Maurya Marriage Hall & Rest House Gorakshani Jehanabad

Maurya Marriage Hall & Rest House Gorakshani Jehanabad Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Maurya Marriage Hall & Rest House Gorakshani Jehanabad, Gorakshani, Jehanabad.

https://youtu.be/3MiBLZtYdNU?si=U3qGRb8ARj4J-32I
06/09/2024

https://youtu.be/3MiBLZtYdNU?si=U3qGRb8ARj4J-32I

डॉ अमरेंद्र कुमार भाजपा में आते ही हुए एक्टिव,प्रेसवार्ता कर भाजपा के साथ जुट जाने का किया आवाहन

https://youtu.be/3Jt9qaNpmHY
19/06/2024

https://youtu.be/3Jt9qaNpmHY

डॉ अमरेंद्र कुमार को होम्योपैथ के क्षेत्र में आयुष गौरव अवार्ड से किया गया सम्मानित

स्त्री बन्ध्यत्व (बांझपन) में भी कारगर है होमियोपैथी -------------------------------------------------------------by डॉ ...
15/04/2024

स्त्री बन्ध्यत्व (बांझपन) में भी कारगर है होमियोपैथी -
------------------------------------------------------------by
डॉ अमरेन्द्र कुमार
जर्मन होम्योपैथीक क्लिनिक
केदार मार्केट हॉस्पिटल मोड़
जहानाबाद
मो 9934611528
Time 11AM to 3PM daily

स्त्री बन्ध्यत्व (बांझपन) में ने होम्योपैथिक तरीके से इलाज का तरीका व दवाई का नाम बता रहे हैं। होम्योपैथिक चिकित्सा भी इस विषय विशेष में अच्छा दखल रखती है व बीमारी के उपचार में बिशेष सहायता करती है।
महिलाओं में 20 प्रकार के योनि रोग बताए हैं, जिनमें से कोई भी रोग स्त्री के बांझपन का कारण हो सकता है। यूं तो बन्ध्यत्व के कई कारण हो सकते हैं पर मुख्यतः स्त्री बांझपन तीन प्रकार का होता है-
पहला-
आदि बन्ध्यत्व यानी जो स्त्री पूरे जीवन में कभी गर्भ धारण ही न करे, इसे प्राइमरी स्टेरेलिटी कहते हैं।
दूसरा-
काक बन्ध्यत्व यानी एक संतान को जन्म देने के बाद किसी भी कारण के पैदा होने से फिर गर्भ धारण न करना। एक संतान हो जाने के बाद स्त्री को बांझ नहीं कहा जा सकता अतः ऐसी स्त्री को काक बन्ध्त्व यानी वन चाइल्ड स्टेरेलिटी कहते हैं।
तीसरा-
गर्भस्रावण बन्ध्यत्व यानी गर्भ तो धारण कर ले पर गर्भकाल पूरा होने से पहले ही गर्भस्राव या गर्भपात हो जाए। इसे रिलेटिव स्टेरिलिटी कहते हैं।
इसके अलावा स्त्री के प्रजनन अंग का आंशिक या पूर्णतः विकसित न होना यानी योनि या गर्भाशय का अभाव, डिंबवाहिनी यानी फेलोपियन ट्यूब में दोष होना, पुरुष शुक्राणुहीनता के कारण गर्भ धारण न कर पाना, श्वेत प्रदर, गर्भाशय ग्रीवा शोथ, योनि शोथ, टीबी आदि कारणों से योनिगत स्राव क्षारीय हो जाता है, जिसके संपर्क में आने पर शुक्राणु नष्ट हो जाते हैं व गर्भ नहीं ठहर पाता।
इस प्रकार बन्ध्यत्व को दो भागों में बांटा जा सकता है, एक तो पूर्ण रूप से बन्ध्यत्व होना, जिसका कोई इलाज न हो सके और दूसरा अपूर्ण बन्ध्यत्व होना, जिसे उचित चिकित्सा द्वारा दूर किया जा सके। विश्वस्तरीय होमियोपैथी चिकित्सक डॉ अमरेन्द्र कुमार मो.9934611528 से सलाह लें या निम्नलिखित दवाई का प्रयोग करें-
सीपिया-30 -
-------------
जरायु से संबंधित रोगों व बन्ध्यत्व के लिए यह मुख्य औषधि है। इसके लिए सीपिया-30 शक्ति की गोली सुबह-शाम लाभ न होने तक चूसकर लेना चाहिए।
कोनियम मेक -
----------------
सिर को दाएं-बाएं हिलाने से चक्कर आ जाना इसका मुख्य लक्षण है। बांझ स्त्री में यह लक्षण होना ही इस दवा को चुन लेने के लिए काफी है। डिम्ब कोश की क्षीणता के कारण गर्भ स्थापित न होता हो तो कोनियम मेक का सेवन लाभ करता है। कोनियम मेक सिर्फ 3 शक्ति में सुबह-शाम चूसकर सेवन करना चाहिए।
प्लेटिनम -
---------
अत्यंत संवेदनशील और भावुक स्वभाव होना, जननांग को छूते ही स्त्री का शरीर ऐंठने, मचलने लगे, अत्यंत कामुक प्रकृति, हिस्टीरियाई रोग के लक्षण होना, मासिक धर्म अनियमित हो, तीव्र कामवासना की प्रवृत्ति हो तो प्लेटिनम या प्लेटिना 6 एक्स शक्ति में सुबह-शाम चूसकर लेना चाहिए।
थ्लेस्पी बर्सा पेस्टोरिस -
-------------------------
ऋतुकाल के अलावा समय में रक्त स्राव होना, अधिक होना, दाग धोने पर भी न मिटना, स्राव के समय दर्द होना आदि लक्षणों वाली बन्ध्या स्त्री को थ्लेस्पी बर्सा पेस्टोरिस का मूल अर्क (मदर टिंचर) सुबह- शाम दो चम्मच पानी में 4-5 बूंद टपकाकर लेने से लाभ होता है व गर्भ स्थापित हो जाता है।
पल्सेटिला -
-------------
यह महिलाओं की खास दवा है। सीपिया और कैल्केरिया कार्ब की तरह यह दवा स्त्री के यौनांग पर विशेष प्रभाव डालती है। ये तीन दवाएं स्त्री शरीर के हारमोन्स को सक्रिय कर देती हैं। पहले पल्सेटिला की एक खुराक 3 एक्स शक्ति में देकर आधा घंटे बाद पल्सेटिला 30 एक्स शक्ति में देना चाहिए। इस तरह दिन में 3-3 खुराक देना चाहिए, इसी के साथ सप्ताह में दो बार सीपिया 200 शक्ति में और कैल्केरिया कार्ब 200 शक्ति में दिन में एक बार देना चाहिए। इस प्रयोग से दो या तीन माह में बन्ध्यत्व दूर हो जाता है।
औरम म्यूर नैट्रोनेटम -
-------------------------
इसे स्त्री बांझपन को दूर करने की विशिष्ट दवा माना जाता है। गर्भाशय के दोषों को दूर कर यह दवा गर्भ स्थापना होने की स्थिति बना देती है। गर्भाशय में सूजन हो, स्थानभ्रंण यानी प्रोलेप्स ऑफ यूटेरस की स्थिति हो, योनि मार्ग में जख्म हो या छाले हों तो नैट्रोनेटम 2 एक्स या 3 एक्स शक्ति में सुबह-शाम सेवन करना चाहिए। इसे 30 शक्ति में भी लिया जा सकता है।

धातु रोग की होम्योपैथिक औषधि -----------------------------कोनियम -किसी पुरुष में कामेच्छा प्रबल हो, लेकिन उनकी शक्ति कमज...
26/02/2024

धातु रोग की होम्योपैथिक औषधि
-----------------------------

कोनियम -

किसी पुरुष में कामेच्छा प्रबल हो, लेकिन उनकी शक्ति कमजोर होती है. इसके अतिरिक्त जिन्हें शीघ्रपतन की समस्या है. ऐसे व्यक्ति के लिए यह दवा लाभप्रद होती है. इससे व्यक्ति की कमजोरी दूर होने के साथ ही शीघ्रपतन की समस्या भी दूर होती है

सेलेनियम
जब किसी रोगी को अत्यधिक वीर्य रस होने के बाद उसका वीर्य बहुत पतला हो जाए और उसे किसी प्रकार की दुर्गंध नहीं आती हो। रोगी के अंग-प्रत्यंग ढीले पड़ गए हो तथा रोगी की केवल हड्डियां दिखाई दे रही हो तथा उसके मल-मूत्र अथवा पेशाब करते समय जोर लगाने से लिंग से वीर्य निकलता हो तो यह दवा फायदा करती है।

एसिड फास
जब किसी को बहुत ज्यादा हस्तमैथुन करने के बाद धात की बीमारी हो जाए और अत्यधिक कमजोरी का अनुभव हो। रोगियों के कलेजे में थरथराहट सी महसूस हो। रोगियों को कभी-कभी दूधिया पेशाब हो जाए तो इस प्रकार के धात के रोगियों के लिए होम्योपैथिक दवा एसिड फास अत्यंत लाभदायक है।

एल्युमीना
जब अत्यधिक कब्ज की वजह से धात की बीमारी हो जाए तथा धात का क्षय हो। मल-त्याग के समय धात निकल जाए या फिर मल-त्याग के समय कांखने से वीर्य निकल जाए तथा जवानी में ही युवक बूढ़ों जैसे दिखने लगे तो होम्योपैथिक दवा एलुमिना का सेवन करना चाहिए।

सैलिक्स नाइग्रा (Salix Nigra)
जब किसी को हस्तमैथुन की आदत पड़ने के बाद धात रोग हो जाए उसके साथ में स्त्री- संसर्ग की बहुत ही प्रबल इच्छा हो। लेकिन व्यक्ति के लिंग में शक्ति बिल्कुल नहीं रहती है जिससे रोगी को शुक्रमेह की बीमारी लग जाती है। और रोगी को पखाना-पेशाब अथवा मल मूत्र त्याग के समय धात निकल जाया करती है। रोगी का लिंग फूला हुआ होता है तथा उसके लिंग में दर्द रहता है तथा इसके साथ साथ पेशाब की नली में भी दर्द रहता है। तो किसी व्यक्ति में धात के इस प्रकार के लक्षण रहने पर होम्योपैथिक दवा सैलिक्स नाइग्रा (Salix Nigra) से राहत मिलती है।

वायोला ट्राइकलर (Viola Tricolor)
जब किसी रोगी को धातु रोग के साथ-साथ उसके लिंग में रोग हो जाए तो यह दवा ज्यादा फायदा करती है। इसमें रोगी को एक्जिमा की कड़ी बीमार रहती है। व्यक्ति के लिंग में अधिक चर्म रोग और उसके साथ लिंक फूला हुआ होता है उसमें खुजली की प्रवृत्ति रहती है तथा मल-मूत्र त्याग के समय वीर्य के निकल जाने में (spermatorrhea) में इससे फायदा होता है।

Contact:-9934611528
.Amrendra Kumar
German Homoeopathic Clinic
Kedar Market Hospital More
Jehanabad
Time:-12AM to 5PM daily

उपदंश भी से बचाने में भी कारगर है होमियोपैथी -----------------------------------------------------मर्कसॉल 3x, 6- डॉ.अमरे...
08/12/2023

उपदंश भी से बचाने में भी कारगर है होमियोपैथी -
----------------------------------------------------
मर्कसॉल 3x, 6- डॉ.अमरेन्द्र कुमार जर्मन होम्योपैथीक क्लिनिक केदार मार्केट हॉस्पिटल मोड़ जहानाबाद ने लिखा है कि यह रोग की पहली व दूसरी अवस्था में लाभकर है। जैसे ही मालूम चले कि उपदंश हुआ है, रोगी को तुरन्त इस दवा को देना आरंभ कर देना चाहिये । इस दवा से रोग बढ़ नहीं पायेगा और आराम महसूस होने लगेगा ।

मर्क प्रोटो आयोड 3x- यह रोग की दूसरी अवस्था में लाभप्रद है । अगर रोग भयानक मालूम पड़े तो मर्कसॉल के स्थान पर इसी दवा का सेवन कराना चाहिये ।

काली आयोड 200- यह रोग की तीसरी अवस्था में लाभप्रद है ।

सिफिलिनम 200- यह अन्य दवाओं के साथ में सहायक दवा के रूप में प्रयोग की जाती है। रोग की तीनों अवस्थाओं में इसे देना चाहिये । पहले तीन माह तक प्रति सप्ताह एक बार के हिसाब से दें और फिर प्रत्येक पन्द्रह दिनों में एक बार के हिसाब से रोग के ठीक होने तक दें ।

मर्ककॉर 3- कठिन उपदंश में लाभकर है जबकि मुँह व गले में घाव, मुँह से लार गिरना आदि लक्षण प्रकट हों ।

