हैं। विटामिन ए सफेद रक्त कोशिकाओं जैसे लिम्फोसाइट्स के विकास और भेदभाव में केंद्रीय भूमिका निभाता है, जो प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रतिरक्षा प्रणाली के सामान्य कामकाज के लिए विटामिन ए की आवश्यकता होती है। त्वचा और म्यूकोसल कोशिकाओं (अस्तर वायुमार्ग, पाचन और मूत्र पथ) की अखंडता और कार्य को बनाए रखने के लिए रेटिनोल और इसके मेटाबोलाइट्स आवश्यक हैं, जो बाधा के रूप में कार्य करते हैं और संक्रमण के खिलाफ शरीर की रक्षा की पहली पंक्ति बनाते हैं। विटामिन ए सफेद रक्त कोशिकाओं जैसे लिम्फोसाइट्स के विकास और भेदभाव में केंद्रीय भूमिका निभाता है, जो प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

विटामिन सी , जिसे एस्कॉर्बिक एसिड भी कहा जाता है , एक एंटीऑक्सीडेंट है जो स्वस्थ दांत और मसूड़ों को बढ़ावा देता है। यह शरीर को लोहे को अवशोषित करने और स्वस्थ ऊतक को बनाए रखने में मदद करता है। यह घाव चिकित्सा को भी बढ़ावा देता है। विटामिन सी सीधे न्यूरोट्रांसमीटर के संश्लेषण में शामिल है। न्यूरोट्रांसमीटर वे जैविक अणु हैं जो शरीर में और मस्तिष्क में न्यूरॉन्स और तंत्रिका कोशिकाओं के बीच विद्युत प्रवाह की सुविधा प्रदान करते हैं। इससे पर्यावरण के जवाब देने की क्षमता, साथ ही मस्तिष्क की सोचने और याद रखने की क्षमता में सुधार होता है। विटामिन सी में एंटीबायोटिक्स के कार्य को बढ़ाने की क्षमता है।

विटामिन ई एक एंटीऑक्सीडेंट है। इसका मतलब यह है कि यह शरीर के ऊतक को मुक्त कणों वाले पदार्थों के कारण होने वाली क्षति से बचाता है, जो कोशिकाओं, ऊतकों और अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है। माना जाता है कि बढ़ती उम्र से संबंधित कुछ स्थितियों में उनकी भूमिका निभाई जाती है। प्रतिरक्षा प्रणाली को वायरस और बैक्टीरिया के खिलाफ मजबूत रखने में मदद के लिए शरीर को विटामिन ई की भी आवश्यकता होती है। लाल रक्त कोशिकाओं के गठन में विटामिन ई भी महत्वपूर्ण है और यह शरीर को विटामिन के उपयोग में मदद करता है। यह रक्त वाहिकाओं को चौड़ा करने में मदद करता है और रक्त को उनके अंदर घिसने से रोकता है। कोशिकाएं एक दूसरे के साथ बातचीत करने और कई महत्वपूर्ण कार्यों को करने के लिए विटामिन ई का उपयोग करती हैं।

थियामीन (विटामिन बी 1) शरीर की कोशिकाओं को कार्बोहाइड्रेट को ऊर्जा में बदलने में मदद करता है। बढ़ती उम्र के दौरान पर्याप्त कार्बोहाइड्रेट प्राप्त करना बहुत महत्वपूर्ण है। यह हृदय कार्य और स्वस्थ तंत्रिका कोशिकाओं के लिए भी आवश्यक है।

रिबोफाल्विन (विटामिन बी 2) अन्य बी विटामिन के साथ काम करता है। शरीर के विकास और लाल रक्त कोशिकाओं के उत्पादन के लिए यह महत्वपूर्ण है।

कार्बोहाइड्रेट शरीर के लिए सबसे महत्वपूर्ण ईंधन स्रोत हैं और संतुलित भोजन के लिए आवश्यक हैं, लेकिन कुछ कार्बोहाइड्रेट स्रोत दूसरों की तुलना में स्वस्थ हैं। जब तत्काल ईंधन की जरूरतों को पूरा किया जाता है, तो शरीर ग्लाइकोजन के रूप में अतिरिक्त carbs स्टोर करता है। कार्बोहाइड्रेट का यह रूप भोजन के बीच आपके ऊर्जा के स्तर को बनाए रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्बोस थकान से छुटकारा पाने में मदद करता है क्योंकि काम करने या व्यायाम करने के लिए कार्बोस शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है। शरीर में पर्याप्त कार्बोस की उपस्थिति शरीर द्वारा आवश्यक ग्लूकोज बनाने के लिए प्रोटीन के टूटने से बच जाती है।

प्रोटीन बड़े, जटिल अणु होते हैं जो शरीर में कई महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, खासकर जब यह बढ़ते बच्चों से जुड़ा होता है। प्रोटीन को शरीर के निर्माण खंड के रूप में जाना जाता है और वे कोशिकाओं में अधिकांश काम करते हैं और शरीर के ऊतकों और अंगों की संरचना, कार्य और विनियमन के लिए आवश्यक होते हैं।

प्रोटीन शरीर में एंटीबॉडी, एंजाइम, मैसेंजर प्रोटीन, संरचनात्मक घटकों, परिवहन और भंडारण जैसे विभिन्न रूपों में कार्य करते हैं, जिन पर चर्चा की जाती है:

शरीर की रक्षा में मदद के लिए एंटीबॉडी विशिष्ट विदेशी कणों, जैसे वायरस और बैक्टीरिया से बंधे हैं।
एंजाइम कोशिकाओं में होने वाली लगभग हजारों रासायनिक प्रतिक्रियाएं करते हैं। वे डीएनए में संग्रहीत आनुवांशिक जानकारी पढ़कर नए अणुओं के गठन में भी सहायता करते हैं।
मेसेंजर प्रोटीन, जैसे कि कुछ प्रकार के हार्मोन, विभिन्न कोशिकाओं, ऊतकों और अंगों के बीच जैविक प्रक्रियाओं को समन्वयित करने के लिए संकेत भेजते हैं।
संरचनात्मक घटक कोशिकाओं के लिए संरचना और समर्थन प्रदान करता है। बड़े पैमाने पर, वे शरीर को स्थानांतरित करने की अनुमति भी देते हैं।
परिवहन / भंडारण प्रोटीन कोशिकाओं और पूरे शरीर में परमाणुओं और छोटे अणुओं को बांधते हैं और ले जाते हैं।
आहार फाइबर , जिसे कच्चे या थोक के रूप में भी जाना जाता है, में पौधे के खाद्य पदार्थों के कुछ भाग शामिल होते हैं जो आपके शरीर को पचाने या अवशोषित नहीं कर सकते हैं। यह आपके पेट, छोटी आंत और कोलन और आपके शरीर से अपेक्षाकृत बरकरार रहता है। आहार फाइबर आपके मल के वजन और आकार को बढ़ाता है और इसे नरम करता है। एक उच्च फाइबर आहार आपके कोलन (डायवर्टिकुलर बीमारी) में बवासीर और छोटे पाउच विकसित करने का जोखिम कम कर सकता है।

