Pradip Mishra AWPL

Pradip Mishra AWPL Asclepius wellness pvt. ltd.

Direct seller

Available Products as per below
Personal Care Product
Home Care Product
Ayurvedic Health Care Product for lifestyle decease
Beauty Care Product
Various type of FMCG product

19/04/2025
बच्चों की एनर्जी का डेली डोसरखे आपके बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से चुस्त तंदुरुस्त ताकि बच्चे हो हर फील्ड में आगे
28/03/2025

बच्चों की एनर्जी का डेली डोस

रखे आपके बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से चुस्त तंदुरुस्त

ताकि बच्चे हो हर फील्ड में आगे

Good morning with AWPL eco arogyam and Herbal tea
28/03/2025

Good morning with AWPL eco arogyam and Herbal tea

28/03/2025

Shiitake shake

डिग्री नहीं, स्किल्स की वैल्यू है!अगर आपको लगता है कि सिर्फ डिग्री लेकर आपको एक अच्छी नौकरी मिल जाएगी, तो यह सोच अब पुरा...
28/03/2025

डिग्री नहीं, स्किल्स की वैल्यू है!
अगर आपको लगता है कि सिर्फ डिग्री लेकर आपको एक अच्छी नौकरी मिल जाएगी, तो यह सोच अब पुरानी हो चुकी है। आज के दौर में सिर्फ डिग्री होने से सफलता की गारंटी नहीं मिलती। रिपोर्ट्स के अनुसार, 83% इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स बेरोजगार हैं क्योंकि उनके पास केवल सर्टिफिकेट है, लेकिन इंडस्ट्री को जिस चीज़ की ज़रूरत है, वह है रियल वर्ल्ड स्किल्स।

आज कंपनियां स्किल्स, प्रैक्टिकल नॉलेज और सॉल्विंग एबिलिटी को ज्यादा महत्व देती हैं, न कि सिर्फ डिग्री को। यही वजह है कि कई लोग पढ़ाई पूरी करने के बाद भी नौकरी की तलाश में भटकते रहते हैं।

तो आखिर समाधान क्या है?
अगर आप भी इस बेरोजगारी की भीड़ में शामिल नहीं होना चाहते, तो आपको हाई-इनकम स्किल्स और आंत्रप्रेन्योरशिप माइंडसेट अपनाने की जरूरत है। डायरेक्ट सेलिंग एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो आपको बिना किसी बड़े इन्वेस्टमेंट के खुद का बिज़नेस खड़ा करने का मौका देता है।

डायरेक्ट सेलिंग क्यों बेस्ट ऑप्शन है?
✅ फिक्स सैलरी की लिमिट नहीं – जितना मेहनत करेंगे, उतना कमाएंगे।
✅ कोई डिग्री की बाध्यता नहीं – यहां आपकी स्किल्स और मेहनत मायने रखती हैं।
✅ फ्रीडम और ग्रोथ – अपनी मर्जी से काम करें और असीमित सफलता हासिल करें।
✅ पैसिव इनकम का मौका – एक बार टीम बन जाने के बाद भी कमाई जारी रहती है।

अगर आप बेरोजगारी से बचना चाहते हैं और खुद के लिए एक बेहतर भविष्य बनाना चाहते हैं, तो अब वक्त आ गया है कि आप सही फैसला लें। आज ही डायरेक्ट सेलिंग से जुड़ें, स्किल्स सीखें और अपनी इनकम को नया मुकाम दें! 🚀🔥

Contact 084870 09271

21/03/2025

*क्या आपको लगता है कि आपके प्लान काम नहीं कर रहे...?? 😳*

तो ज़रा सोचिए, Sunita Williams और Barry Wilmore
को भी यही लगा होगा।

वो सोचकर गए थे कि 8 दिन के लिए अंतरिक्ष में रहेंगे...

*पर वो 286 दिन तक वहीं फंसे रह गए..!*

वो सचमुच अंतरिक्ष में फंसे हुए थे।

सोचिए ज़रा:

👉🏾 आपने छोटी सी ट्रिप के लिए सामान पैक किया,और आप लगभग एक साल तक लौट ही नहीं पाए..

👉🏾 कोई ताज़ी हवा नहीं, असली खाना नहीं, बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं..बस इंतज़ार।

👉🏾 और ये भी पता नहीं कि कब (या फिर क्या आप वापस लौट पाएंगे भी या नहीं)।

और हम यहाँ, सब्र खो देते हैं जब :
• 10 मिनट का ट्रैफिक जाम हो जाता है।
• कोई डील कुछ महीने लेट हो जाती है।
• एक रिजेक्शन ईमेल देखकर हार मान लेते हैं।

नज़रिया बदलो...

इन अंतरिक्ष यात्रियों के पास कोई कंट्रोल नहीं था।
कोई टिकट नहीं बुक कर सकते थे।
बस शांत रहना था, भरोसा रखना था, और 286 दिन तक धैर्य रखना था..और आखिर में… वो लौटे...सिर्फ लौटे ही नहीं, इतिहास भी रच दिया।

अगर ये सब्र, हिम्मत, और समाधान की सबसे बड़ी मिसाल नहीं है, तो फिर क्या है?

इन दोनों को सलाम...! 🫡

वो सिर्फ बचे ही नहीं, बल्कि मिसाल बन गए।

तो अगली बार जब ज़िंदगी में कुछ लेट हो जाए या प्लान बदल जाए… याद रखना..कि कम से कम हम अंतरिक्ष में फंसे नहीं हैं...!!

ज़िंदगी में रुकावटें आएंगी, प्लान बिगड़ेंगे, चीज़ें उम्मीद से कहीं ज्यादा वक्त लेंगी...

लेकिन अगर ये अंतरिक्ष यात्री *8 दिन की जगह 9 महीने अंतरिक्ष में टिक सकते हैं…*
....तो हम भी अपनी ज़िंदगी के रास्ते बदलते हालात संभाल सकते हैं
👍😊☝️

19/03/2025

Address

Khatibaba
Jhansi
284003

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

08487009271

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pradip Mishra AWPL posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Pradip Mishra AWPL:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram