HDFC ERGO Health Insurance company Ltd. के प्लान Optima Restore की महत्वपूर्ण विशेषतायें .
अपने परिवार का स्वास्थ्य बिमा कराएं और हॉस्पिटल में लगने वाले खर्च से मुक्ति पाएं ।😄😄
👉 यह एक फ्लोटर पालिसी है, जिसमे एक ही प्रीमियम द्वारा सम्पूर्ण परिवार (पति, पत्नी व् अधिकतम 4 बच्चे 25 वर्ष से कम उम्र के) को शामिल किया जा सकता है ।
👉 बिमा राशि का उपयोग परिवार का एक सदस्य या सम्पूर्ण सदस्य अपनी आवशक्तानुसार कर सकते है ।
👉 प्रवेश की आयु सीमा 90 दिन के बच्चे से लेकर 65 वर्ष तक के व्यक्तियों की है ।
👉 पॉलिसी का नवीनीकरण आजीवन रहेगा ।
👉45साल तक 50 लाख तक कोई स्वस्थ्य परीक्षण नही, 46 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों को मेडिकल जाँच कंपनी के खर्च पर होगी ।
🌟 पॉलिसी के लाभ 🌟
👉 एम्बुलैंस शुल्क एयर एम्बुलेंस की भी व्यवस्था
👉 All डे केअर बीमारियों का इलाज सुविधा बिना 24 घंटे हॉस्पिटल में भर्ती हुए ।
👉 गंभीर अवस्था में घर पर दिए गए उपचार का खर्च
👉 बीमित व्यक्ति की अंग दान करने वाले का भी अस्पताल का खर्च
👉 प्रत्येक साल के बाद स्वास्थ परिक्षण 5000 तक का 10 लाख या इससे अधिक बीमा राशि पर
👉 100% आटोमेटिक रिस्टोरशन सुविधा उपलब्ध बिना किसी अतिरिक्त प्रीमियम पर ।
👉 बोनस सुविधा 50% प्रति वर्ष अधिकतम 100% क्लेम रहित पालिसी होने पर
👉 भर्ती होने के 60 दिन पूर्व व् छुट्टी होने के बाद 180 दिन तक लिए गए सम्पूर्ण उपचार का खर्च
👉 विदेश में गम्भीर बीमारी के ईलाज की व्यवस्था अधिकतम 5लाख US $ तक
🌟🌟 क्या नहीं मिलता 🌟🌟
💉 प्रथम 30 दिन तक दुर्घटना को छोड़ कर अन्य कोई जोखिम शामिल नहीं
💉 पालिसी लेते समय पूर्व मौजूद बिमारियों का कवर 3 वर्ष तक नहीं
💉 मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, रेटिनल डिटेचमेंट/मेक्युलेर डिजेनेरेशन, रीढ़ की हड्डी की गद्दी का खसक जाना, वेरिकॉजवेन्स, प्रोस्टेट ग्लैंड, नाक की हड्डी का टेढ़ा होना, साइनस संबंधी रोग, टॉन्सिल्स, थॉयरोएड, हर्निया एवम् जन्मजात बीमारियां,
गलब्लेडर, मूत्रतंत्र सम्बंधित रोग, पथरी, बच्चेदानी का ऑपरेशन, महिलाओं की आतंरिक बिमारियों, घुटने के जोड़ सम्बंधित व् मेरुदंड सम्बंधित बिमारियों को 2 वर्ष तक कवर नहीं किया जाता है ।
🌟हॉस्पिटल में भर्ती होने पर मिलने वाले लाभ 🌟
👍 रूम रेंट
👍 डॉक्टर की फीस
👍 नर्सिंग चार्ज
👍 दवाइयों का सम्पूर्ण खर्च
👍 जांच का सम्पूर्ण खर्च
👍 एम्बुलेंस खर्च
👍 स्पेशलिस्ट डॉक्टर की फीस
👍 ऑपरेशन खर्च.
व् बीमारी से सम्बंधित खर्च का भुगतान पालिसी के नियम अनुसार किया जाता है ।