14/10/2025
एल.ए.सी.सै. स्कूल झज्जर के बच्चों ने राष्ट्रीय शिक्षा समिति टोहाना के द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में मेरिट में अपना स्थान बनाया । विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों के द्वारा अगस्त 2025 को आयोजित हरियाणा गौरव पुरस्कार परीक्षा में तुशान, जीनियस, कामना मानित, प्रतीक, दव्यांशी, अमरजीत, आयुष,गोल्ड मेडल हासिल किया । इस प्रतियोगिता में कशिश मोहिनी, कनिका,रूद्र,आशीष, निशांत,आराध्या,सक्षम, आदित्य, कनिष्का, मनुश्री, कनिश, लक्षिता, यश, भावुक, सीरत,अभी,रिया,मौलिक, वरुण, हर्षिल, कियांश,वैदिक,मनस्वी, पियूष, भावी,संगम,उर्वशी ने प्रतिभागी प्रमाण पत्र हासिल किया । इस प्रतियोगिता के लिए बच्चों को तैयार करने के लिए अध्यापिका पूनम गुलिया, सुदेश,प्रीति शर्मा को स्कूल प्राचार्या , संस्था प्रबंधक के.एम.डागर, ने सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया । स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रदान कर उनके सुनहरे भविष्य की कामना की । इस अवसर पर स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव,सपना अहलावत,म्यूजिक टीचर जितेंद्र, भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा आदि मौजूद रहे।