ऑरम मेट 30, 6x- उपदंश के कारण हड्डियों की बीमारी हो जाना, नाक व तालु की हड्डी में घाव हो जाना और उनसे सड़ा हुआ मवाद आना, रोगाक्रान्त स्थान पर दर्द, दर्द का रात को बढ़ जाना- इन लक्षणों में यह दवा लाभ करती है ।

स्टैफिसेग्रिया 3x- लिंग पर तर दाने हो गये हों, दर्द हो, सूजन भी रहे, पारे का अपव्यवहार हुआ हो- इन लक्षणों में देवें ।

साइलीशिया 30- लिंग के जख्मों में मवाद पड़ जाये और वह ठीक न हो पा रहे हों तो यह दवा दें ।

हिपर सल्फर 30- उपदंश में मसूढ़े के रोग, हड्डियों में दर्द, घाव से बदबूदार मवाद आना, कभी-कभी खून भी आना, खुजली मचना, रोगग्रस्त अंग को छू न पाना, सुबह-शाम तकलीफ बढ़ना आदि लक्षण होने पर देनी चाहिये । यह पारे के अपव्यवहार के कारण रोग-विकृति में भी अत्यन्त लाभकर सिद्ध हुई है ।

कूप्रम सल्फ 6x- डॉ० मार्टिन का विचार था कि- यह दवा धातुगत उपदंश में अत्यन्त उपयोगी है ।

बारिश का मौसम आते ही जहां मन खुश हो जाता हैं वहीं कुछ स्वास्थ्य से संबधित परेशानियां भी होती हैं। जिसमें सबसे ज्यादा तकल...
12/09/2023

बारिश का मौसम आते ही जहां मन खुश हो जाता हैं वहीं कुछ स्वास्थ्य से संबधित परेशानियां भी होती हैं। जिसमें सबसे ज्यादा तकलीफ होती है चर्म रोग से, क्योकि नमी के कारण ये तेजी से फैलता है। चर्मरोग में सबसे आम बीमारी है फंगल इन्फेक्शन, जो गर्मी और बारिश में बहुत होता है। इसे साधारण भाषा में दाद भी कहते हैं। दाद एक प्रकार का चर्मरोग होता है, जो किसी भी प्रकार की क्रीम या दवा लगाने या खाने के बाद भी बार बार हो जाता है, परन्तु होम्योपैथी की दवाओं से यह कुछ ही समय में हमेशा के लिए ठीक हो जाता है। यह किसी को भी किसी भी उम्र में हो सकता है। यह शरीर के किसी भी भाग में हो सकता है। इसे रिंगवर्म भी कहते हैं। बारिश और गर्मी के मौसम में यह ज्यादा तेजी से फैलता है।
फंगल इन्फेक्शन का कारण-
------------------------------

वैसे तो यह टीनिया नामक वायरस के कारण माना जाता है, परन्तु होम्योपैथी के अनुसार शरीर में सोरा दोष और टूबरकूलर (tubercular diathesis) माना जाता है। यह किसी वर्म या कीड़े के कारण नहीं होता है। शरीर के अलग अलग जगह पर होने के कारण इसके अलग–अलग नाम है, जैसे शरीर में हैं, तो टीनिया कार्पोरिस (tenia corporis), सिर में है तो टीनिया केपेटिस (tenia capatis), पैर में है तो टीनिया पेडिस (tinia pedis), हाथों में है तो टीनिया मेनम (tinia menum) आदि। यह बहुत तेजी से फैलने वाला रोग होता है। नमी या पसीने के कारण यह तेजी से फैलता है। अधिकतर लोगों को यह groin area में ज्यादा होता है।

फंगल इन्फेक्शन का लक्षण-
----------------------------
दाद वाले स्थान पर खुजली होना
दाद में जलन होना
त्वचा पर लाल रंग के गोल-गोल चकत्ते होना
चिपचिपा सा पानी बहना
गले में हमेशा कफ आते रहना
आंव (dysentery) की तकलीफ होना

होम्योपेथिक दवाओं से दाद हमेशा के लिए ठीक हो जाता है। होम्योपैथी में रोगी के शारीरिक और मानसिक लक्षण के अनुसार दवा दे कर रोग को ठीक किया जाता है

Contact:-9934611528
.Amrendra Kumar
German Homoeopathic Clinic
Kedar Market Hospital More
Jehanabad

अधिक वजन होना, जिसका सही मायने में एक ही इलाज हैं वो हैं एक्सरसाइज़ कितने भी नुस्खे अपना ले, कई तरह के प्रयोग कर ले लेकिन...
27/07/2023

अधिक वजन होना, जिसका सही मायने में एक ही इलाज हैं वो हैं एक्सरसाइज़
कितने भी नुस्खे अपना ले, कई तरह के प्रयोग कर ले लेकिन सबसे कारगर प्रयोग हैं तो वो हैं एक्सरसाइज़ |
एक्सरसाइज़ अपनाकर ही आप वजन कम करने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं
Join:-
Dr.Amrendra Kumar’s
POINT
Body Maker & Medical GYM
(Exercise & Treatment Centre)
Utta More P.G Road Jehanabad
Mobile:-9934611528

Offer:-300/= 1 Month & 600/= 3 Monthsदुबले-पतले युवक या युवती जो कम उम्र में ही वृद्ध की तरह लगने लगते हैं और अपनी उम्र ...
26/07/2023

Offer:-300/= 1 Month & 600/= 3 Months
दुबले-पतले युवक या युवती जो कम उम्र में ही वृद्ध की तरह लगने लगते हैं और अपनी उम्र से बहुत ज्यादा दिखते हैं, चलने में लड़खड़ाने लगते हैं, शरीर में कपन होता है, विचार-शक्ति की कमी हो जाती है वैसे युवक या युवती अपने शरीर को फिट करने के लिए मिलें.
Join:-
FITNESS POINT
Body Maker & Medical GYM
Utta More P.G Road Jehanabad
Mobile:-9934611528

01/06/2023

अगर आपको मोटापा और High blood pressure की परेशानी है तो फिर आपको दिल का दौरा तक पड़ सकता है

मोटापा कम करने के लिये ख़ास मशीने लगायी गई है

महिलाओं के लिए Seperat Batch

Join
FITNESS POINT
Body Maker & MEDICAL GYM
Exercise & Treatment Centre
Utta More P.G Road Jehanabad
Mobile:-9934611528

20/05/2023

आज के समय में युवा लोग तनाव और खानपान की वजह से कई सेक्स कमज़ोरियों से जूझ रहें हैं
अगर आपको कोई भी कैसी भी और कितनी भी पुरानी सेक्स समस्या हो और आप अपनी सेक्स लाइफ का आनंद नही ले पा रहें तो आप
.Amrendra Kumar
German Homoeopathic Clinic
Kedar Market
Hospital More Jehanabad
Time 11AM to 5PM daily पर मिलकर समाधान पा सकते हैं
हर तरह की सेक्स समस्या के लिए 100% कारगर, सुरक्षित दवा होमियोपैथिक हैं.

19/05/2023

FITNESS POINT GYM Mega offer! 400/= 1 Month 800/= 3 Months 1200/= 6 Months 1500/= 1 Year & Admission Free (Ladies & Gents)
वजन से छुटकारा पाने के लिए जरूरी नहीं कि आप डायटिंग करें। वजन घटाने के लिए आप कुछ हेल्थी टिप्स भी अपना सकते हैं जिनसे आप फिट और स्वस्थ दोनों रह सकते हैं।स्थायी वजन घटाने के लिए आपको कोई ऐसा तरीका अपनाना चाहिए जिससे आप हरदम फिट, फ्रेश रह सकें। वजन घटाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपना डायट चार्ट बनवा लें या फिर ऐसा डायट लें जो आपको वजन घटाने में मदद करें। आइए जानें तेजी से वजन घटाने के कुछ आसान टिप्स।
तेजी से वजन घटाने के लिए जरूरी है कि आप एक्सरसाइज शुरू कर दें। शुरूआत में चाहे आप एक्सरसाइज कम करें लेकिन बाद में इसका समय बढ़ा दें।
एक्स‍रसाइज से पहले आप वॉर्मअप करना न भूलें। इसमें आप बॉडी को स्ट्रैच कर सकते हैं, जंप कर सकते हैं या फिर टहल कर सकते हैं। इससे आपकी बॉडी में गर्माहट आ जाएगी फिर आप दौड़ने-उछलने-कूदने वाली एक्सरसाइज आराम से कर पाएंगे।
एक्सरसाइज के समय अपने साथ पानी रखें जिससे आपको जल्दी थकान न हो और आपकी सांस न फूलें।
आप सुबह उठकर प्रतिदिन खाली पेट एक गिलास गुनगुने पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीएं।
जंकफूड और बाहर की चीजें चॉकलेट, केक, टॉफी, आइसक्रीम, कैंडी इत्यादि को बिल्कुल भी न खाएं।
मिठाई आपकी पसंदीदा हो सकती हैं लेकिन तेजी से वजन कम करने के लिए जरूरी है कि आप मिठाई, चीनी, चीनीयुक्त खाद्य पदार्थ और नमक को बिल्कुल भूल जाएं या इनकी मात्रा कम कर दें।
खाने में आप सब्जियों में आलू, अरबी, कचालू इत्यादि भी न खाएं और चावल भी मांड निकाल कर खाएं।
खाना खाने से एक घंटे पहले या एक घंटे बाद ही पानी पीएं।
खाना खाने के तुंरत बाद बैठे नहीं बल्कि कुछ देर टहलें, आपने यदि खाने के वक्‍त अतिरिक्‍त कैलोरी खाई भी है तो टहलने से वह बर्न हो जाएगी।
खाना खत्म करने के लिए ओवर ईटिंग बिलकुल न करें।
नाश्ता पूरा करें। यदि आप वर्किंग है तो आपको नाश्ता करना बहुत जरूरी हैं अन्यथा आपको लंच से पहले भूख लगेगी तो आप कुछ न कुछ स्नैक्स खाएं बिना अपने को रोक नहीं पाएंगे जो कि मोटापा बढ़ाने में सहायक है।
यदि आपको भूख लगे तो कुछ स्नैक्स बार-बार खाने के बजाय आप सलाद गाजर, खीरा, ककड़ी भूने चने, सलाद, मुरमुरे, रोस्टेड स्नैक्स इत्यादि खा सकते हैं।
रात को सोने से कम से कम डेढ़-दो घंटे पहले खाना खाएं और खाने के बाद टहलना न भूलें।
इन टिप्स को अपनाकर आप बिना अतिरिक्त प्रभाव के तेजी से अपना वजन कम कर सकते हैं।

डॉ अमरेन्द्र कुमार
जर्मन होम्योपैथीक क्लिनिक
केदार मार्केट हॉस्पिटल मोड़
जहानाबाद
मो:-9934611528
Time:-12AM to 5PM daily

Exercise के लिये मिलें/-
FITNESS POINT
Body Maker & Medical GYM with Treatment Centre
Utta More P.G Road Jehanabad

https://youtu.be/3Jt9qaNpmHY*डॉ अमरेंद्र कुमार को होम्योपैथ के क्षेत्र में आयुष गौरव अवार्ड से किया गया सम्मानित**हजारों...
03/05/2023

https://youtu.be/3Jt9qaNpmHY

*डॉ अमरेंद्र कुमार को होम्योपैथ के क्षेत्र में आयुष गौरव अवार्ड से किया गया सम्मानित*
*हजारों लोगों का बिना ऑपरेशन का होम्योपैथ के माध्यम से पथरी का सफल इलाज किया है डॉ अमरेंद्र ने*

डॉ अमरेंद्र कुमार को होम्योपैथ के क्षेत्र में आयुष गौरव अवार्ड से किया गया सम्मानित

होम्योपैथीक के द्वारा यौन रोग, यौन दुर्बलता, आंशिक व नपुंसकता का सही रूप से इलाज किया जा सकता है। होम्योपैथीक मे यौन विक...
20/04/2023

होम्योपैथीक के द्वारा यौन रोग, यौन दुर्बलता, आंशिक व नपुंसकता का सही रूप से इलाज किया जा सकता है।
होम्योपैथीक मे यौन विकार व यौन दुर्बलता से संबंध रखने वाले सभी कारण तथा अलग-अलग परिस्थितियों में अलग-अलग तरह की औषधि से इलाज है।
यदि यौन दुर्बलता का पूरे भरोसे व शांति के साथ इसका उपचार किया जाए तो इसका सम्पूर्ण इलाज किया जा सकता है।
Contact 9934611528
.Amrendra Kumar
German Homoeopathic Clinic
Kedar Market Hospital More
Jehanabad
Time:-11AM to 5PM daily

https://youtu.be/_eOyeGYuKZg
29/03/2023

https://youtu.be/_eOyeGYuKZg

किडजी स्कूल में बच्चों ने मनाया रामनवमी, बच्चों ने अपने रूप से किया भाव विभोर

Address

Gorakshani
Jehanabad
804408

Telephone

+919934611528

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Maurya Marriage Hall & Rest House Gorakshani Jehanabad posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram