Vidya Multispeciality Hospital

Vidya Multispeciality Hospital Health & Life Saves Hospital

माँ — ममता, त्याग और प्रेम की प्रतिमूर्ति।आपके स्नेह और समर्पण को हमारा सलाम।आपका स्वास्थ्य और खुशहाली ही हमारी पहली प्र...
11/05/2025

माँ — ममता, त्याग और प्रेम की प्रतिमूर्ति।
आपके स्नेह और समर्पण को हमारा सलाम।
आपका स्वास्थ्य और खुशहाली ही हमारी पहली प्राथमिकता है।
इस विशेष दिन पर हम आपके दीर्घायु और सुखद जीवन की कामना करते हैं।
Happy Mother's day ♥️
विद्या मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड चेस्ट सेंटर 🚑
शाहगंज रोड, बदलापुर, जौनपुर
For Appointments Call +91 9519451912

*अस्थमा हमारे श्वसन तंत्र से सम्बंधित एक गंभीर बीमारी है जो हमारी सांसों को प्रभावित करती है और जिससे ना सिर्फ भारत बल्क...
06/05/2025

*अस्थमा हमारे श्वसन तंत्र से सम्बंधित एक गंभीर बीमारी है जो हमारी सांसों को प्रभावित करती है और जिससे ना सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में कई लोग पीड़ित हैं। इसीलिए अस्थमा की बीमारी के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से प्रति वर्ष मई माह के प्रथम मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस मनाया जाता है।*

यह त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और समृद्धि लाए।अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं🙏🙏🙏☎️ For more information call us:- +...
30/04/2025

यह त्योहार आपके जीवन में खुशियाँ और समृद्धि लाए।
अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं🙏🙏🙏

☎️ For more information call us:- +91 095194 51912

निमोनिया फेफड़ों का एक इन्फेक्शन है, जो बैक्टीरिया, वायरस, फंगस और अन्य पैथोजन के कारण हो सकता है। निमोनिया के लक्षण गंभ...
21/04/2025

निमोनिया फेफड़ों का एक इन्फेक्शन है, जो बैक्टीरिया, वायरस, फंगस और अन्य पैथोजन के कारण हो सकता है। निमोनिया के लक्षण गंभीरता में भिन्न हो सकते हैं, और अंतर्निहित कारण पर निर्भर हो सकते हैं।
बेहतर परामर्श एवं इलाज के लिए हमारे विशेषज्ञ से परामर्श लें।

📍पता: विद्या मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड चेस्ट सेंटर , शाहगंज रोड, बदलापुर

मो.न - ☎️ 095194 51912



हनुमान जी की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे।आप सभी को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।विद्या मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल ए...
12/04/2025

हनुमान जी की कृपा हम सभी पर सदैव बनी रहे।

आप सभी को हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं।

विद्या मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पिटल एंड चेस्ट सेंटर
शाहगंज रोड, बदलापुर , जौनपुर

📱9519451912

आइए, रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीराम द्वारा बताए गए मूल्यों को अपनाएं और उन्हें अपना बनाएं। रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाए...
06/04/2025

आइए, रामनवमी के पावन अवसर पर श्रीराम द्वारा बताए गए मूल्यों को अपनाएं और उन्हें अपना बनाएं। रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
किसी भी आपातस्थिति में सहायता के लिए संपर्क करें : ⁨095194 51912⁩
🙏

चैत्र नवरात्रि एवं हिन्दू नव वर्ष के इस पवित्र अवसर पर हम आपको स्वस्थ और खुशहाल रहने की शुभकामनाएं देते हैं। चैत्र नवरात...
30/03/2025

चैत्र नवरात्रि एवं हिन्दू नव वर्ष के इस पवित्र अवसर पर हम आपको स्वस्थ और खुशहाल रहने की शुभकामनाएं देते हैं। चैत्र नवरात्रि एवं हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!🙏


*World Tuberculosis (TB) Day 2025:*‘विश्व टीबी या तपेदिक दिवस’ (World TB Day) हर साल 24 मार्च को मनाया जाता है. इसका उद्...
24/03/2025

*World Tuberculosis (TB) Day 2025:*
‘विश्व टीबी या तपेदिक दिवस’ (World TB Day) हर साल 24 मार्च को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य टीबी (Tuberculosis) को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही इसकी रोकथाम करने से है. इसके अलावा, लोगों पर पड़ने वाले इसके खतरनाक प्रभावों, फिर चाहे वो स्वास्थ्य से जुड़े हों या सामाजिक-आर्थिक हों, उनके बारे में जन जागरूकता और समझ को बढ़ाना है.

*टीबी क्या है (What is tuberculosis)?*
टीबी की फुल फॉर्म ट्यूबरकुलोसिस (tuberculosis) है। इसे आम भाषा में तपेदिक या क्षय रोग की बीमारी भी कहा जाता है। यह एक संक्रामक रोग है, जो ज्यादातर फेफड़ों को प्रभावित करता है। ऐसा माना जाता है कि यह फेफड़ों के अलावा रीढ़, दिमाग या गुर्दे जैसे अंगों को भी प्रभावित कर सकता है।

*टीबी कैसे फैलता है?*
टीबी तब फैल सकता है, जब सक्रिय टीबी रोग वाला व्यक्ति खांसने, छींकने, बात करने, गाने या हंसने से भी हवा में कीटाणु छोड़ता है। ज्यादातर लोग जो सांस लेते हैं टीबी के बैक्टीरिया बैक्टीरिया से लड़ने और उसे बढ़ने से रोकने में सक्षम होते हैं।

*टीबी के लक्षण (Symptoms of TB) 😗
• खांसी (3 सप्ताह से अधिक समय तक चलने वाली)
• थूक (बलगम) में खून
• थकान या कमजोरी
• भूख में कमी
• वजन घटना
• ठंड लगना
• बुखार
• रात को पसीना
• सीने में दर्द

*टीबी का सबसे ज्यादा खतरा किसे?*
• यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में रहे हैं जिसे टीबी की बीमारी है या होने का संदेह है
• इम्यून सिस्टम कमजोर होना या कम होना जैसे कि बच्चे और बूढ़े लोग
• किडनी की बीमारी, डायबिटीज या अन्य पुरानी (दीर्घकालिक) बीमारी वाले लोग
• ऐसे लोग जिनका ऑर्गन ट्रांसप्लांट हुआ हो
• ऐसे लोग जिन्हें कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी ली हो या इम्यून सिस्टम डिसऑर्डर के लिए कोई उपचार लिया हो।

अभी भी है किलर डिजीज की कैटेगरी में :
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, टीबी अभी भी दुनिया की सबसे घातक संक्रामक किलर डिजीज (Deadly infectious killer disease) में से एक है. हर दिन, लगभग 4100 लोग टीबी से अपनी जान गंवाते हैं और 30,000 के करीब लोग इस रोकथाम और इलाज की जा सकने वाली बीमारी की चपेट में आ जाते हैं, जबकि इसे रोका जा सकता है. इसका इलाज भी किया जा सकता है. टीबी एचआईवी से पीड़ित लोगों की मृत्यु का प्रमुख कारण है ।

श्वसन 🫁सम्बंधित रोग सांस🫁 लेने में तकलीफ का कारण बनता है, जो हमारे दैनिक जीवन के लिए बहुत घातक होता है। लेकिन सही उपचार ...
20/03/2025

श्वसन 🫁सम्बंधित रोग सांस🫁 लेने में तकलीफ का कारण बनता है, जो हमारे दैनिक जीवन के लिए बहुत घातक होता है। लेकिन सही उपचार से राहत संभव है ।

सही परामर्श व सही इलाज के लिए अभी संपर्क करे -

🚑🚑विद्या मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड चेस्ट सेंटर 🚑🚑
परामर्श एवं चिकित्सा हेतु अग्रिम पंजीयन 📞
📌 बदलापुर, जौनपुर

📞📞 095194 51912

Many Many Congratulations To Dr. A. K. Tiwari & Dr. Meenakshi Tiwari... Blessed with Baby Boy 💐💐
16/03/2025

Many Many Congratulations To Dr. A. K. Tiwari & Dr. Meenakshi Tiwari... Blessed with Baby Boy 💐💐

आप सभी को रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं। रंगों का यह महापर्व आपके जीवन में अंनत सुख,समृद्धि,स्वास्थ्य और ख...
14/03/2025

आप सभी को रंगों के त्यौहार होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
रंगों का यह महापर्व आपके जीवन में अंनत सुख,समृद्धि,स्वास्थ्य और खुशियां लाए, यही कामना है।

#होली

आप सभी को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं । नकारात्मकता को जलाकर सकारात्मक ऊर्जा का सं...
13/03/2025

आप सभी को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक होलिका दहन की हार्दिक शुभकामनाएं ।

नकारात्मकता को जलाकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने वाला यह पर्व आप सभी के जीवन में ख़ुशहाली लेकर आए।

आइए इस अवसर पर सामाजिक बुराइयों के समूल नाश का संकल्प लें ।

Address

Vidya Multispeciality Hospital
Jaunpur
222125

Telephone

+919519451912

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vidya Multispeciality Hospital posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Vidya Multispeciality Hospital:

Share

Category