
20/07/2025
कृपया ध्यान दें — मरीज के इलाज के समय केवल हालचाल पूछने से अधिक ज़रूरी होता है उनका वास्तविक साथ देना। अस्पताल में ऐसे कई मौके आते हैं जब मरीज को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक सहयोग की ज़रूरत होती है — जैसे रात्रि में साथ रुकना, रक्तदान करना या आवश्यक कार्यों में मदद करना। ऐसे समय में केवल वही लोग मदद कर पाते हैं जो वाकई जिम्मेदारी समझते हैं। हमारा विनम्र अनुरोध है कि मरीज के साथ ऐसे ही सहयोगी व्यक्ति अस्पताल में उपस्थित रहें, जिससे इलाज में कोई बाधा न आए और समय पर ज़रूरी निर्णय लिए जा सकें। 🏥💊👨⚕️💕