09/10/2024
आज दिनांक 9.10.24 को शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानगो में e-हॉस्पिटल सेवा का उदघाटन माननीय मंत्री स्वास्थ्य शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग खाध, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले झारखण्ड सरकार के कर कमलो के द्वारा किया गया,विदित हो कि e- हॉस्पिटल राज्य में पहली बार किसी शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू कि गयी है,नेक्स्टजेन ई हॉस्पिटल को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी), नई दिल्ली द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है और एनआईसी झारखंड द्वारा समर्थित है,e- हॉस्पिटल के निम्नलिखित फायदें हैं l
e- hospital- एक केंद्रीकृत सॉफ्टवेयर है जिसमें आमजनों की सुविधा हेतु उनके treatment history जांच एवं दवाओं का बेयोरा उपलब्ध रहता हैA
e- hospital - से मरीजों घर से अपने नंबर लगवा सकते हैA
e- hospital – से मरीजों का रिपोर्ट खोजना और उपलब्ध आसान हो सकता है l
e- hospital- से मरीजों को साफ -साफ दवाई का नाम , उपचार एवं सारी चिfकत्सा संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई जाती हैA
e- hospital- से रियल टाइम मैं दवाई की उपलब्धता एवं वर्तमान स्टॉक की उपलब्धता के बारे मैं पता चलता हैA
e- hospital- से tele consultant सेवा की उपलब्ध कराया जाता है जहां विशेषज्ञ चिकित्सको के माध्यम से मरीजों का ईलाज किया जाता है।
e- hospital- के मध्यम से मरीजों को रेफर व्यवस्था है जिसमें मरीजों के पहुंचने से पहले संबधित अस्पताल को मरीज की सुविधा देने का प्रावधान है। वर्तमान में सिर्फ रजिस्ट्रेशन और opd मॉडयुल को चालू किया गया है आने वाले समय में लैब, फार्मेसी, और ipd को भी चालू किया जायेगा l कोई भी आम आदमी आभा एप्लीकेशन प्ले स्टोर से डाउनलोड करके शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का स्कैनर स्कैन करके अपना रेगिस्त्रेसन करा सकता है और रजिस्ट्रेसन काउंटर में टोकन लेकर सीधे डॉक्टर से चिकित्सीय सलाह ले सकता है, अब उन्हें लम्बे लाइन में लगने कि जरुरत नहीं पड़ेगी, उपरोक्त मौके पर सिविल सर्जन डॉ० साहिर पाल ने माननीय मंत्री जी का आभार प्रकट किया एवं नए नये तकनीक को स्वास्थ्य विभाग में जोड़ने के लिये धन्यवाद दिया l उक्त कार्यक्रम में उप नगर आयुक्त सुरेश यादव, जिला आर सी एच पदाधिकारी डॉ० रंजीत पांडा, हॉस्पिटल मेनेजर निशांत कुणाल, डॉ ० स्मिता, डॉ० अमित कुमार , शहरी प्लानिंग मेनेजर मनीष कुमार, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सुमन कुमार मंडल,एम्०पी०डब्लू बरुण कुमार पाल, धीरज मंडल, रवि कुमार, सुमीत कुमार सारंगी एवं शहरी सहिया प्रमुख रूप से उपस्थित रही l