Ruchika Homoeopathic Clinic

Ruchika Homoeopathic Clinic Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Ruchika Homoeopathic Clinic, Medical and health, Jhunjhunun.

28/05/2025

एसिडिटी

हम जो खाना खाते हैं, उसका सही तरह से पचना बहुत ज़रूरी होता है। पाचन की प्रक्रिया में हमारा पेट एक ऐसे एसिड को स्रावित करता है जो पाचन के लिए बहुत ही ज़रूरी होता है। पर कई बार यह एसिड आवश्यकता से अधिक मात्रा में निर्मित होता है, जिसके परिणामस्वरूप सीने में जलन और पेट में पीड़ा और परेशानी का एहसास होता है। इस हालत को एसिडिटी रोग के नाम से जाना जाता है ।
एसिडिटी होने के कारण:
भोजन पचाने हेतु जठर रस का निर्माण करता है। लेकिन जब आमाषयिक ग्रंथि से अधिक मात्रा में जठर रस बनने लगता है तब हायडोक्लोरिक एसिड (HCL)की अधिकता से एसिडिटी की समस्या पैदा हो जाती है। बदहजमी .सीने में जलन और आमाषय में छाले इस रोग के प्रमुख लक्षण हैं। भारी खाने के सेवन करने से भी एसिडिटी की परेशानी बढ़ जाती है। और सुबह सुबह अल्पाहार न करना और लंबे समय तक भूखे रहने से भी एसिडिटी आपको परेशान कर सकती है।

अधिक मिर्च-मसालेदार भोजन-वस्तुएं उपयोग करना

कुछ अंग्रेजी दर्द निवारक गोलियां भी एसिडिटी रोग उत्पन्न करती हैं।

भोजन के बाद अम्लता के लक्षण बढ जाते हैं.

एसिडिटी के लक्षण रात को उग्र हो जाते हैं।

एसिडिटी के आम कारण होते हैं, खान पान में अनियमितता, खाने को ठीक तरह से नहीं चबाना, और पर्याप्त मात्रा में पानी न पीना इत्यादि। मसालेदार और जंक फ़ूड आहार का सेवन करना भी एसिडिटी के अन्य कारण होते हैं। इसके अलावा हड़बड़ी में खाना और तनावग्रस्त होकर खाना और धूम्रपान और मदिरापान भी एसिडिटी के कारण होते हैं।
एसिडिटी के लक्षण:-

पेट में जलन का एहसास

सीने में जलन

मतली का एहसास

डकार आना

खाने पीने में कम दिलचस्पी

पेट में जलन का एहसास

एसिडिटी रोगों का इलाज होम्योपैथीक दवाओं से पूर्णतया संभव है


रुचिका होम्योपैथिक क्लीनिक
डॉ. वीरेंद्र कुमार वशिष्ठ
नागर पुरा रोड नवलगढ़,झुंझुनू (राज.)
मो.न.8005519545

17/03/2024
प्रत्येक :- शनिवार व रविवार           बास नानक,अजाड़ी कलां, झुंझुनू ( राज.)
17/11/2023

प्रत्येक :- शनिवार व रविवार
बास नानक,अजाड़ी कलां, झुंझुनू ( राज.)

Acidity - अम्ल रोगपेट में हाइड्रोक्लोरिक एसिड का उपयुक्त मात्रा में अधिक हो जाना ही अम्ल रोग या एसिडिटी कहलाता है।एसिड क...
13/02/2023

Acidity - अम्ल रोग
पेट में हाइड्रोक्लोरिक एसिड का उपयुक्त मात्रा में अधिक हो जाना ही अम्ल रोग या एसिडिटी कहलाता है।
एसिड की पेट में अधिकता से भोजन गल कर सड़ने लगता है ।
खट्टी डकार आने लगती हैं ।
पेट में गैस होने लगती है ।
मुंह में खट्टा पानी भर आता है ।
कलेजे में जलन होने लगती है।
अपच कब्ज या दस्त की शिकायत हो जाती है।
इन सभी बीमारियों मैं होम्योपैथिक दवाइयों द्वारा स्थाई समाधान पाया जा सकता है।
एसिडिटी में carbo. veg., Sulphuric acid, lycopodium, argentum nitricum, calcarea carb., Nux.vomi.,natr.phos.,sulphur,carica pap.,robinia p.a.,pulsatilla मुख्य रूप से काम में ली जाने वाली होम्योपैथिक दवाएं।
होम्योपैथिक दवाई बीमारी के आधार पर नहीं दी जाती है लक्षणों के आधार पर दी जाती हैं अतः है किसी होम्योपैथीक डॉक्टर की देखरेख में होम्योपैथिक दवाओं का सेवन करें।

Address

Jhunjhunun
333021

Opening Hours

Monday 8am - 12pm
4pm - 8pm
Tuesday 8am - 12pm
4pm - 8pm
Wednesday 8am - 12pm
4pm - 8pm
Thursday 8am - 12pm
5pm - 8pm
Friday 8am - 12pm
5pm - 8pm
Saturday 10am - 2pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ruchika Homoeopathic Clinic posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share