13/10/2025
🩺✨ प्रेस विज्ञप्तिविश्व गठिया दिवस (World Arthritis Day) के “Achieve Your Dream” थीम पर एक विशेष स्वास्थ्य चर्चा का आयोजन झांसी ऑर्थोपेडिक क्लब द्वारा किया गया।इस कार्यक्रम में झांसी के प्रबुद्ध वर्ग, वरिष्ठ नागरिकों एवं समाजसेवियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे —👉 श्री विमल कुमार दुबे, आयुक्त, झांसी मण्डलविशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे —👉 श्री रवि शर्मा, लोकप्रिय विधायक, झांसी सदर👉 श्री अपूर्व गुप्ता, निदेशक, दैनिक जागरण, झांसी👉 डॉ. सुधाकर पांडे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, झांसी👉 डॉ. मयंक सिंह, प्राचार्य, मेडिकल कॉलेज, झांसीइस अवसर पर झांसी के 150 से अधिक प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे, जिन्होंने गठिया रोग की रोकथाम, आधुनिक उपचार एवं स्वस्थ जीवनशैली पर विशेषज्ञों से विचार-विमर्श किया।कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिकों द्वारा डॉक्टरों से कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे गए, जिनका समाधान विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा विस्तारपूर्वक किया गया।डॉक्टरों ने बताया कि नियमित व्यायाम एवं संतुलित जीवनशैली अपनाकर गठिया (Arthritis) के साथ भी जीवन को सुचारु एवं सक्रिय रूप से जिया जा सकता है।झांसी के वरिष्ठ हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर उपयोगी जानकारी साझा की गई।इस सत्र में —👉 डॉ. संजय त्रिपाठी👉 डॉ. मयंक बंसल👉 डॉ. पारस गुप्ता👉 डॉ. राकेश त्रिपाठीआदि विशेषज्ञ डॉक्टरों ने विश्व गठिया दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जन-जागरूकता का संदेश दिया।यह कार्यक्रम झांसी ऑर्थोपेडिक क्लब द्वारा आयोजित किया गया, जिसके अध्यक्ष डॉ. संजय त्रिपाठी एवं सचिव डॉ. मयंक बंसल हैं।दोनों ने इस आयोजन का सफल संचालन एवं समन्वयन किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. अजय गुप्ता द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने प्रभावशाली संचालन से कार्यक्रम को सार्थक दिशा दी।कार्यक्रम के अंत में डॉ. राजीव सिंह भदौरिया ने सभी अतिथियों, डॉक्टरों एवं उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का उद्देश्य था — गठिया (Arthritis) के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाना तथा “Achieve Your Dream” की भावना के साथ स्वस्थ, सक्रिय एवं प्रेरणादायी जीवन के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करना।