केवा बच्चों के विकास के लाभ:

प्रतिरक्षा को बढ़ावा दें
विभिन्न एंजाइमों के कामकाज को बनाए रखें
शरीर में ऊर्जा के स्तर को बनाए रखें
संक्रमण के खिलाफ लड़ाई में मदद करें
स्वस्थ दांत
आंत्र आंदोलनों को सामान्य करें
स्वस्थ तंत्रिका कोशिकाओं
स्मृति में सुधार करें
सामान्य दृष्टि का रखरखाव
मस्तिष्क के कामकाज में सुधार और स्मृति को बढ़ाएं
लोहा शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाता है
पाचन में सुधार करें
सामान्य लौह चयापचय
जख्म उपचार को बढ़ावा देना
रक्त के इष्टतम प्रवाह को नियंत्रित करने में मदद करें
प्रतिरक्षा कोशिकाओं के उत्पादन में मदद करें
अंगों को पोषण दें
नए ऊतक के विकास को प्रोत्साहित करें
बढ़ते बच्चों में सीखने की क्षमताओं को बढ़ाने, सकारात्मक मानसिक दृष्टिकोण बनाए रखने में मदद करें
भूख में सुधार करें
शरीर की वसूली शक्ति में सुधार
अंगों के स्वास्थ्य और कार्य को बढ़ावा देना
समर्थन कार्डियोवैस्कुलर प्रणाली
ऊतक की मरम्मत और वसूली में वृद्धि
शरीर के समग्र विकास और विकास में मदद करें
उपयोग के लिए दिशा : गर्म दूध, चाय या अन्य गर्म पेय पदार्थों में धीरे-धीरे 20-25 ग्राम पाउडर डालें, पूरी तरह से मिश्रण तक अच्छी तरह से हिलाएं।

आयु वर्ग के बच्चों द्वारा 5 साल से 17 वर्ष तक लिया जाना है। कृपया इष्टतम परिणामों के लिए नियमित रूप से 6-12 महीने तक जारी रखें।

केवा किड्स ग्रोथ पाउडर का उद्देश्य किसी भी बीमारी का इलाज, इलाज या रोकथाम नहीं करना है। कृपया अपने हेल्थकेयर पेशेवर से परामर्श लें।...mo 8271273723

हिंदी में केवा प्राचीन खनिज बूंदों पर जानकारी डाउनलोड करेंकेवा प्राचीन खनिज बूंद एक उत्कृष्ट उत्पाद है जिसमें प्राकृतिक ...
03/11/2018

हिंदी में केवा प्राचीन खनिज बूंदों पर जानकारी डाउनलोड करें
केवा प्राचीन खनिज बूंद एक उत्कृष्ट उत्पाद है जिसमें प्राकृतिक आयनिक ट्रेस खनिज शामिल हैं जो यूरोप में पृथ्वी की परत से 2 मील की दूरी पर 250 मिलियन वर्ष पुरानी कुंवारी से प्राप्त होता है। यह दुनिया में सबसे शुद्ध आयनिक ट्रेस खनिज है। आप केएएमडी में 84 आयनिक ट्रेस खनिजों को पा सकते हैं। गुणवत्ता उच्चतम उपलब्ध है और लगातार अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानकों के माध्यम से गुणवत्ता नियंत्रित है। ये आयनिक ट्रेस खनिज पृथ्वी की परतें प्राचीन हैं और उच्च ऊर्जावान शुद्धता हैं।

मशहूर डॉ जेके पॉल्सन, एमडी के मुताबिक, "खनिज एंटीऑक्सीडेंट गतिविधि, अनाबोलिक और कैटॉलिक, चयापचय, विकास समारोह, सहायता पाचन, अवशोषण और खाद्य पदार्थों का आकलन, उन्मूलन, महत्वपूर्ण एंजाइमों का उत्पादन, कोशिकाओं का कायाकल्प और पुनरुत्थान, मजबूत करने के लिए आवश्यक हैं प्रतिरक्षा प्रणाली, वास्तव में सभी शारीरिक कार्यों। स्वास्थ्य पेशेवर मानव जीवन के महत्व में, खनिजों के महत्व पर विशेष रूप से जैव-उपलब्ध ट्रेस खनिजों के महत्व पर जोर देते हैं। "

केएएमडी आयनिक ट्रेस खनिजों का एक असाधारण शुद्ध स्रोत है। यह एक केंद्रित समाधान है जिसमें 84 बहुत आवश्यक आयनिक ट्रेस खनिज के उच्च स्तर होते हैं। जब ट्रांसडर्मली (यानी, त्वचा भर में) का उपयोग किया जाता है, तो यह तेजी से अवशोषित होता है, जिससे शरीर में आयनिक ट्रेस खनिज के स्तर को तेजी से बढ़ाया जाता है। यह प्रभाव न केवल मांसपेशियों के लिए आयनिक ट्रेस खनिजों के स्वस्थ स्तर को बहाल कर सकता है (और अंत में पूरे शरीर में कोशिकाओं तक), लेकिन इस प्रकार शरीर को आयनिक ट्रेस खनिजों के उच्च स्तर से जुड़े सभी लाभों के साथ प्रदान कर सकता है। लाभों में दर्द और पीड़ा, ऊर्जा में वृद्धि, मधुमेह की स्थिति में सहायक हो सकता है (शरीर में इंसुलिन स्राव को नियंत्रित करता है), कार्डियक ऊतकों का समर्थन और कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम (आयनिक ट्रेस खनिज प्राकृतिक मांसपेशी पोषक और आराम करने वाला) है, का समर्थन डिटॉक्सिफिकेशन की प्रक्रिया, मस्तिष्क के कार्य का समर्थन, मनोदशा में सुधार और तनाव से संबंधित तनाव में कमी, स्वस्थ त्वचा के लिए समर्थन, और कई अन्य स्वास्थ्य लाभ।

केएएमडी की आवश्यकता
केएएमडी लोगों को दर्द और पीड़ा से काफी बचाता है क्योंकि आयनिक ट्रेस खनिज जीवन के लिए आवश्यक है और यह एक वास्तविक सेलुलर टॉनिक है जो हमें विभिन्न पीड़ाओं से ठीक करने में मदद करता है। केएएमडी एक उत्कृष्ट उत्पाद है जो आवेदन के तरीकों के मामले में तेज़ अभिनय, सुरक्षित और बहुत लचीला है।

