Little Angels Sr Sec School,Jhajjar

Little Angels Sr Sec School,Jhajjar L. A. Sr. Sec. School was established in 1995.Aiming at excellence in education School was established in 1995. The Angle Education Society hopes that C.B.S.E.

A humble beginning was made with the launch of H.B.S.E. over the year the Angle Education Society has now diversified the board and is offering C.B.S.E. Aiming at excellance in education using latest Educational technology , Computers, Audio visual Aids combined with vigorous extra curricular activities and love for nature, the school offers ample opportunities for a full personality development of student , enabling them to gain valuable self-confidence to adopt a modern progressive outlook. Angle Education Society imparts education which is a perfect blend of Indian culture . Tradition and knowledge required to suit the modern era . The highly qualified and encourage the students to exploits the L.A. School will help and encourage the students to exploits the talent instincts and their inherent potential . The school also emphasizes on physical training , games, Yoga, sports , competitions, amongst students. The school has a toy room to educate the little students while playing. board and the efforts of the staff will fulfill the specific need and requirement of the students.Good wishes for all the students for new C.B.S.E. Session 2013-2014.

*एल.ए. सी.सै. स्कूल झज्जर के छात्र कार्तिक बना आर्मी में लेफ्टिनेंट* एल.ए.सी.सै.स्कूल झज्जर  छात्र कार्तिक ने एन.डी.ए.( ...
20/12/2025

*एल.ए. सी.सै. स्कूल झज्जर के छात्र कार्तिक बना आर्मी में लेफ्टिनेंट* एल.ए.सी.सै.स्कूल झज्जर छात्र कार्तिक ने एन.डी.ए.( नेशनल डिफेंस अकेडमी ) के माध्यम से आर्मी में बना लेफ्टिनेंट, कार्तिक ने लेफ्टिनेंट बन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया । आज झज्जर कि पुलिस कमीशनर डॉ राजश्री जी ने कार्तिक को अपने निवास स्थान पर कार्तिक का सम्मान किया। पुलिस कमीशनर डॉ राजश्री ने कार्तिक को अपना आशीर्वाद प्रदान किया । इसके बाद स्कूल प्रांगण में पहुँचने पर कार्तिक का जोरदार स्वागत किया गया । स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर ने बताया कि छात्र कार्तिक झज्जर शहर के माता गेट का रहने वाला है । एल.ए. स्कूल के भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने मंच संचालन करते हुए कार्तिक के बारे में सभी बच्चों को विस्तार से बताया । उन्होनें कहा कि कार्तिक प्रतिदिन 15 घण्टे से भी ज्यादा समय पढाई करने वाला विद्यार्थी हैं । कार्तिक ने अपनी इस कड़ी मेहनत के आधार पर पहले ही प्रयास में लेफ्टिनेंट बना है। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि कार्तिक एक होनहार विद्यार्थी है । इस विद्यार्थी ने अपने लक्ष्य को निर्धारित करते हुए आज लेफ्टिनेंट बन कर एक इतिहास रचकर अपने स्कूल व झज्जर जिले का नाम रोशन किया है । स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने छात्र कार्तिक को शुभकामनाएं भेंट कर इस सफलता पर अपनी खुशी को इजहार करते हुए आने वाले समय में अन्य बच्चों को कार्तिक से प्रेरणा लेने का संदेश दिया । इस अवसर पर कार्तिक कि माँ श्रीमती बबिता, दादी उषा देवी, पिता पवन कुमार के साथ स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब ,पुष्पा यादव,स्कूल डीपीई अमित लोहचब व विशाल के साथ सभी अध्यापक मौजूद रहे ।

एल.ए.सी.सै. स्कूल में आज 30 वें वार्षिक इंटर-हाउस दो दिवसीय का खेलकूद प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन आज के कार्यक्रम के मुख्...
02/12/2025

