
14/09/2025
🔱 शिव भगवान और सती माताजी के दिव्य विवाह के समय एक अद्भुत प्रसंग हुआ…
ब्रह्मा देव कामग्रस्त होकर विचलित हो गए और उनका वीर्यपात हुआ। तब शिव भगवान क्रोधित होकर उन्हें मारने को उद्युक्त हुए। परंतु नारायण भगवान और अन्य देवताओं के समझाने पर शिव जी शांत हुए।
🕉️ शिव भगवान ने ब्रह्मा देव से कहा –
“अब तुम्हारे शिर पर मेरा शिर होगा। तुम्हें ‘रुद्रशिर’ नाम से जाना जाएगा। जब लोग तुम्हारे इस कर्म की चर्चा करेंगे, तो धीरे-धीरे तुम्हारा पाप क्षीण हो जाएगा।”
✨ तभी से ब्रह्मा देव के शिर पर शिव भगवान का शिर दिखाई देने लगा और वे रुद्रशिर नाम से प्रसिद्ध हुए।
📿 शिवसिद्ध सौरभजी महाराज की श्री शिवमहापुराण कथा प्रतिदिन LIVE सुने 🙏
👉 चैनल को फ़ॉलो करना न भूलें और दिव्य कथा का लाभ अवश्य लें।