Darjuv9 chemical free india

Darjuv9 chemical free india mission chemical free india

08/05/2022

देखने से कुछ नही होने वाला करने से होगा
करना क्या है हमे ऑर्गेनिक एवं शुद्ध सामान ( प्रोडक्ट ) डायरेक्ट कंपनी से लेना है। जैसे हम दुकान दारो से लेते है ,
सस्ता से सस्ता अच्छा से अच्छा बिना मिलावट का और तो और यहाँ से पैसा कमा सकते दुसरे लोगो को दिला कर प्रोडक्ट 100%
कमाने का तरीका ऑनलाइन हो चुकी है दम लगा कर कमाओ ज्यादा जानकारी के लिए व्हाट्सएप करें 7970227082
https://wa.link/i0qgef

Darjuv9 नेटवर्क मार्केटिंग मे नए युग का आरम्भ :जब हमने direct selling मे  ऑर्गेनिक और नॉन केमिकल प्रोडक्ट की बात करी थी ...
04/05/2022

Darjuv9 नेटवर्क मार्केटिंग मे नए युग का आरम्भ :

जब हमने direct selling मे ऑर्गेनिक और नॉन केमिकल प्रोडक्ट की बात करी थी तो बहुत सारे लोगों ने हमसे कहा था कि "भाई साहब यह प्रोडक्ट मार्केट में लोग लेते नहीं लोगों को तो उन्हीं प्रोडक्ट की आदत है जो लेते आ रहे हैं..." तब हमने उनसे यही कहा था की इसलिए ले रहे हैं क्योंकि "जागरूकता" ( ) , नहीं है और जिन्हें जागरूकता है वह ऑर्गेनिक नॉन केमिकल प्रोडक्ट ही लेना चाहते हैं । तो सामान्यतः कुल मिलाकर दो कारण हैं : एक जागरूकता की कमी दूसरा ट्रेडिशनल मार्केट में इनका बहुत महंगा होना लेकिन thanks to Mr Jitender Dagar जिन्होंने इस उद्देश्य के लिए अपना जीवन ही समर्पित कर दिया और उन्होंने इस तरह से प्रोडक्ट को Darjuv9 के लिए डिजाइन किया जो न केवल हानिकारक रसायन रहित और ऑर्गेनिक हो बल्कि बहुत ही #लाजवाब कीमत में भी हो ।
सीधी सी बात यह है वह दिन दूर नहीं जब - " नेटवर्क मार्केटिंग में "केमिकल फ्री प्रोडक्ट, ऑर्गेनिक प्रोडक्ट ,रीसाइकिलेबल पैकिंग " बेहतरीन गुणवत्ता , सही कीमत प्रमुख आधार होंगे या यूं कहूं प्रमुख कार्य सिद्धांत होंगे और यह मानवीय मूल्यों के साथ साथ मानवीय संरक्षण का इस भूमि के संरक्षण का पुनीत कार्य भी होगा। एक ऐसा कार्य जिसके साथ एक पुनीत कारण भी जुड़ा होगा यह #नेटवर्क_का_संविधान Darjuv9 द्वारा लिखा जा चुका है और यकीनन बहुत जल्द ज्यादातर लोग इसको मान चुके होंगे और उसको करने का प्रयास भी करेंगे अगरCD इंडस्ट्री में सभी लोग ऐसा करते हैं तो बहुत ही खुशी की बात होगी हमारा सिद्धांत सिर्फ इतना रहेगा" हम यह भी" और "वह भी है" पे काम नहीं करेंगे हम सिर्फ सिर्फ "यह ही है " के सिद्धांत पे वचनानुसार कार्य करेंगे।

Darjuv9
Entrepreneur
Mr. Dk Prajapati
📞📞Call & WhatsApp:-📲https://wa.me/+917970227082

*Time is Money- समय ही पैसा है* 1. गरीबी का सिंद्धात : - व्यक्ति x काम का समय = आय1 व्यक्ति x 1 घंटे काम = ₹100/=1 व्यक्...
03/05/2022

*Time is Money- समय ही पैसा है*

1. गरीबी का सिंद्धात : -
व्यक्ति x काम का समय = आय
1 व्यक्ति x 1 घंटे काम = ₹100/=
1 व्यक्ति × 8 घंटे काम = *₹800/=
₹800/= × 30 दिन = ₹24,000/=
यदि यह 1 व्यक्ति किसी कारण काम करने लायक न रहे तो इस व्यक्ति की आय बंद हो जाएगी......
🙏🙏🙏🙏🙏
#क्योंकि ........
इसने ऐसा कोई टीम नहीं बनाया कि खुद काम न कर पाए फिर भी पैसा आता रहे।
यह है मिडिल क्लास की जिंदगी
(हार्ड वर्क)
🙏🙏🙏🙏🙏
2. अमीरी का सिंद्धात : -
व्यक्ति x काम का समय = आय
1 व्यक्ति x 1 घंटे काम = ₹100/=
10,000 व्यक्ति x 1 घंटे काम = ₹10,00,000/=
10,000 व्यक्ति x 8 घंटे काम = ₹80,00,000/=
₹80,00,000/= × 30 दिन = ₹24,00,00,000/=
🙏🙏🙏🙏🙏
इसको कहते हैं - टीम वक॔ = स्मार्ट वर्क और जीवन मे लोगों को टीम जरूर बनानी चाहिए।
🙏🙏🙏🙏🙏
"जो टीम नहीं बनायेगा ! वह कभी अमीर नहीं बन पायेगा..."
🌳🌳क्योंकि कोई अकेले कितना भी कठिन परिश्रम कर ले, लेकिन सिर्फ अपनी जरूरतें ही पूरी कर सकता है, अपने सपनो को नही। 🌳🌳I

*"जिसने बनाया टीम उसके पुरे हुए ड्रीम"*
क्या आप टीम बनाने के लिए तैयार है तो आज ही हमसे संर्पक करे 7970227082

Address

Jhansi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Darjuv9 chemical free india posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Darjuv9 chemical free india:

Share