एल.ए.सी.सै. स्कूल में आज 30 वें वार्षिक इंटर-हाउस दो दिवसीय का खेलकूद प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन आज के कार्यक्रम के मुख्यातिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना जी रहे । उन्होंने माँ सरस्वती के समक्ष दीप-धूप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना जी का स्कूल प्रांगण में पहुँचने पर स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया, योजित गुलिया, जयदेव दहिया,स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर व प्राचार्या निधि कादयान ने फूल-मालाएं भेंट करके उनका स्वागत किया । आज के कार्यक्रमों सबसे पहले सीनियर ब्वॉयज 800 मी. रेश में नवीन करटसी हाऊस,सीनियर बॉयज जेवलिन थ्रो में नवीन करटसी हाऊस से ,लॉन्ग जम्प में , डिस्कस थ्रो सीनियर गर्ल्स व ब्वॉयज में मनीषा व मन्दिप,हर्डल रेष सीनियर ब्वॉयज व गर्ल्स में निशांत व एंजल ,रिले रेस सीनियर गर्ल्स में लॉयल्टी हाउस,लॉन्ग जम्प सीनियर गर्ल्स अंकिता ,400 मी.रिले रेश सीनियर बॉयज में पीस हाउस ,400 मी.रिले रेश सीनियर गर्ल्स में लॉयल्टी हाउस ,100 मी.सब जूनियर रेश में लक्ष्य लॉयल्टी हाऊस से,करेज हाउस,100 मी.सब जूनियर गर्ल्स रेश में रिया लॉयल्टी हाउस ,1500 मी.सीनियर बॉयज रोहित करेज हाऊस । सीनियर ब्वॉयज शॉट-पुट में ध्रुव करेज हाऊस की तरफ से प्रथम स्थान प्राप्त किया । आज के कार्यक्रमों के मुख्यातिथि जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने हाथों से सभी विजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया । इस सत्र को ओवरऑल चेम्पियन पीस हाउस ने प्वाइंट लेकर विजेता ट्राफी को अपने नाम किया । इस वर्ष का सीनियर ब्वायज व गर्ल्स बेस्ट एथलीट निशांत व हिमांशी, । मंच संचालन का कार्य भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, प्रियंका यादव,ने किया । स्टेज डेकोरेशन व मैडल प्रबन्धन का कार्य कला अध्यापिका रितिका ने किया । आज के कार्यक्रम के सम्मापन पर स्कूल संचालक मंडल ने मुख्यातिथि जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया । स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर व एचओडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव, सपना अहलावत ने विशेष तौर पर स्कूल डीपीई अमित लोहचब,विशाल कुमार, महेंद्र सैनी,संजीत सांगवान के साथ सभी अध्यापकों, बच्चों व उनके अभिभावकों के योगदान के लिए उनका आभार प्रकट किया ।

एल.ए.सी.सै. स्कूल में आज 30 वें वार्षिक इंटर-हाउस दो दिवसीय का खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ । आज के कार्यक्रम के ...
01/12/2025

एल.ए.सी.सै. स्कूल में आज 30 वें वार्षिक इंटर-हाउस दो दिवसीय का खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ । आज के कार्यक्रम के मुख्यातिथि संस्कारम यूनिवर्सिटी के चांसलर व संस्कारम ग्रुप आॉफ स्कूल के डारेक्टर डॉ महिपाल यादव जी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया । संस्कारम यूनिवर्सिटी के चाँसलर महिपाल यादव का स्कूल प्रांगण में पहुँचने पर स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया,योजित गुलिया, भविष्य दहिया,स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर व प्राचार्या निधि कादयान ने फूल-मालाएं भेंट करके उनका स्वागत किया । आज के कार्यक्रमों सबसे पहले सीनियर ब्वॉयज 100 मी. रेश में निशांत पीस हाउस ,400 मी.रिले रेश सीनियर बॉयज में नवीन करटसी हाउस हाउस ,100 मी. सीनियर गर्ल्स में मनीषा पीस हाउस ,100 मी.सब जूनियर रेश में यश करटसी हाउस,200 मी.सब जूनियर बॉयज रेश में यश करटसी हाउस, 200 मीटर रेश सीनियर बॉयज ध्रुव करेज हाऊस ,400 मी.सब जूनियर ब्वॉयज में उमंग पीस हाऊस, सीनियर ब्वॉयज शॉट-पुट में ध्रुव करेज हाउस ,सीनियर गर्ल्स योगिता लॉयल्टी हाऊस से प्रथम स्थान पर रहे। लॉन्ग जंप जूनियर बॉयज हिशांत पीस हॉउस की तरफ से प्रथम स्थान प्राप्त किया । आज के कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि डॉ महिपाल यादव ने अपने हाथों से सभी विजेता खिलाड़ियों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया । मंच संचालन का कार्य भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, पूजा व प्रियंका यादव ने किया । स्टेज डेकोरेशन व मैडल प्रबन्धन का कार्य कला अध्यापिका रितिका ने किया । स्पोर्ट्स एक्टिविटी के पॉइन्ट नोट करने के लिए स्कोरर की भूमिका जूनियर विंग एचऑडी सीमा अहलावत, सीमा ने निभाई । आज के कार्यक्रम के सम्मापन पर स्कूल संचालक मंडल ने मुख्यातिथि डॉ महिपाल यादव को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया । स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर व एचओडी रविंद्र लोहचब ने विशेष तौर पर स्कूल डीपीई अमित लोहचब,विशाल, महेंद्र सैनी के साथ सभी अध्यापकों व बच्चों के योगदान के लिए उनका आभार प्रकट किया ।

29/11/2025

एल. ए.सी.सै. स्कूल झज्जर में गीता जयंती कार्यक्रम में आज स्कूल के एनएसएस वॉलिंटियर ने भाग लिया। कक्षा 11वीं व 9वीं कक्षा के बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया ने स्कूल प्राचार्या निधि कादयान के साथ मिलकर इन बच्चों के साथ रहकर गीता पुरम कि सुंदरता को निहारा। नौवीं कक्षा के बच्चों ने ट्रेफिक पुलिस के इंचार्ज सतीश व सत्यप्रकाश कि मौजूदगी में एक प्रतियोगिता में भाग लिया। इस प्रतियोगिता के आधार पर बच्चों को अप्रिशिएसन सर्टिफिकेट प्रदान किया। कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने के लिए भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा, टीचर पूजा कादयान,डीपीई अमित लोहचब व विशाल कुमार को स्कूल मैनेंजर के. एम. डागर ने अपने हाथों से सम्मानित किया। इस अवसर पर एचऑडी रविंद्र लोहचब,पिंकी अहलावत, पुष्पा यादव ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर गीता जैसे पावन ग्रंथ के सिद्धांतों को अपनाने के लिए प्रेरित किया ।

24/11/2025

*एल. ए. स्कूल सेक्टर -9, झज्जर के विद्यार्थी रुपेश सुपुत्र महिपाल का हुआ एमबीबीएस के तहत भारत के टॉप मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में चयन

एल.ए.सी.सै.स्कूल झज्जर में अभिभावकों (माता-पिता) के सामने बच्चों कि स्माइल एंड सनसाइन थीम पर एक शानदार कार्यक्रम आयोजित ...
22/11/2025

एल.ए.सी.सै.स्कूल झज्जर में अभिभावकों (माता-पिता) के सामने बच्चों कि स्माइल एंड सनसाइन थीम पर एक शानदार कार्यक्रम आयोजित किया गया। कक्षा थर्ड से फिफ्थ के बच्चों के अभिभावकों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया । प्राइमरी एचऑडी सपना अहलावत व पुष्पा यादव के नेतृत्व में ( स्माइल एंड सनसाइन ) कल्चरर एक्टिवटी का आयोजन करवाया गया । जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा को शानदार तरिके से पेश किया । स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने सभी बच्चों व उनके अभिभावकों के कार्य व उनके विभिन्न एक्टिविटी की दिल खोलकर प्रशंसा की । एचओडी रविंद्र लोहचब,पिंकी अहलावत के नेतृत्व में कक्षा तीसरी से पाँचवी पेरेंट्स के लिए इस सन साइन कार्यक्रम का आयोजन करवाया । बच्चों की ऑवर ऑल परफॉर्मेंस के आधार पर संस्था प्रबन्धक के.एम.डागर ने विजेता बच्चों को सम्मानित किया । स्कूल संचालक जगपाल गुलिया,जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने सभी बच्चों को विजेता बनने पर शुभकामनाएं भेंट की । इस कार्यक्रम में स्टेज संचालन का कार्य प्रियंका यादव,प्रीति व आशु ने किया ।

एल.ए.सी.सै.स्कूल झज्जर में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने मिक्की माउस की 98 वें जन्मदिन के शुभावसर पर एक विशाल रंगोली ब...
18/11/2025