केएएमडी में केवल कच्चे, अत्यधिक केंद्रित, अल्ट्रा शुद्ध आयनिक ट्रेस खनिज और अन्य ट्रेस खनिजों को यूरोप में समुद्री कुंवारी से खींचा गया है। इस प्राचीन स्रोत से गहरे भूमिगत जमा में स्वाभाविक रूप से होने वाले सिवाय इसके अलावा कोई अतिरिक्त सामग्री नहीं है। यह आसानी से त्वचा और अंतर्निहित ऊतकों में अवशोषित हो जाता है।

दुनिया में सबसे अधिक अनुशंसित 84 आयनिक ट्रेस खनिज
त्वचा में तेजी से अवशोषित
एक सुविधाजनक तरीके से आसान आवेदन
सेलुलर आयनिक ट्रेस खनिज स्तर बहाल करने के लिए सबसे कुशल विधि
अल्ट्रा शुद्ध और अत्यधिक केंद्रित
100% प्राकृतिक उत्पाद
केएएमडी के लाभ
सुरक्षित और प्रभावी detoxification सुविधा प्रदान करता है
दर्द, दर्द, स्पाम की राहत
मनोदशा को बढ़ाता है और तनाव से राहत देता है
स्वस्थ त्वचा ऊतक को प्रोत्साहित करता है और त्वचा विकारों के खिलाफ सुरक्षा करता है
निराशा से लड़ता है
उचित मांसपेशी समारोह को बनाए रखने में मदद करता है
एक स्वस्थ प्रतिरक्षा प्रणाली का समर्थन करता है
हार्मोनल प्रणाली संतुलन
अति सक्रिय नसों को शांत करता है
नींद की गुणवत्ता में सुधार करता है
उच्च रक्तचाप, गठिया आदि जैसे विकारों का प्रबंधन
न्यूरो विकारों के लिए सहायक
ऊर्जा, जीवन शक्ति बढ़ाता है और स्वास्थ्य में सुधार करता है
मांसपेशियों को आराम देता है / मांसपेशी तनाव को कम करता है
कार्डियोवैस्कुलर / हृदय स्वास्थ्य में सुधार करता है (कार्डियक मांसपेशियों को आराम देता है)
गठिया / फाइब्रोमाल्जिया / संयुक्त दर्द के लिए आदर्श
Eases सिरदर्द और माइग्रेन सिरदर्द
मजबूत दांत और स्वस्थ मसूड़ों के लिए मौखिक रूप से प्रयोग करें
स्पोर्ट्स मेडिसिन में - ऊर्जा के लिए आयनिक ट्रेस खनिज स्तर को भर देता है (थकान को उत्तेजित करता है, और दर्द और दर्द की सूजन की सूजन)
कोलेस्ट्रॉल उत्पादन को नियंत्रित करता है और शरीर में कोलेस्ट्रॉल का अधिक उत्पादन रोकता है
स्मृति और संज्ञानात्मक कार्यों को बढ़ाता है
खनिजों के आकलन में सुधार करता है / मजबूत हड्डियों का निर्माण करता है
कोशिकाओं में कैल्शियम और आयनिक ट्रेस खनिज स्तर संतुलन
कोशिकाओं में इंसुलिन उत्पादन, परिवहन, और समारोह के लिए आवश्यक रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करता है
एंटीऑक्सीडेंट सिस्टम का समर्थन करता है
और आयनिक ट्रेस खनिज स्वास्थ्य के लिए बहुत कुछ करता है!
केएएमडी 84 आयनिक ट्रेस खनिज प्रदान करता है:
हाइड्रोजन, हीलियम, लिथियम, बेरीलियम, बोरॉन, कार्बन, नाइट्रोजन, ऑक्सीजन, सोडियम, आयनिक ट्रेस खनिज, सिलिकॉन, फॉस्फोरस, सल्फर, क्लोरीन, आर्गन, पोटेशियम, कैल्शियम, स्कैंडियम, टाइटेनियम, वैनेडियम, क्रोमियम, मैंगनीज, आयरन, कोबाल्ट, निकल, कॉपर, जिंक, गैलियम, जर्मेनियम, सेलेनियम, ब्रोमाइन, क्रिप्टन, रूबिडियम, स्ट्रोंटियम, यत्रियम, ज़िकोनियम, निओबियम, मोलिब्डेनम, रूटेनियम, रोडियम, पैलेडियम, सिल्वर, इंडियम, टिन, एंटीमोनी, टेल्यूरियम, आयोडीन, सेसियम, बेरियम, लान्थेनम, सेरियम, प्रेजोडायमियम, नियोडियम, प्रोमेथियम, समरियम, यूरोपियम, गैडोलिनियम, टेरबियम, डिस्पप्रोसियम, होल्मियम, एर्बियम, थुलियम, यटरबियम, लुटेटियम, हफनियम, टैंटलम, टंगस्टन, रेनियम, ओसमियम, इरिडियम, प्लैटिनम, गोल्ड, थैलियम, बिस्मुथ, पोलोनियम, एस्टेटिन, राडोन, फ्रांसिम, एक्टिनियम, थोरियम, प्रोक्टैक्टिनियम, नेप्च्यूनियम और अमेरिकाियम।

