24/03/2025
*World Tuberculosis (TB) Day 2025:*
‘विश्व टीबी या तपेदिक दिवस’ (World TB Day) हर साल 24 मार्च को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य टीबी (Tuberculosis) को लेकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही इसकी रोकथाम करने से है. इसके अलावा, लोगों पर पड़ने वाले इसके खतरनाक प्रभावों, फिर चाहे वो स्वास्थ्य से जुड़े हों या सामाजिक-आर्थिक हों, उनके बारे में जन जागरूकता और समझ को बढ़ाना है.
*टीबी क्या है (What is tuberculosis)?*
टीबी की फुल फॉर्म ट्यूबरकुलोसिस (tuberculosis) है। इसे आम भाषा में तपेदिक या क्षय रोग की बीमारी भी कहा जाता है। यह एक संक्रामक रोग है, जो ज्यादातर फेफड़ों को प्रभावित करता है। ऐसा माना जाता है कि यह फेफड़ों के अलावा रीढ़, दिमाग या गुर्दे जैसे अंगों को भी प्रभावित कर सकता है।
*टीबी कैसे फैलता है?*
टीबी तब फैल सकता है, जब सक्रिय टीबी रोग वाला व्यक्ति खांसने, छींकने, बात करने, गाने या हंसने से भी हवा में कीटाणु छोड़ता है। ज्यादातर लोग जो सांस लेते हैं टीबी के बैक्टीरिया बैक्टीरिया से लड़ने और उसे बढ़ने से रोकने में सक्षम होते हैं।
*टीबी के लक्षण (Symptoms of TB) 😗
• खांसी (3 सप्ताह से अधिक समय तक चलने वाली)
• थूक (बलगम) में खून
• थकान या कमजोरी
• भूख में कमी
• वजन घटना
• ठंड लगना
• बुखार
• रात को पसीना
• सीने में दर्द
*टीबी का सबसे ज्यादा खतरा किसे?*
• यदि आप किसी ऐसे व्यक्ति के संपर्क में रहे हैं जिसे टीबी की बीमारी है या होने का संदेह है
• इम्यून सिस्टम कमजोर होना या कम होना जैसे कि बच्चे और बूढ़े लोग
• किडनी की बीमारी, डायबिटीज या अन्य पुरानी (दीर्घकालिक) बीमारी वाले लोग
• ऐसे लोग जिनका ऑर्गन ट्रांसप्लांट हुआ हो
• ऐसे लोग जिन्हें कैंसर के इलाज के लिए कीमोथेरेपी ली हो या इम्यून सिस्टम डिसऑर्डर के लिए कोई उपचार लिया हो।
अभी भी है किलर डिजीज की कैटेगरी में :
डब्ल्यूएचओ के मुताबिक, टीबी अभी भी दुनिया की सबसे घातक संक्रामक किलर डिजीज (Deadly infectious killer disease) में से एक है. हर दिन, लगभग 4100 लोग टीबी से अपनी जान गंवाते हैं और 30,000 के करीब लोग इस रोकथाम और इलाज की जा सकने वाली बीमारी की चपेट में आ जाते हैं, जबकि इसे रोका जा सकता है. इसका इलाज भी किया जा सकता है. टीबी एचआईवी से पीड़ित लोगों की मृत्यु का प्रमुख कारण है ।