28/07/2025
पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर जी की 134वीं मृत्युवार्षिकी पर मानव हित में रक्तदान शिविर का आयोजन कर सच्ची श्रद्धांजलि दिया जायेगा ।
****************************
आज दिनांक 28 जुलाई 2025 को करमाटांड़ अवस्थित नंदन कानन परिसर में विद्यासागर स्मृतिरक्षा संचालन समिति की एक बैठक हुई जिसमें दिनांक 29 जुलाई 2025 को महान शिक्षाविदऔर समाज सुधारक पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर जी की 134वीं मृत्युवार्षिकी कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सभी तैयारियां पूरी कर लिया गया । आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सारठ विधान सभा के माननीय विधायक श्री उदय शंकर सिंह उपस्थित होंगे । श्रद्धांजली सभा में पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर के आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमनअर्पित किए जायेंगे तथा उन्हे याद कर उनके पदचिन्हों पर चलकर एक सभ्य समाज गढने का संकल्प लिया जाना है । आयोजित अनेक कार्यक्रमों में एक अति महत्त्वपूर्ण कार्यक्रम "रक्तदान शिविर " का आयोजन पूर्वाहन 10 बजे से होगा जो भारतीय सटेट बैंक,करमाटांड़ के सौजन्य से संचालित होगा । आयोजित रक्तदान शिविर में जामताड़ा रक्त संग्रह केन्द्र के प्रभारी चिकित्सक डाक्टर निलेश कुमार अपने पुरे तकनीकी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे । समीक्षात्मक बैठक में विद्यासागर स्मृतिरक्षा समिति के प्रमुख सदस्य डाक्टर डी.डी.भंडारी, श्री देबाशीष मिश्र, कोषाध्यक्ष अधिवक्ता श्री सच्चिदानंद सिन्हा,श्री चंदन मुखर्जी,श्री जितेन्द्र मंडल उपस्थित थे।