Dr Mayank Bansal

Dr Mayank Bansal MCh Ortho, Seychelles
Fellow Trauma & Reconstructive Surg, Germany
Fellow Joint Replacement Surg, Mumbai
DNB Ortho, NewDelhi
MS Ortho, Mumbai
MBBS, Mumbai

रोटरी क्लब ऑफ झाँसी रानी को गोल्ड श्रेणी सहित कई पुरस्कारों से नवाज़ा गयामथुरा में आयोजित ज़ोनल रोटरी अवॉर्ड सेरेमनी में...
05/07/2025

रोटरी क्लब ऑफ झाँसी रानी को गोल्ड श्रेणी सहित कई पुरस्कारों से नवाज़ा गया

मथुरा में आयोजित ज़ोनल रोटरी अवॉर्ड सेरेमनी में रोटरी क्लब ऑफ झाँसी रानी ने अपनी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए कई श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त किए। क्लब को "गोल्ड" श्रेणी में आरोग्यम प्रोजेक्ट के लिए तथा पर्यावरण और समुदाय विकास के क्षेत्र में क्लब अवार्ड्स प्राप्त हुए।

इसके साथ ही, क्लब के अध्यक्ष
डॉ. मयंक बंसल को गवर्नर नीरव निमेष जी के द्वारा भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया, उन्होंने इसे पूरे क्लब के सदस्यों की मेहनत, समर्पण और टीम वर्क का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, "यह सम्मान हम सभी झांसी रानी क्लब के सदस्यों की सामाजिक प्रतिबद्धता और सकारात्मक सोच की पहचान है। हम भविष्य में भी समाज सेवा के लिए इसी लगन से कार्य करते रहेंगे।"
ग्लोबल ग्रांट डेंटल प्रोजेक्ट के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया ..

रोटरी जिला महिला सदस्य प्रोत्साहन समिति की चेयरमैन रोटेरियन सजनीता परवार को भी उनकी सक्रिय भूमिका के लिए "भूषण सम्मान" से सम्मानित किया गया।

इस गरिमामयी अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ झाँसी रानी से रो. यश चावला, रो. रोहित अग्रवाल एवं रो.राजू परवार भी उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब ऑफ झाँसी रानी लगातार समाज सेवा, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय योगदान दे रहा है और यह सम्मान उसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

Inner Wheel Club of Kartavya, Jhansi ने Doctor’s Day के अवसर पर Dr. Mayank Bansal और Dr. Pratibha Bansal को उनके उत्कृष्...
05/07/2025

Inner Wheel Club of Kartavya, Jhansi ने Doctor’s Day के अवसर पर Dr. Mayank Bansal और Dr. Pratibha Bansal को उनके उत्कृष्ट योगदान और समर्पण के लिए सम्मानित किया।
💐 चिकित्सा जगत के इन रियल हीरोज़ को सलाम! 🙏

💼 Chartered Accountants – The Backbone of Our Economy!On this Chartered Accountant Day, we salute the dedication, precis...
01/07/2025

💼 Chartered Accountants – The Backbone of Our Economy!
On this Chartered Accountant Day, we salute the dedication, precision, and integrity of those who shape the financial health of our nation.
Your numbers tell the real story! 📊

🩺 Bansal Hospital wishes a Happy CA Day to all the financial guardians!

उन्होंने नहीं पूछा भाषा राज्य या जाति तुम्हारा उन्होंने पूछा धर्म (हिंदू हो) फिर सीधा गोली मारा ! यह मंज़र कभी नहीं भूल ...
22/04/2025

उन्होंने नहीं पूछा भाषा राज्य या जाति तुम्हारा उन्होंने पूछा धर्म (हिंदू हो) फिर सीधा गोली मारा ! यह मंज़र कभी नहीं भूल पाएंगे हम। पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए सभी हिंदुओं को भावपूर्ण श्रद्धांजलि

🙏🙏🙏🙏

भगवान महावीर के सत्य, अहिंसा और करुणा के सिद्धांत हमारे जीवन को उज्जवल मार्ग दिखाएं।बंसल हॉस्पिटल परिवार की ओर से आपको म...
10/04/2025

भगवान महावीर के सत्य, अहिंसा और करुणा के सिद्धांत हमारे जीवन को उज्जवल मार्ग दिखाएं।
बंसल हॉस्पिटल परिवार की ओर से आपको महावीर जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!


#महावीरजयंती

राम नवमी सिर्फ एक पर्व नहीं, एक प्रेरणा है – मर्यादा और सेवा की...हर रोग से लड़ने की शक्ति, प्रभु श्रीराम के आदर्शों से ...
06/04/2025

राम नवमी सिर्फ एक पर्व नहीं, एक प्रेरणा है – मर्यादा और सेवा की...
हर रोग से लड़ने की शक्ति, प्रभु श्रीराम के आदर्शों से मिलती है...
स्वस्थ तन और शांत मन ही सच्ची भक्ति का माध्यम है...
जहाँ सेवा हो भाव से, और इलाज हो विश्वास से – वहीं है सच्चा धर्म...
बंसल हॉस्पिटल परिवार की ओर से आप सभी को राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ l

#रामनवमी #स्वास्थ्यहीधर्महै

आज दिनांक 21/03/2025 को पेंशनर्स एसोसिएशन ऑफ रेलवे उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल द्वारा आयोजित होली मिलन  समारोह में श्री ...
21/03/2025

आज दिनांक 21/03/2025 को पेंशनर्स एसोसिएशन ऑफ रेलवे उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में श्री पी के श्रीवास्तव जी और श्री ओ पी भटनागर जी द्वारा जो सम्मान ओर स्नेह दिया गया उसके लिए उनका बहुत बहुत आभार।

धन्यवाद पेंशनर्स एसोसिएशन ऑफ रेलवे उत्तर मध्य रेलवे झांसी मंडल को इस सम्मान के लिए।

#पेंशनर्स_एसोसिएशन #रेलवे #उत्तर_मध्य_रेलवे #झांसी_मंडल #सम्मान #आभार

आज दिनांक 09/03/25, रविवार को एक गरिमामयी क्षण में, प्रोफेसर सुरेन्द्र नारायण जी ने बंसल हॉस्पिटल को एक ऑक्सीजन कॉन्सेंट...
09/03/2025

आज दिनांक 09/03/25, रविवार को एक गरिमामयी क्षण में, प्रोफेसर सुरेन्द्र नारायण जी ने बंसल हॉस्पिटल को एक ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर दान किया। यह एक अत्यंत उदार और समाज सेवा की भावना से भरा कदम है।

हम प्रोफेसर सुरेन्द्र नारायण जी को उनके इस महान कार्य के लिए हृदय से धन्यवाद देते हैं। उनकी इस पहल से न केवल बंसल हॉस्पिटल को बल्कि समाज के उन सभी लोगों को भी लाभ होगा जो ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है।

प्रोफेसर सुरेन्द्र नारायण जी की समाज सेवा की भावना और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को हमारा बहुत बहुत धन्यवाद।

आज झाँसी के डीएसए रेलवे ग्राउंड पर आयोजित जागरण क्रिकेट लीग - सीजन 8 में डॉ. मयंक बंसल (बंसल हॉस्पिटल) ने अपनी उपस्थिति ...
23/12/2024

आज झाँसी के डीएसए रेलवे ग्राउंड पर आयोजित जागरण क्रिकेट लीग - सीजन 8 में डॉ. मयंक बंसल (बंसल हॉस्पिटल) ने अपनी उपस्थिति देकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
खेल की भावना को सेलिब्रेट करते हुए, यह टी-20 ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट खेल प्रेमियों के लिए एक शानदार अनुभव है। 🏏


जागरण क्रिकेट लीग के  आठवें संस्करण के भव्य शुभारम्भ के लिए। श्री अपूर्व गुप्त, श्री प्रशान्त सिंह को बहुत बहुत बधाई जाग...
21/12/2024

जागरण क्रिकेट लीग के आठवें संस्करण के भव्य शुभारम्भ के लिए। श्री अपूर्व गुप्त, श्री प्रशान्त सिंह को बहुत बहुत बधाई जागरण क्रिकेट लीग ने भारत वर्ष में क्रिकेट के मंच पर झाँसी को गौरान्वित किया है।

बंसल हॉस्पिटल झांसी ने दैनिक जागरण के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जागरण क्रिकेट लीग के खिलाड़ियों के निशुल्क फिजियोथैरेपी एवं फर्स्ट एड का प्रबंध किया।






19/11/2024

सत्तावन की क्रांति में, रानी लक्ष्मीबाई का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा गया। उनका साहस, संघर्ष और बलिदान हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।
शतशत नमन!

नवजात शिशुओं की मौत जैसी दुखद घटनाओं ने हमें झकझोर दिया है। यह समय है कि हम मिलकर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और जवाबदेही के ...
19/11/2024

नवजात शिशुओं की मौत जैसी दुखद घटनाओं ने हमें झकझोर दिया है। यह समय है कि हम मिलकर बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं और जवाबदेही के लिए कदम उठाएं। हर बच्चे को स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने का अधिकार है।

#हरजीवनमहत्वपूर्णहै #बेहतरस्वास्थ्यसेवाएं #रोटरीक्लबझाँसी #जवाबदेही #समुदायसेवा #परिवर्तनकेलिएखड़ेहों

Address

Opp Medical Collage Gate No 2/3, Kanpur Road
Jhansi
284002

Telephone

9935535353

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Mayank Bansal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category