विभिन्न खनिजों के कई लाभ:
कैल्शियम, संरचनात्मक तत्व, मुख्य रूप से हमारी हड्डियों में पाया जाता है। कैल्शियम तंत्रिका आवेग संचरण और मांसपेशी संकुचन को नियंत्रित करने के लिए सेल झिल्ली पारगम्यता को भी नियंत्रित करता है। रक्त के थक्के के लिए यह महत्वपूर्ण है, और यह हार्मोनल स्राव और सेल विभाजन को नियंत्रित करता है।
मैग्नीशियम का नाम यूनानी शहर मैग्नेशिया के नाम पर रखा गया है, जहां सदियों पहले मैग्नीशियम कार्बोनेट की बड़ी जमाियां मिलीं। मैग्नीशियम उज्ज्वल और चमकदार खनिज है। यह 500 से अधिक एंजाइमों के लिए आवश्यक है जो चीनी चयापचय, ऊर्जा उत्पादन, सेल झिल्ली पारगम्यता, और मांसपेशियों और तंत्रिका चालन को नियंत्रित करते हैं। अधिकांश लोगों को खाने से ज्यादा मैग्नीशियम की आवश्यकता होती है क्योंकि खाद्य परिष्करण मैग्नीशियम को दूर करता है। कमी मांसपेशी ऐंठन, कमजोरी, अवसाद और थकान का कारण बनता है। मैग्नीशियम पोटेशियम के साथ मिलकर काम करता है और एक कैल्शियम विरोधी है।
सोडियम अस्थिरता और विलायक खनिज है। यह रक्तचाप, तरल संतुलन, कार्बन डाइऑक्साइड के परिवहन को नियंत्रित करने में मदद करता है, और सेल झिल्ली पारगम्यता और अन्य कोशिका झिल्ली कार्यों को प्रभावित करता है। कमी कम थकान के रूप में थकान और द्रव असंतुलन का कारण बनता है।
पोटेशियम एक और विलायक खनिज है। हृदय धड़कन, द्रव संतुलन और रक्तचाप को बनाए रखने के लिए यह भी आवश्यक है। रक्त को बफर करने और तंत्रिका संचरण और मांसपेशी संकुचन सहित सेल झिल्ली प्रभावों के लिए भी इसकी आवश्यकता होती है। कमी से ऐंठन, थकान और हृदय अनियमितताएं हो सकती हैं।
क्लोरीन: यह एक आकर्षक तत्व है जो सभी जीवित ऊतकों में पाया जाता है। मलबे के शरीर को साफ करने के कार्य के लिए क्लोरीन आवश्यक है। प्रोटीन पाचन के लिए एक बहुत आवश्यक एसिड हाइड्रोक्लोरिक एसिड का उत्पादन करने के लिए पेट में भी इसका आदान-प्रदान किया जाता है।
सल्फर एक और सफाई और खनिज में शामिल हो रहा है। यकृत में पाचन और डिटॉक्सिफिकेशन के लिए यह एक महत्वपूर्ण तत्व है। जोड़ों और सभी संयोजी ऊतकों में इसकी आवश्यकता होती है। इसमें बाल, त्वचा और नाखून शामिल हैं। अधिकांश आहार सल्फर मुख्य रूप से पशु प्रोटीन खाद्य पदार्थों में पाए जाने वाले सल्फर युक्त एमिनो एसिड से आता है। कमी बालों, नाखून, त्वचा, जोड़ों, ऊर्जा और जहरों को detoxify करने की क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं।
फॉस्फोरस अग्नि ऊर्जा खनिज है। यह ऊर्जा उत्पादन, डीएनए संश्लेषण और प्रोटीन संश्लेषण के लिए आवश्यक है। कैल्शियम चयापचय, मांसपेशी संकुचन और सेल झिल्ली संरचना के लिए भी इसकी आवश्यकता है।
आयरन ऑक्सीजन वाहक और ऊर्जा खनिज भी है। रक्त में ऑक्सीजन परिवहन, डिटॉक्सिफिकेशन और कोशिकाओं में ऊर्जा उत्पादन के लिए हेमोग्लोबिन में इसकी आवश्यकता होती है।
कॉपर एक मादा तत्व है क्योंकि महिलाओं में कुछ कार्यों के लिए इसकी आवश्यकता होती है। इसे भावनात्मक खनिज भी कहा जाता है, क्योंकि यह शरीर में उच्च होने पर सभी भावनाओं को बढ़ाने में मदद करता है। यह महिलाओं की प्रजनन क्षमता और यौन कार्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, और इसके स्तर अक्सर एस्ट्रोजन के स्तर के साथ ऊपर और नीचे भिन्न होते हैं। स्वस्थ धमनियों, बालों और त्वचा में वर्णक, रक्त निर्माण, ऊर्जा उत्पादन और डोपामाइन जैसे न्यूरोट्रांसमीटर पदार्थों के लिए कॉपर भी आवश्यक है।
मैंगनीज को मातृ तत्व कहा जाता था, क्योंकि कुछ अध्ययनों में, इस तत्व से वंचित जानवरों ने अपने युवाओं को पोषित नहीं किया था। मैंगनीज वास्तव में कई शरीर कार्यों के लिए आवश्यक एक जटिल परिसर है। यह कोलेस्ट्रॉल संश्लेषण और हड्डी की वृद्धि में शामिल है। यह स्वस्थ tendons और ligaments, और वसा और चीनी चयापचय के लिए भी आवश्यक है। ज्यादातर लोग जैविक रूप से उपलब्ध मैंगनीज में कमी करते हैं, क्योंकि वे जस्ता, सेलेनियम, क्रोमियम और अन्य महत्वपूर्ण ट्रेस तत्वों में आज हैं। अधिकांश लोगों में मैंगनीज का जैविक रूप से अनुपलब्ध रूप भी बहुत अधिक होता है।
जिंक को कभी-कभी नरम शक्ति खनिज कहा जाता है। यह एक पुरुष खनिज है, इसलिए कहा जाता है क्योंकि महिलाओं के लिए पुरुषों के मुकाबले पुरुषों के लिए यह अधिक जरूरी है, हालांकि यह निश्चित रूप से महिलाओं के लिए भी आवश्यक है। यह मानव शरीर में सैकड़ों एंजाइमों के लिए आवश्यक है। इनमें स्वाद और गंध, दृष्टि, विकास, यौन विकास, पाचन एंजाइम उत्पादन, पुरुष शक्ति, प्रोस्टेट ग्रंथि स्वास्थ्य, रक्त शर्करा विनियमन और शराब की प्रसंस्करण की भावना शामिल है। जोड़ों, त्वचा, घाव भरने, और जन्म दोषों को रोकने के लिए जस्ता बहुत महत्वपूर्ण है। जिंक मधुमेह, मुँहासे, मिर्गी और बचपन की अति सक्रियता को रोकने में मदद करता है, और भारी धातुओं को detoxify मदद करता है। पर्याप्त जस्ता का एक शांत प्रभाव पड़ता है और सभी शरीर के ऊतकों को पुन: उत्पन्न करने के लिए आवश्यक होता है।
क्रोमियम को रक्त शर्करा खनिज कहा जाता है। यह ऊर्जा खनिज भी है। एक प्रयोगशाला आहार खिलाते समय रेत चूहे नामक एक रेगिस्तान कृंतक मधुमेह विकसित करता है। जब रेगिस्तान में लौट आया, मधुमेह दूर चला गया। व्यापक शोध से पता चलता है कि प्रयोगशाला भोजन के साथ समस्या क्रोमियम की कमी है। इंसुलिन चयापचय के लिए क्रोमियम आवश्यक है। यह कम कोलेस्ट्रॉल की मदद भी कर सकता है। क्रोमियम की कमी बहुत आम है, खासकर मध्यम आयु वर्ग के और वृद्ध लोगों में।
सेलेनियम को आध्यात्मिक खनिज कहा जाता है क्योंकि यह कुछ उच्च मस्तिष्क केंद्रों के विकास के लिए आवश्यक है। यह व्यक्तित्व और यहां तक ​​कि शरीर के ऊतकों तक एक चिकनी, लचीली और मुलायम गुणवत्ता भी प्रदान करता है। सेलेनियम मानव शरीर में इसके कई कार्यों के बीच detoxification और थायराइड गतिविधि के लिए महत्वपूर्ण है। प्रोटीन संश्लेषण के लिए भी इसकी आवश्यकता होती है, शरीर को विषाक्त कैडमियम और पारा से छुटकारा पाने में मदद मिलती है, और एंटीऑक्सीडेंट उत्पादन (ग्लूटाथियोन पेरोक्साइडस) के लिए इसकी आवश्यकता होती है। एंटी-ऑक्सीडेंट के रूप में, यह कैंसर और जन्म दोषों को रोकने में मदद कर सकता है। ।
लिथियम मस्तिष्क संरक्षण खनिज है। यह मस्तिष्क और पूरे तंत्रिका तंत्र पर एक शांत, संतुलन और सुरक्षात्मक प्रभाव डालता है। यह कई प्राकृतिक खाद्य पदार्थों में पाया जाता है इसलिए कई मामलों में इसे पूरक करना आवश्यक नहीं है। हालांकि, कोई भी जो एंटी-डिस्पेंटेंट या किसी भी मस्तिष्क को बदलने वाली दवा ले रहा है, या किसी भी मस्तिष्क से संबंधित समस्या से पीड़ित है, उसे लिथियम ऑरोटेट जैसे प्राकृतिक लिथियम पूरक से लाभ हो सकता है। द्विध्रुवीय विकार के लिए चिकित्सा डॉक्टरों द्वारा उपयोग किया जाने वाला लिथियम काफी जहरीला है और यदि संभव हो तो इससे बचा जाना चाहिए। प्राकृतिक उत्पाद बहुत कम शक्तिशाली है, लेकिन बेहतर अवशोषित और बहुत कम जहरीला या शायद पूरी तरह गैर विषैले है
कोबाल्ट विटामिन बी 12 खनिज है। यह विटामिन बी 12 अणु के हिस्से के रूप में जीवन के लिए आवश्यक है। तंत्रिका तंत्र और रक्त निर्माण के लिए विटामिन बी 12 की आवश्यकता होती है। यह पशु उत्पादों में पाया जाता है। कमी एनीमिया और एक बहुत ही गंभीर डिमेंशिया का कारण बनती है जो अपरिवर्तनीय हो सकती है। सख्त शाकाहारियों और विकलांग पाचन या पेट के किसी भी विकार वाले लोगों में आसानी से कमी हो सकती है।
आयोडीन थायराइड खनिज है, हालांकि यह शरीर की सभी कोशिकाओं के लिए आवश्यक है। यह महिलाओं के लिए कुछ और महत्वपूर्ण है। थायराइड हार्मोन, और चयापचय के विनियमन के लिए इसकी आवश्यकता है। कुछ हद तक रहस्यमय तरीके से महिलाओं के स्तन स्वास्थ्य, कैंसर की रोकथाम और कई अन्य शरीर के कार्यों के लिए यह महत्वपूर्ण है।
बोरॉन को पौधे खनिज कहा जा सकता है। यह पौधों के लिए बहुत जरूरी है, हालांकि शायद मनुष्यों के लिए कम। बोरॉन मादा हार्मोन उत्पादन और हड्डी अखंडता को बनाए रखने में मदद कर सकता है।
हड्डियों और त्वचा के लिए सिलिकॉन महत्वपूर्ण है। सिलिकॉन और सेलेनियम भी उच्च मस्तिष्क गतिविधि के लिए आवश्यक आध्यात्मिक खनिज दोनों हैं।
कृपया ध्यान दें: यह उत्पाद किसी भी बीमारी का इलाज, इलाज या रोकथाम नहीं है। कृपया अपने स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर से परामर्श लें।

