20/12/2025
*एल.ए. सी.सै. स्कूल झज्जर के छात्र कार्तिक बना आर्मी में लेफ्टिनेंट* एल.ए.सी.सै.स्कूल झज्जर छात्र कार्तिक ने एन.डी.ए.( नेशनल डिफेंस अकेडमी ) के माध्यम से आर्मी में बना लेफ्टिनेंट, कार्तिक ने लेफ्टिनेंट बन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया । आज झज्जर कि पुलिस कमीशनर डॉ राजश्री जी ने कार्तिक को अपने निवास स्थान पर कार्तिक का सम्मान किया। पुलिस कमीशनर डॉ राजश्री ने कार्तिक को अपना आशीर्वाद प्रदान किया । इसके बाद स्कूल प्रांगण में पहुँचने पर कार्तिक का जोरदार स्वागत किया गया । स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर ने बताया कि छात्र कार्तिक झज्जर शहर के माता गेट का रहने वाला है । एल.ए. स्कूल के भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने मंच संचालन करते हुए कार्तिक के बारे में सभी बच्चों को विस्तार से बताया । उन्होनें कहा कि कार्तिक प्रतिदिन 15 घण्टे से भी ज्यादा समय पढाई करने वाला विद्यार्थी हैं । कार्तिक ने अपनी इस कड़ी मेहनत के आधार पर पहले ही प्रयास में लेफ्टिनेंट बना है। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि कार्तिक एक होनहार विद्यार्थी है । इस विद्यार्थी ने अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए आज लेफ्टिनेंट बन कर एक इतिहास रचकर अपने स्कूल व झज्जर जिले का नाम रोशन किया है । स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने छात्र कार्तिक को शुभकामनाएं भेंट कर इस सफलता पर अपनी खुशी को इजहार करते हुए आने वाले समय में अन्य बच्चों को कार्तिक से प्रेरणा लेने का संदेश दिया । इस अवसर पर कार्तिक कि माँ श्रीमती बबिता, दादी उषा देवी, पिता पवन कुमार के साथ स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब ,पुष्पा यादव,स्कूल डीपीई अमित लोहचब व विशाल के साथ सभी अध्यापक मौजूद रहे ।