
07/08/2023
क्या आपके बच्चे का दांत भी कुछ ऐसा है ?
तो आइए जानते है कुछ जरूरी बाते बच्चों के दांत के बारे में :-
# 6 से 12 साल बच्चों के दांतो के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है ।इस दौरान माता पिता को उन पर नजर रखना चाहिए ।
# क्योंकि इस दौरान दूध के दांत गिरते है और नए दांत उनकी जगह आते है ।
# ऊपर दिया गया फोटो 9 साल की लड़की का है जिसके नए दांत तो आ गए लेकिन दूध के दांत नहीं गिरे ,तो उनको निकालना पड़ा ।
# दूध के दांत समय से ज्यादा अगर मुंह में रह जाए तो उसके कई नुकसान है -
* नए दांत अपनी जगह पर नहीं आते और टेढ़े मेढ़े आते है ।
* कई बार नए दांत आ ही नहीं पाते है ।
* बगल के दांत के जड़ो को कमजोर करता
है ।
तो सही समय पर अपने बच्चो को डेंटिस्ट को दिखाए और सही इलाज करवाए ।
Visit us at :- Maa Malti Dental Clinic
,📞 9598236568