मानव शरीर में काम कैसे किया जाता है?
केएएमडी शरीर के सिस्टम को सक्रिय करता है जिसमें निम्न शामिल हैं:

सावधानी: जब आप केंद्रित खनिजों का उपयोग करते हैं तो खराब स्वास्थ्य में क्षतिग्रस्त त्वचा या त्वचा में एक डूबने वाली सनसनी हो सकती है। त्वचा पर एक बूंद आज़माएं और यदि यह डंकता है तो कुछ पानी के साथ बूंदों को पतला कर दें। कुछ बार उपयोग करने के बाद त्वचा खनिजों को बेहतर तरीके से संभालेगी। आंखों और शरीर के अन्य संवेदनशील भागों के साथ भी सावधान रहें।

नोट: यह उत्पाद किसी भी बीमारी का इलाज, इलाज या रोकथाम का इरादा नहीं है। कृपया अपने स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर से परामर्श लें।

डॉक्टर विभिन्न खनिजों के बारे में क्या कह रहे हैं?
कैल्शियम की कमी आज अमेरिका के बच्चों में प्रमुख आहार की कमी है, "राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान और मानव विकास संस्थान के निदेशक डॉ डुएन अलेक्जेंडर

डॉ। मिल्ड्रेड एस सेलिग, एमडी, एमडीएच, "मैग्नीशियम फैक्टर" के लेखक कहते हैं, "अधिकांश आधुनिक हृदय रोग मैग्नीशियम की कमी के कारण होता है। अनुसंधान के एक विशाल और दृढ़ शरीर, जिसे बड़े पैमाने पर अनदेखा किया गया है, ने हमें और इस तथ्य के कई सहयोगियों को आश्वस्त किया है। "

"शोध ने मैग्नीशियम और कार्डियोवैस्कुलर बीमारी के निम्न स्तरों के बीच महत्वपूर्ण संबंधों का भारी प्रदर्शन किया है। इतने सारे अतिसंवेदनशील (उच्च रक्तचाप) रोगियों को इस खनिज के बढ़ते सेवन से फायदा हो सकता है। "डॉ। जूलियन व्हिटकर, एमडी, एकीकृत दवा के अमेरिका के सबसे प्रसिद्ध डॉक्टरों में से एक और सर्वश्रेष्ठ विक्रेता के लेखक" 10 सप्ताह में 10 साल शेड "

जो लोग व्यायाम करते हैं या कड़ी मेहनत करते हैं, वे अल्पावधि सोडियम की कमी के लिए जोखिम में वृद्धि करते हैं क्योंकि उनके शरीर पसीने के माध्यम से सोडियम खो देते हैं। उदाहरण के लिए, एक मैनुअल मजदूर जो 100 डिग्री फ़ारेनहाइट दिन पर आठ घंटे तक काम करता है, "डॉ। जेन्सेन गाइड टू बॉडी कैमिस्ट्री एंड न्यूट्रिशन" के अनुसार, सोडियम के 8 ग्राम को पसीने के लिए खो सकता है। एथलीट भी पसीने के माध्यम से ज्यादा सोडियम खो देते हैं।

डॉ जोएल वालच के मुताबिक- "सभी बीमारियां खनिज की कमी के कारण हैं, कि प्राकृतिक कारणों से मरने वाले हर कोई खनिज की कमी के कारण मर जाता है"।

डॉ। सोननी अल्वारेज़, आईडी, एमएन द्वारा डॉ। के अनुसार - "यदि खराब पाचन और आकलन के साथ कोई समस्या है, तो आहार में तरल खनिजों को जोड़ने के लिए सबसे अच्छी विधि हो सकती है, ताकि आसानी से अवशोषण और तेज़ आकलन हो सके। समुद्र से तरल खनिजों, एक प्राकृतिक स्रोत, समय की सबसे छोटी अवधि में फायदेमंद परिणाम दिखाए गए हैं।

"आप हर बीमारी, हर बीमारी, और खनिज की कमी के लिए हर बीमारी का पता लगा सकते हैं।" - डॉ। लिनस पॉलिंग, दो बार नोबेल पुरस्कार विजेता

डॉ गैरी प्राइस टोड ने इस भावना को प्रतिबिंबित करते हुए कहा, "खनिजों की कमी सभी बीमारियों की जड़ है।"

"खनिजों की अनुपस्थिति में, विटामिनों का कोई कार्य नहीं होता है। विटामिन की कमी, प्रणाली खनिजों का उपयोग कर सकती है, लेकिन खनिज विटामिन की कमी बेकार है।"

- डॉ चार्ल्स उत्तरी, शोधकर्ता और एमडी

सामान्य कल्याण के लिए खनिज आवश्यकता
अच्छे स्वास्थ्य के लिए खनिज आवश्यक हैं। शरीर अधिकतम कार्य के लिए 80 से अधिक खनिजों का उपयोग करता है। चूंकि हमारे पौधे और मिट्टी इतनी पोषक तत्व कम हो जाती हैं, भले ही हम सबसे स्वस्थ भोजन खाते हैं, हमें उन सभी खनिजों को नहीं मिल रहा है जिन्हें हमें चाहिए। खनिज कुपोषण का सबूत विभिन्न मामूली और गंभीर स्वास्थ्य परिस्थितियों जैसे ऊर्जा हानि, समय से पहले उम्र बढ़ने, कम इंद्रियों, और ऑस्टियोपोरोसिस, हृदय रोग और कैंसर जैसी अपरिपक्व बीमारियां हैं। कई मामलों में, इन्हें उचित खनिज अनुपूरक से रोका जा सकता है। जितना अधिक आप खनिजों के लाभों के बारे में जानेंगे, उतना ही आप अपने स्वास्थ्य का प्रभार ले सकेंगे!

प्रत्येक जीवित कोशिका उचित संरचना और कार्य के लिए खनिजों पर निर्भर करती है। खून और हड्डियों के गठन के लिए खनिज की आवश्यकता होती है, शरीर के तरल पदार्थ की उचित संरचना, स्वस्थ तंत्रिका कार्य, कार्डियोवैस्कुलर प्रणाली का उचित संचालन, दूसरों के बीच। विटामिन की तरह, खनिज Coenzymes के रूप में कार्य करते हैं, जिससे शरीर को ऊर्जा उत्पादन, विकास और उपचार सहित अपने कार्यों को निष्पादित करने में सक्षम बनाता है। चूंकि सभी एंजाइम गतिविधियों में खनिज शामिल होते हैं, इसलिए वे विटामिन और अन्य पोषक तत्वों के उचित उपयोग के लिए आवश्यक हैं। पौष्टिक रूप से, खनिजों को दो श्रेणियों में बांटा जाता है: थोक या आवश्यक खनिजों, जिन्हें मैक्रोमिनिन भी कहा जाता है, और खनिजों या सूक्ष्मदर्शी का पता लगाया जाता है। बड़े पैमाने पर शरीर द्वारा कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे मैक्रोमिनिन की आवश्यकता होती है। यद्यपि ट्रेस खनिजों की केवल मिनट मात्रा की आवश्यकता होती है, फिर भी वे अच्छे स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं। माइक्रोमैंरल में बोरॉन, क्रोमियम, लौह, जस्ता, और कई अन्य शामिल हैं।

खनिज उनके शुद्ध मौलिक रूप में या सोडियम क्लोराइड और जिंक सल्फेट जैसे लवण के रूप में पाए जाते हैं। पोषक तत्वों की खुराक में विशेष रूप से आवश्यक खनिजों के लिए वे सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले रूप हैं, क्योंकि बड़ी मात्रा में संकेत मिलता है। वे आमतौर पर खनिजों का सबसे महंगा रूप होते हैं लेकिन उनका प्राथमिक नुकसान यह है कि अवशोषण की उनकी डिग्री सभी तीन रूपों में से कम है। यद्यपि उनके पास स्थान है, धातु खनिज उन सभी ट्रेस खनिजों के पूर्ण स्पेक्ट्रम का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं जिन्हें मानव पोषण में मूल्य माना जाता है।

खनिज आगे बढ़ने की क्षमता के रूप में सीढ़ियों तक सीढ़ी तक अगला कदम है। "चेलेट" शब्द ग्रीक शब्द से निकलता है जिसका अर्थ है "पंजे।" इस प्रक्रिया में, चाहे वह प्रयोगशाला में या प्रकृति में हो, एक धातु खनिज एक एमिनो एसिड के साथ "chelated" है। एमिनो एसिड वास्तव में धातु के खनिज को एक पंजे की तरह घेरता है और इस तरह इसे "खनिज चेलेट" को शरीर के लिए अधिक जैव उपलब्ध या उपयोगी बनाने में मदद करता है। Chelated खनिजों के उदाहरण मैग्नीशियम aspartate (मैग्नीशियम प्राकृतिक aspartic एसिड के साथ chelated) और क्रोमियम picolinate (क्रोमियम picolinic एसिड के साथ chelated) हैं। कई मामलों में, धातु खनिजों की तुलना में शरीर में अवशोषण और आकलन के संबंध में chelated खनिज लगभग 40% अधिक कुशल हैं।

इनोनिक खनिज वे हैं जो कोलोइड राज्य में प्रकृति में होते हैं। यही है, वे मिनट के कण होते हैं जो पानी के माध्यम से आसानी से फैले होते हैं या आसानी से फैल सकते हैं। उसमें वे ऐसे छोटे कणों से बने होते हैं, सतह क्षेत्र में बड़ी वृद्धि होती है जिससे उन्हें तरल या विलायक में अधिक जोखिम मिलता है जिससे उन्हें वितरित किया जाता है। इसके परिणामस्वरूप शरीर में घुलनशीलता, जैव उपलब्धता, अवशोषण और उपयोगिता बढ़ जाती है। । प्लांट-व्युत्पन्न कोलाइडियल खनिजों न केवल घुलनशीलता के कारण खनिजों के सभी रूपों का सर्वोत्तम प्रदान करते हैं बल्कि यह भी क्योंकि वे प्राकृतिक पौधे ऊतक से जुड़े होते हैं। यह उन्हें chelated और धातु खनिजों के सभी फायदे और अधिक देता है!

