
05/02/2024
🌺मा. सांसद हार्दिक बधाई एवं शुभकामना आप को।🌺
जहा तक हम जानते है कि जनपद जौनपुर मे किसी का इतना प्रतिष्ठित, कुशल और उचाइयो वाला राजनैतिक सफर रहा हो। इस प्रसिद्धि और प्रतिष्ठा का योग आप कि सरलता, कर्मठता, उदारता, जनता के प्रति स्नेह और उनकी समस्याओ को हल करना आप के व्यक्तित्व का सबसे बड़ा गुण है।
मुंगरा बादशाहपुर ही नहीं अपितु जनपद जौनपुर का सौभाग्य है कि आप जैसी नेत्री हमारा प्रतिनिधित्व करती है।
बाबा महाकाल आप को और उचाइयो पर ले जाय।
आभार
डॉ अतुल कुमार सिंह
नागौली, सुजानगंज, जौनपुर