13/08/2025
राइट टू हेल्थ लागू करने के मुद्दे पर :
राजस्थान ने इतिहास बनाया है, हमारी सरकार ने इतिहास बनाया है इतिहास बनाया है, राइट टू हेल्थ एक्ट करके हमनें चिरंजीवी को, RGHS को और जो दवाईयां फ्री, टेस्ट फ्री, और हेल्थ का पूरा ध्यान रखो कानूनी अधिकार दे दिया हम ने आम जनता को प्रदेशवासियों को पूरे मुल्क में दुनिया में चर्चा इसकी हो रही है, इनको कौन समझावे भई, गिग वर्कर्स एक्ट बनाया हमनें साथ में,गिग वर्कर्स एक्ट बनाया तो गिग वर्कर बेचारा आप देखते हो जोमैटो,जो भी है, डिलीवरी बॉय, इन सबके लिए है वो, ठेला वाले के लिए भी है रिक्शा वाले के लिए भी है, अब ये ऐसी क्लास है जो कब तकलीफ में आ जाए, कानून पास कर दिया तो आर्टिकल लिखा न्यूयॉर्क टाइम्स के पत्रकार ने कि राजस्थान सरकार पहली सरकार है जिसने कानून बनाया है, और ऐसा कानून हर राज्य में बनना चाहिए देश के अंदर और दुनिया के मुल्कों में बनना चाहिए इसका मतलब वहां दुनिया के मुल्कों में भी दो चार जगह होगा तो होगा ये इतना बड़ा क्रांतिकारी कानून हम ने बनाया, राइट टू हेल्थ किसे कहते हैं पहला राज्य राजस्थान बना है, अब अगर ये सरकार बंद कर रही है, तो इनकी गवर्नेंस में अप्रोच यही होगी इनकी और ये सब बातें इनको ले डूबेगी।