डा़ अरजित गौरव Dr arjit Gaurav

25/02/2024

22/01/2024

आज जितने भी नेता, मंत्री, सरकारी सेवक, अभिनेता, आमजन ने राम जी का स्वागत करा है, दीप जलाये है या किसी भी मंदिर में गये है
अगर
वो राम जी के चरित्र का केवल 1% अपने में आत्मसात कर ले तो कल से भारत में एक भी बलात्कार, चोरी, धोखा हत्या नहीं होगी.

क्या वास्तव में ऐसा होगा या सिर्फ दिखावे /चापलूसी के लिए इतना सब कुछ किया गया है?

22/12/2023

As per indian government data.
One indian is dying in every 2 minutes due to alcohol addiction.

Every second, Indians are consuming alcohol costing 60000/ INR( not including illegal sale of kacchi or local liquor)

Naltreoxane and disulfiram implant/injection can reduce craving for alcohol can save life of your family members.

I have given injection to patients and found 100% results.

Dr arjit gaurav Srivastava
MBBS DPM (psychiatry)
7839234562

Former deaddiction consultant

KMC manipal karnataka
National deaddiction centre AIIMS delhi
UP governement ghaziabad district hospital
MLB medical college jhansi UP
Bareily mental hospital UP
Shanti home deaddiction centre Delhi
Government Gujarat civil hospital gandhinagar
Government of MP GMC datia MP

14/12/2023

भारत में -
लगभग १२ करोड लोग धूम्रपान करते हैं

करीब २८ करोड लोग तम्बाकू खाते हैं।

हर साल करीब एक करोड़ लोगों की तम्बाकू से मौत होती है।

१०० में 95 लोगों को तम्बाकू को हमेशा के लिए ,छोड़ने के लिए दवा की जरूरत होती है।

बिना दवाई की सहायता के, अधिकतर लोग ३ से ६ महीने के अंदर ही , तम्बाकू का सेवन दुबारा से शुरू कर देते हैं।

मुख के कैंसर की वजह से हर एक घंटे में 5 भारतीयों की मौत हो जाती है।

इस कैंसर की मुख्य कारण बीडी सिगरेट तम्बाकू पान मसाला है।

तम्बाकू का इलाज एलौपेथी दवाओ एवं स्टीकर/पैच से संभव है।

कई पुराने मरीज को ज़िन्दगी भर दवाईयां की जरूरत होती है, अतः ऐसी स्थिति ना आए इसलिए जल्द से जल्द , सही नशामुक्ति विशेषज्ञ से इलाज करवाये।

झोलाछाप डॉक्टरों,और किसी विज्ञापन के चक्कर में समय और ज़िन्दगी खराब ना करें।।

डॉ अर्जित गौरव
MBBS DPM
नशामुक्ति विशेषज्ञ
झांसी
7839234562

भारत में, शराब पीने की वजह से, हर दो मिनट में एक भारतीय की मृत्यु हो जाती है।बुंदेलखंड में पहली बार, 11 फरवरी 2021 को वि...
11/12/2023

भारत में, शराब पीने की वजह से, हर दो मिनट में एक भारतीय की मृत्यु हो जाती है।

बुंदेलखंड में पहली बार, 11 फरवरी 2021 को विदेश से मंगवाए गए पहले नशामुक्ति इंजेक्शन के कारण और मरीज के परिवार के सहयोग से, मरीज ने शराब का नशा बंद कर दिया है।
यह नशामुक्ति के इलाज में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.

Minimum 1 n Maximum 3 Injection required.

कुछ मरीज केवल एक इंजेक्शन में ही शराब बंद कर देते हैं.
BHEL jhansi के एक मरीज ने एक इंजेक्शन में ही शराब बंद कर दी थी.
इंजेक्शन का असर आता है
किसी में 10% , किसी में 100%
यह निर्भर करता है कि मरीज कितने साल से पी रहा है, कितना पी रहा, किस क्वालिटी की पी रहा,,
लिवर कैसा है
घरवाले और दोस्त कितना घ्यान रख रहे हैं
मरीज भी कम करना या छोडना चाहता भी है या नहीं
इत्यादि
नशामुक्ति केन्द्र या नशामुक्ति की दवा से बेहतर नशामुक्ति इंजेक्शन है

29/11/2023

१ दिसंबर से डॉ अर्जित गौरव श्रीवास्तव की नई क्लीनिक का पता
डॉ प्रतीक शिवहरे, चर्म रोग विशेषज्ञ की क्लीनिक के ऊपर, एक्सिस बैंक के बगल में,श्री जी हॉस्पिटल के पहले ,मेडिकल कालेज के पास
078392 34562

25/11/2023

यह भारत में जितने बाबा संत है छोटे बड़े, बान्डैड या लोकल टाइप.
वह ऐसा क्या ज्ञान देते हैं या कहानी सुनाते है तो हम सबको नहीं पता?
जितने भी लोग इन पाखंडी के अंधभक्त है या तो वो अज्ञानी है या लोभी या धर्म के द्वारा डराये गये.

पोस्ट पसंद या नापसंद करने से पहले, आंखे बंद कर के लिखी गई बातों को गहराई से सोचे, फिर कमैंट लिखे.

02/11/2023

भारत में, शराब पीने की वजह से, हर दो मिनट में एक भारतीय की मृत्यु हो जाती है।

प्रतिवर्ष भारतीय २० खरब रुपए की (2000000000000) शराब पी जाते हैं।

भारत मे प्रति सेकंड ६०००० साठ हजार रुपए की शराब पी जाती हैं।

हर्ष के साथ आप सब को सूचित कर रहा हू कि बुंदेलखंड में पहली बार, 11 फरवरी 2021 को विदेश से मंगवाए गए नशामुक्ति इंजेक्शन के कारण और मरीज के परिवार के सहयोग से, झांसी के 2 मरीजों ने शराब का नशा बंद कर दिया है।
यह नशामुक्ति के इलाज में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है


झोलाछाप डॉक्टरों,और किसी विज्ञापन के चक्कर में समय और ज़िन्दगी खराब ना करें।।

डॉ अर्जित गौरव
MBBS DPM
नशामुक्ति विशेषज्ञ
झांसी

7839234562

जनहित में जारी.बिना सही कल्चर, सेन्सविटी रिपोर्ट के कोई भी एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन आपके लिवर, किडनी को क्षति पहुँचा सक...
26/10/2023

जनहित में जारी.
बिना सही कल्चर, सेन्सविटी रिपोर्ट के कोई भी एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन आपके लिवर, किडनी को क्षति पहुँचा सकता है.
साथ ही साथ भविष्य में आपके शरीर के अंदर एंटी बायोटिक के लिए प्रतिरोध पैदा कर सकता है
यह आपके लिए पैसो की बहु क्षति होगी क्यूकि नई एंटी बायोटिक बहुत मंहगी होती है.
बहुत सारे झोलाछाप और डाक्टर कल्चर की जाच नही करवाते क्यूकि मरीज तैयार नहीं होता.यह भविष्य में मरीज के हित मे नही होगा.

क्यो भारतीय जनता मानसिक रोगो को शर्मिन्गदी की वजह से छिपाते है, सही मनोचिकित्सक से ईलाज नही करवाते है.देर से ईलाज शुरू क...
25/10/2023

क्यो भारतीय जनता मानसिक रोगो को शर्मिन्गदी की वजह से छिपाते है, सही मनोचिकित्सक से ईलाज नही करवाते है.

देर से ईलाज शुरू करने से और गैर विशेषज्ञ डाक्टर से ईलाज करवाने से परिवार खत्म हो सकता है.

झांसी से 3 उदाहरण निम्न है.

18/10/2023

जनहित में जारी

अगर आप या आपके परिजन/जानपहचान वाले में कोई भी डाइबिटीज,ब्लड प्रेशर के अलावा कोई भी दवा 2 महीने से ज्यादा समय से ले रहा है तो उन दवा का कंटेंट/साल्ट,/तत्व जरूर से चैक करे और अगर निम्नलिखित मे से कोई हो तो सावधान हो जाये.

Escitalopram,
sertaline,
paroxetine
, flupentixol,
melitracen
alprazolam,
clonazepam,
nitrazepam,
diazepam,
etizolaam,
lorazepam,
zolpidem,
olanzapine
Risperidone
Quitiapine
Trifluperazine

यह एक गम्भीर मानसिक समस्या का दवाई है
और नशे/नींद की गोली है, जिनकी लत लग जाती है

अपने ईलाज कर रहे डाक्टर से जरूर पूछे कि यह दवा क्यों दी जा रही है.

अधिकतर मरीज यह मनोरोग की दवा सालों से खा रहे हैं
और
डाक्टर सालों से खिला रहे हैं.

गर्व के साथ सूचित कर रहा हू कि झांसी के दो इंसान जो कि शराब के नशे के मरीज थे,उनको पुर्तगाल से मंगवाए गये नशामुक्ति के इ...
16/10/2023

गर्व के साथ सूचित कर रहा हू कि झांसी के दो इंसान जो कि शराब के नशे के मरीज थे,
उनको पुर्तगाल से मंगवाए गये नशामुक्ति के इंजेक्शन‌ और दवा की मदद से शराब और तम्बाकू (गुटखा सिगरेट) दोनों ही बिल्कुल बंद कर दिया है।

डॉ अर्जित गौरव
MBBS DPM Psychiatry
नशा मुक्ति विशेषज्ञ
7839234562

गर्व के साथ सूचित कर रहा हू कि झांसी के दो इंसान जो कि शराब के नशे के मरीज थे,उनको पुर्तगाल से मंगवाए गये नशामुक्ति के इ...
16/10/2023

गर्व के साथ सूचित कर रहा हू कि झांसी के दो इंसान जो कि शराब के नशे के मरीज थे,
उनको पुर्तगाल से मंगवाए गये नशामुक्ति के इंजेक्शन‌ और दवा की मदद से (बिना नशामुक्ति केंद्र मे भर्ती करे) शराब और तम्बाकू (गुटखा सिगरेट) दोनों ही बिल्कुल बंद कर दिया है।

डॉ अर्जित गौरव
MBBS DPM Psychiatry
नशा मुक्ति विशेषज्ञ
7839234562

16/10/2023

गर्व के साथ सूचित कर रहा हू कि झांसी के दो इंसान जो कि शराब के नशे के मरीज थे,
उनको पुर्तगाल से मंगवाए गये नशामुक्ति के इंजेक्शन‌ और दवा की मदद से (बिना नशामुक्ति केंद्र मे भर्ती करे) शराब और तम्बाकू (गुटखा सिगरेट) दोनों ही बिल्कुल बंद कर दिया है।

डॉ अर्जित गौरव
MBBS DPM Psychiatry
नशा मुक्ति विशेषज्ञ
7839234562

13/10/2023
12/10/2023
08/10/2023

जनहित में जारी

अगर आप या आपके परिजन/जानपहचान वाले में कोई निम्न दवा, 2 महीने से ज्यादा समय से ले रहा है तो सावधान हो जाये.
यह एक गम्भीर मानसिक समस्या का दवाई है
और
अपने ईलाज कर रहे डाक्टर से जरूर पूछे कि यह दवा क्यों दी जा रही है.

अधिकतर डाक्टर मरीज और घरवालो को बिना बताये यह मनोरोग की दवा सालों से लिख रहे हैं.

Escitalopram,
sertaline,
paroxetine
, flupentixol,
melitracen
alprazolam,
clonazepam,
nitrazepam,
diazepam,
etizolaam,
lorazepam,
zolpidem,
olanzapine
Risperidone
Quitiapine
Trifluperazine

08/10/2023
18/08/2023

10 में 6 भारतीयों को डिप्रेशन है, जिसकी वजह से नीद की दिक्कत होती है, पर मरीज सही विशेषज्ञ मनोचिकित्सक के पास ना जाकर या तो मेडिकल स्टोर पर या गैर विशेषज्ञ डाक्टर से सालों से नशे की दवाई खा रहा है

Address

PP Tower Near Trends Mall And Axis Bank
Jhansi

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+917839234562

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when डा़ अरजित गौरव Dr arjit Gaurav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category


Other Doctors in Jhansi

Show All