एलर्जी के लिए खनिज
कैल्शियम त्वचा और श्वसन प्रणाली की एलर्जी की स्थिति से छुटकारा पाने में मदद करता है और मैग्नीशियम एलर्जी प्रतिक्रियाओं में सुधार कर सकता है, खासकर यदि एक व्यक्ति जिसके पास मैग्नीशियम की कमी है। कैल्शियम और मैग्नीशियम के अलावा, खनिज मैंगनीज, पोटेशियम और जस्ता एलर्जी के लक्षणों में सुधार कर सकते हैं।

प्रोवो, यूटा में ब्रिघम यंग यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया कि प्रयोगशाला जानवरों में मैग्नीशियम में गंभीर रूप से कमी के कारण पर्याप्त मात्रा में मैग्नीशियम होने से एलर्जी को ट्रिगर करने वाले पदार्थों से अवगत होने पर हिस्टामाइन का अधिक रक्त स्तर होता है।

अध्ययन के लेखकों में से एक, फ्रैंज, पीएचडी बताते हैं, "सेल के अंदर और बाहर कैल्शियम का प्रवाह कुछ सेल फ़ंक्शन को नियंत्रित करने में मदद करता है।" "तो यह संभव है कि मैग्नीशियम की कमी में मास्ट सेल झिल्ली की पारगम्यता में परिवर्तन हो, जिससे कैल्शियम कोशिकाओं को आसानी से प्रवेश कर सके। जब ऐसा होता है, हिस्टामाइन जारी किया जाता है।"

वाशिंगटन, डीसी में जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में इम्यूनोजेनेटिक्स और इम्यूनोकेमिस्ट्री प्रयोगशाला के निदेशक टेरी एम फिलिप्स, डीएससी, पीएचडी कहते हैं, "मैग्नीशियम की कमी निश्चित रूप से एलर्जी की स्थिति को बढ़ा देती है, और युद्ध जीतने के लेखक भीतर।

"मैग्नीशियम की कमी से पदार्थों की रिहाई का कारण बनता है जो मास्ट कोशिकाओं और बेसोफिल जैसे प्रतिरक्षा कोशिकाओं पर कार्य कर सकते हैं और उन्हें अति सक्रिय बना सकते हैं - हिस्टामाइन को छोड़ने की अधिक संभावना है।" मैग्नीशियम की कमी से शरीर में अन्य प्रतिरक्षा प्रतिक्रियाएं भी होती हैं जो लाली, सूजन और दर्द का कारण बन सकती हैं।

हेल्थियर दिल के लिए खनिज
ऑस्टियोपोरोसिस को रोकने और हड्डी घनत्व को बढ़ाने में मदद करने में मैग्नीशियम द्वारा निभाई गई भूमिकाओं से परे डॉ। मार्क सिर्कस ने नोट किया कि संस्कृतियों में कैल्शियम का मैग्नीशियम सेवन का अनुपात कम है (उदाहरण के लिए, जापान) बेहतर कार्डियोवैस्कुलर स्वास्थ्य का आनंद लेता है और कार्डियक की अपेक्षाकृत कम दर का आनंद लेता है मौत। इसके विपरीत, मैल्नीशियम (उदाहरण के लिए, ऑस्ट्रेलिया, यूएसए, और स्कैंडिनेवियाई देशों) में कैल्शियम के उच्चतम अनुपात का उपभोग करने वाली संस्कृतियां दुनिया में कार्डियोवैस्कुलर बीमारियों की उच्चतम दर के बीच प्रदर्शित होती हैं। डॉ। सिर्कस और अन्य लोगों के लिए यह स्पष्ट है कि संस्कृतियों (और व्यक्तियों) को उच्च मैग्नीशियम का सेवन बनाए रखने के लिए आमतौर पर संस्कृतियों (और व्यक्तियों) की तुलना में हृदय से संबंधित बीमारियों से कहीं भी समान मात्रा में पीड़ित नहीं होते हैं (यानी, उन लोगों को मैग्नीशियम की अपेक्षाकृत कम मात्रा में खपत)। उन्होंने नोट किया कि जापानी, उदाहरण के लिए, अपने अधिकांश मैग्नीशियम को समुद्री सब्जियों और एकल-कोशिका शैवाल (जैसे, क्लोरेल्ला और स्पिरुलिना), और विभिन्न प्रकार के महासागर से संबंधित खाद्य स्रोतों का उपभोग करने से प्राप्त करते हैं। जापान में मैग्नीशियम का दैनिक सेवन 560 मिलीग्राम जितना अधिक हो सकता है। यह ध्यान देने योग्य भी है कि जापानी डेयरी उत्पादों से कैल्शियम के सबसे कम सेवन में से एक है और दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर में से एक प्रदर्शित करता है। स्वस्थ हृदय समारोह के लिए मैग्नीशियम की आवश्यकता होती है। केएएमडी द्वारा प्रदान किए गए तेजी से आकलन तत्काल कार्डियोवैस्कुलर लाभ प्रदान करता है और जब नियमित रूप से उपयोग किया जाता है तो आपके दिल और परिसंचरण तंत्र के लिए उपलब्ध मैग्नीशियम के निरंतर उच्च स्तर की पेशकश कर सकते हैं!

इसके अलावा, यह उल्लेखनीय है कि जापानी निगारी के रूप में मैग्नीशियम क्लोराइड का उपभोग करते हैं, सोडियम क्लोराइड को हटा दिए जाने के बाद समुद्री जल से बनाया गया एक सफेद पाउडर, और समुद्री जल वाष्पित हो जाता है। चीनी एक समान पाक वस्तु का उपभोग करते हैं जिसे लुशूई कहा जाता है। निगारी और लुशूई में प्राथमिक रूप से मैग्नीशियम क्लोराइड होता है और इसमें कुछ ट्रेस खनिज शामिल होते हैं। निगारी और लुशूई पीने के पानी, मिसो सूप, उबले हुए सब्जियों आदि में जोड़े जाते हैं। इन महासागर से प्राप्त खनिज मसालों का उपयोग टोफू के उत्पादन में कोगुलेंट्स के रूप में भी किया जाता है। यह देखा जा सकता है कि पारंपरिक संस्कृतियों में जिनके आहार में मैग्नीशियम क्लोराइड की बहुतायत शामिल है, वे संस्कृतियों में या उन लोगों के बीच दिल की बीमारियों की उच्च घटनाओं से पीड़ित नहीं हैं जहां आधुनिक पश्चिमी आहार प्रमुख हैं, या उन जगहों पर जहां खपत अतिप्रचारित, पौष्टिक रूप से समाप्त (और मैग्नीशियम-समाप्त) खाद्य स्रोत प्रचलित हो गए हैं, अर्थात, सभ्य दुनिया भर में। शरीर को पर्याप्त मैग्नीशियम प्रदान करना इष्टतम कार्डियोवैस्कुलर स्वास्थ्य को प्राप्त करने और बनाए रखने के सर्वोत्तम तरीकों में से एक है। मैग्नीशियम क्लोराइड ट्रांसडर्मली (यानी, त्वचा भर में) का उपयोग मैग्नीशियम के स्तर को बढ़ावा देने का सबसे सुविधाजनक और प्रभावी तरीका है, जिससे यह आपके दिल के स्वास्थ्य में सुधार के लिए उपलब्ध हो जाता है!

यह भी उल्लेखनीय है कि उत्तरी अमेरिका में, उदाहरण के लिए, टोफू आमतौर पर कैल्शियम क्लोराइड (मैग्नीशियम क्लोराइड नहीं) के साथ जमा होता है। निर्माता आमतौर पर टोफू में निहित कैल्शियम के पौष्टिक लाभों को देखते हैं। एक खनिज (यानी, कैल्शियम) पर ऐतिहासिक और अत्यधिक जोर (कई उद्योगों और संगठनों द्वारा) न केवल खनिजों के बीच व्यापक, अभी तक ज्ञात अंतर-संबंधों पर विचार करने के लिए दीर्घकालिक विफलता को दर्शाता है, बल्कि इसके परिणामस्वरूप प्रकारों को कायम रखने में भी योगदान होता है परिस्थितियों (उदाहरण के लिए, ऑस्टियोपोरोसिस) यह पता लगाने या कम करने का दावा करता है। मैग्नीशियम हमारे दिल का सबसे अच्छा दोस्त है। मैग्नीशियम के आसानी से समेकित रूप (कार्डियोवैस्कुलर स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए सबसे आवश्यक खनिज) के साथ इसे प्रदान करना सबसे अच्छा दिल-स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देता है!

कार्डियोवैस्कुलर स्वास्थ्य पर मैग्नीशियम क्लोराइड के विशिष्ट फायदेमंद प्रभाव शोधकर्ताओं और स्वास्थ्य देखभाल पेशेवरों के लिए जाने जाते हैं। फायदेमंद प्रभावों में दिल में रक्त वाहिकाओं के भीतर स्पैम को रोकने या घटाना शामिल है, धमनी में कैल्शियम जमा (धमनी अवरोधों और थ्रोम्बोस के लिए ज्ञात जोखिम कारक) को कम करना, रक्त वाहिकाओं में सूजन से लड़ना (जैसा कि सी-प्रतिक्रियाशील प्रोटीन के कम स्तर से मापा जाता है), कम करना Homocysteine ​​स्तर, और कोलेस्ट्रॉल के संश्लेषण विनियमन (कोलेस्ट्रॉल संश्लेषण के लिए आवश्यक एंजाइम अवरुद्ध करके)। विशेष रूप से, मैग्नीशियम एचडीएल कोलेस्ट्रॉल और कम एलडीएल कोलेस्ट्रॉल बढ़ा सकता है। केएएमडी आपके "अच्छे" कोलेस्ट्रॉल को बढ़ावा दे सकता है और आपके "खराब" कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकता है! यह आपके कार्डियोवैस्कुलर स्वास्थ्य को संरक्षित और संरक्षित करने के लिए कार्रवाई के कई तरीकों से प्रभावी ढंग से काम करता है !!

खनिज एंटी एजिंग प्रभाव प्रदान करता है
जैसा कि उल्लेख किया गया है, कोलेस्ट्रॉल का संश्लेषण मैग्नीशियम पर निर्भर करता है। इसके अत्यधिक उत्पादन से संबंधित स्वास्थ्य की स्थिति के बावजूद, कोलेस्ट्रॉल कई हार्मोन का एक महत्वपूर्ण घटक है। उदाहरण के लिए, एल्डोस्टेरोन के उत्पादन के लिए मैग्नीशियम की आवश्यकता होती है, जो शरीर में मैग्नीशियम और अन्य खनिजों के संतुलन को विशेष रूप से नियंत्रित करता है। इसलिए यह देखा जा सकता है कि कोलेस्ट्रॉल एड्रेनल कॉर्टेक्स में उत्पादित हार्मोन की मां है, जिसमें कोर्टिसोन, हाइड्रोकोर्टिसोन, एल्डोस्टेरोन और डीएचईए (डीहाइड्रोपेइंडोस्टेरोन) शामिल हैं।

यह ज्ञात है कि प्राकृतिक स्टेरॉयड डीएचईए ("युवा और स्वास्थ्य हार्मोन" और "सभी स्टेरॉयड हार्मोन की मां" के रूप में भी जाना जाता है) के कम स्तर सीधे मैग्नीशियम की कमी से संबंधित हैं। डीएचईए को बहु-कार्यात्मक स्टेरॉयड माना जाता है क्योंकि यह इष्टतम चयापचय, एंडोक्राइन फ़ंक्शन, प्रतिरक्षा कार्य, और तनाव प्रतिक्रिया सहित सहायक स्वास्थ्य संबंधी जैविक प्रक्रियाओं की एक विस्तृत श्रृंखला में शामिल है। मानव स्वास्थ्य के लिए डीएचईए का बड़ा महत्व इस तथ्य से संकेत मिलता है कि यह शरीर में सबसे प्रचुर मात्रा में स्टेरॉयड में से एक है और विवो में एंटीऑक्सीडेंट गतिविधि को छोड़ देता है। डीएचईए उम्र बढ़ने में मदद करता है पुरुषों और महिलाओं में मांसपेशियों की ता

Address

Near Lal Building Bhalotia Road Adarsh Nagar Gamharia
Jamshedpur
831012

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
6pm - 8pm
Tuesday 9am - 5pm
6pm - 8pm
Wednesday 9am - 5pm
6pm - 8pm
Thursday 9am - 5pm
6pm - 8pm
Friday 9am - 8pm
Saturday 9am - 8pm
Sunday 9am - 8pm

Telephone

+918271273723

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Keva industries herbal shop. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram