Swsthya Sanchar : IEC, Jhalawar

01/05/2025

01/05/2025


संतुलित आहार मतलब भोजन अपनाएं जिसमे शामिल हों शरीर के लिये जरूरी पर्याप्त मात्रा में सभी पोषक तत्व जैसे - अनाज, दालें, फल-सब्जियां, दूध-पानी।
"स्वस्थ शरीर - सुखद जीवन"

29/04/2025
19/04/2025

‘पहला सुख निरोगी काया’

इस अमर वाक्य को लक्ष्य बना कर हमने झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के उपस्वास्थ्य व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 101 प्रकार की निःशुल्क जांचे करवाने का निर्णय लिया है।
क्योंकि कैंसर,डायबिटिज और हार्ट से संबंधित रोगों का समय रहते पता नहीं चल पाता और रोगी गंभीर अवस्था में पहुँच जाता है।

झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के उपस्वास्थ्य केन्द्र सेमला व लाल गांव में फ़िलहाल 14 प्रकार की जांच सुविधा उपलब्ध हैं।इन्हें बहुत जल्द नजदीकी ब्लॉक पब्लिक हैल्थ यूनिट सुनेल से जोड़कर यहाँ 101 प्रकार की जांच सुविधायें दी जाएगी।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चछलाव व सिरपोई में अभी 36 प्रकार की जांचे निशुल्क की जा रही हैं।इन्हे भी बहुत जल्द सुनेल से जोड़कर अब यहाँ भी 101 प्रकार की निःशुल्क जांच सुविधा आरंभ की जाएगी।

झालावाड़ है तैयार…ताकि कोई ना रहे बीमार!

17/04/2025

गर्मी के मौसम में पेयजल, विद्युत एवं स्वास्थ्य सेवाओं
का रखें विशेष ध्यान - मुख्य सचिव

जनसुनवाई में आमजन की शिकायतों की सुनवाई कर
अधिकारियों को दिए निस्तारण के निर्देश

झालावाड़, 17 मार्च। राज्य सरकार के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत अप्रैल माह के तृतीय गुरूवार को आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं उनके निस्तारण के लिए जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी रूम में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
जनसुनवाई की वीसी के माध्यम से मॉनिटरिंग करते हुए मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि सभी जिलों के कलेक्टर्स तथा जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर रहें और संवेदनशीलता के साथ आमजन से जुड़े कार्यों का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर्स फ्लैगशिप योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में कोई कमी नहीं रखें। उन्ह

Address

स्वास्थ्य संचार (आई॰ई॰सी॰)
Jhalawar
326001

Opening Hours

Monday 9am - 6pm
Tuesday 9am - 6pm
Wednesday 9am - 6pm
Thursday 9am - 6pm
Friday 9am - 6pm
Saturday 9am - 6pm
Sunday 9am - 6pm

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Swsthya Sanchar : IEC, Jhalawar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share