एल.ए.सी.सै.स्कूल झज्जर में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने मिक्की माउस की 98 वें जन्मदिन के शुभावसर पर एक विशाल रंगोली बनाकर बच्चों को शुभकामनाएं भेंट की । स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि वॉल्ट डिज्नी ने 18 नवम्बर,1928 को एक शार्ट फ़िल्म - स्टीम वाल्ट विली में पहली बार दुनिया के सामने पेश किया था । 20 नवम्बर को वर्ल्ड चिल्ड्रन डे पूरे विश्व में मनाया जाता है । इस अवसर को यादगार बनाने के लिए तीन दिन एल.ए. स्कूल प्रांगण में अनेकों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । स्कूल प्रबंधक के.एम.डागर ने बताया कि इस रंगोली कला के माध्यम से मुकेश शर्मा ने संदेश दिया है कि सपनों की कोई उम्र नहीं होती है , इंसान का बचपन हमेशा जिंदा रहना चाहिए । स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया, नीलम दहिया,योजित गुलिया, भविष्य दहिया ने बताया की एल.ए.स्कूल में बच्चों की शिक्षा के साथ सांस्कृतिक, कला व मनोरंजन के उत्थान का पूरा ध्यान रखा जाता है । उन्होनें इस रंगोली कला के लिए मुकेश शर्मा के कार्य की प्रशंसा की । स्कूल डीपीई अमित लोहचब ने रंगोली के पास कुछ कक्षाओं के बच्चों को एकत्रित कर खुशियों को साझा किया । इस अवसर पर स्कूल एचऑडी रविंद्र लोहचब, पिंकी अहलावत,पुष्पा यादव,सपना अहलावत के साथ सभी अध्यापकगण मौजूद रहे ।

12/11/2025

*एल.ए.सी.सै.स्कूल झज्जर में नेशनल बर्ड डे के अवसर पर एक विशाल रंगोली से दिया पक्षियों की रक्षा का संदेश* एल.ए.स्कूल के तत्वावधान में भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने एक विशाल रंगोली बनाकर पक्षियों की रक्षा का शुभ संदेश दिया । स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि कक्षा नोवीं के हिंदी पाठ्यक्रम में एक अध्याय आता है जिसका नाम है - सांवले सपनों की ओर । जिसमें नेशनल बर्ड मैन सालिम अली के जीवन पर प्रकाश डाला गया है । इस अध्याय में सालिम अली अपने जीवन से दूसरों को पक्षियों की रक्षा का संदेश देते हैं । स्कूल प्रबन्धक के.एम.डागर ने बताया कि भूगोल प्रध्यापक मुकेश शर्मा ने एक आकर्षक रंगोली बनाई उसके साथ खड़े होकर स्कूल के सीनियर बच्चों व स्कूल मैनेजमेंट सदस्यों ने अपने हाथों में दाना-पानी लेकर पक्षियों के जीवन की रक्षा का अभियान चलाया । स्कूल की तरफ से ये अभियान चलता रहेगा व आम जन को भी जागरूक किया जाएगा । स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनिता गुलिया,नीलम दहिया ने बताया कि स्कूल की तरफ से गर्मी व सर्दियों में पक्षियों के दाना-पानी की व्यवस्था करके बच्चों को पक्षियों जागरूक किया जाता है । इस शुभावसर पर बच्चों के साथ सभी अध्यापक बृन्द मौजूद रहे ।

एल. ए. स्कूल झज्जर के डीपीई विशाल कुमार ने स्टेट लेवल पर आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में सिल्वर मैडल प्राप्त कर अपने स्कूल ...
10/11/2025

एल. ए. स्कूल झज्जर के डीपीई विशाल कुमार ने स्टेट लेवल पर आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में सिल्वर मैडल प्राप्त कर अपने स्कूल व झज्जर जिले का नाम रोशन किया। स्कूल प्राचार्या निधि कादयान ने बताया कि फाइनल में विशाल कि टीम का मुकाबला फतेहाबाद के साथ था, 90 मिनट तक दोनों टीम बराबर रही उसके बाद पेनल्टी शूट आउट में विशाल कि टीम को सेकिंड पोजीसन से संतुष्ट होना पड़ा। विशाल के अच्छे खिलाडी होने के साथ -साथ एक अच्छे कोच भी हैं जो स्कूल के बच्चों को ट्रेंड करते रहते हैं। स्कूल मेंजर के. एम. डागर ने अपने हाथों से विशाल को मैडल प्रदान किया। स्कूल संचालक जगपाल गुलिया, जयदेव दहिया, अनीता गुलिया, नीलम दहिया, योजित गुलिया, भविष्य दहिया ने विशाल डीपीई कि जीत पर अपनी शुभकामनायें भेंट कि। मंच संचालन का कार्य भूगोल प्राध्यापक मुकेश शर्मा ने किया।

Address

Sector 9, Bahadurgarh Road
Jhajjar
124103

Opening Hours

Monday 9am - 3pm
Tuesday 9am - 3pm
Wednesday 9am - 3pm
Thursday 9am - 3pm
Friday 9am - 3pm
Saturday 9am - 3pm

Telephone

+918222992245

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Little Angels Sr Sec School,Jhajjar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Little Angels Sr Sec School,Jhajjar:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram