13/07/2021
मलेरिया एनॉफिलीज मादा मच्छर के काटने से होता है। यह मच्छर बरसात के मौसम में अधिक होते है। क्योकि बारिश के पानी अधिक दिन तक जमा रहते है और यह पानी गंदे व दूषित हो जाते है। यही से मलेरिया मच्छर की उत्पत्ति होती है।मच्छर के काटने से व्यक्ति को मलेरिया बुखार होना शुरू होता है। एनॉफिलीज मादा मच्छर के डंक का जीवाणु व्यक्ति के रक्त में प्रवेश कर उनकी कोशिकाओं को प्रभावित करता है और वह अस्वस्थ हो जाते है।
मलेरिया के लक्षण :उलटी आना,बुखार आना,जी मिचलाना, सास फुलना, भूख में कमी होना, सिरदर्द होना, सर्दी -जुखाम होना, ठंड लगना।
मलेरिया का इलाज :- रक्त की जांच व X-Ray, सूक्ष्मदर्शी जांच, रैपिडंटीजन टेस्ट, मलेरिया आरटीएस
अगर टेस्ट में कुछ लक्षण नजर आया तो डॉक्टर कुछ दवाइयों का सुझाव देते है लेने के लिए जैसे: क़्वीनीन,मेफ्लोक़्वीन,डॉक्सीसाइक्लिन इत्यादि