Dr.Ratnesh pandey

Dr.Ratnesh pandey dr ratnesh pandey eye hospital

 #अयोध्या सज धज कर तैयार।दीपोत्सव में है बस आपका इंतजार ।।                                 23 .crush
02/11/2021

#अयोध्या सज धज कर तैयार।
दीपोत्सव में है बस आपका इंतजार ।।





23
.crush

22/09/2021
05/04/2021

Rgm है तो मुमकिन है
आओ अच्छा देखें

क्या आपको मोतियाबिंद (Cataract) की समस्या है ? अगर हाँ, तो निम्नलिखित *दस जानकारियोँ* को जरूर पढ़ें, सुनें और समझें ! *1)...
03/04/2021

क्या आपको मोतियाबिंद (Cataract) की समस्या है ? अगर हाँ, तो निम्नलिखित *दस जानकारियोँ* को जरूर पढ़ें, सुनें और समझें !

*1) मोतियाबिंद जितना कच्चा, ऑपेरशन उतना अच्छा* - जब तक चश्में से आपको रोज़मर्रा के कामों में दिक्कत नहीं हो रही हो, तब तक ऑपेरशन करवाने की जरूरत नहीं होती है ।

जिस दिन चश्में से भी साफ नहीं दिखाई दे, उस दिन ऑपेरशन करवा लेना चाहिए । पकने का इंतजार नहीं करना चाहिए ।

*2) मोतियाबिंद का ऑपेरशन किसी भी मौसम में करवाया जा सकता है* । पहले चालीस दिनों के लिए परहेज़ किये जाते थे, अब सिर्फ पाँच दिनों के लिए । गर्मियों में 40 दिन बिना सिर से नहाय समस्या होती थी, इसीलिए ऑपेरशन सर्दियों में किये जाते थे ।

अब सूक्ष्म चीरे (फेको विधि) के ऑपेरशन से घाव जल्दी भर जाता है, संक्रमण का खतरा काफी कम हो गया है, इसीलिए मौसम से कोई फर्क नहीं पड़ता ।

*3) एक आँख के ऑपेरशन के तीन दिन के बाद दूसरी आँख का ऑपेरशन किया जा सकता है ।* कम परहेज़, जल्दी दूर-पास सब बिना चश्में के देखने के कारण, अब दूसरी आँख के ऑपेरशन में देरी समझदारी नहीं है । अच्छा देखने के लिए दोनों आँखों की जरूरत होती है, एक आँख से दोनों आँखों का काम संभव नहीं है ।

एक आँख से साफ दिखेगा, दूसरे से नहीं, तो सारा ज़ोर अच्छा देखने वाली आँख पर होगा और उसमें थकान के लक्षण (Asthenopia) पैदा होंगे । अच्छा देखने वाली आँख में, पानी आना, भारी लगना इत्यादि हो सकता है।

*4) मोतियाबिंद के ऑपेरशन के दौरान, आँखों के प्राकृतिक धुंधला हुए लेंस को निकाल कर एक कित्रिम लेंस प्रत्यारोपित किया जाता है । इस लेंस का चुनाव बहुत सोच समझ कर करें ।* मोतियाबिंद की सर्जरी जीवन बदलने वाली सर्जरी है, लेंस, आपरेशन और डाक्टर का चुनाव सावधानी से करें क्योंकि आँखें हैं, तो जहान है, वरना सब वीरान है।

*5) मरीज़ के अनुभव, लेंस की टेक्नोलॉजी और वास्तविक सर्जरी

*6) मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद आने वाला जाला क्या है?*

जाला (Posterior Capsular Opacification - PCO) तब होता है जब आपके कित्रिम लेंस के पीछे एक बादल जैसी परत बन जाती है। इससे आपको धुंधली दृष्टि हो सकती है, या रोशनी से बहुत अधिक चमक दिखाई दे सकती है। जाला लगभग 20% रोगियों में होने वाली मोतियाबिंद सर्जरी के बाद काफी आम है।

हाइड्रोफोबिक लेंस मैटेरियल, स्क्वायर एज डिज़ाइन और सर्जरी के दौरान पीछे छिलके के पॉलिश जाले के आने की संभावना काफी कम हो जाती है ।

जाले को कैसे ठीक किया जाता है?

याग लेजर कैप्सुलोटॉमी नामक प्रक्रिया से 2 - 3 मिनट में आपका जाला सदा के लिए हट जाता है और दुबारा भी नहीं आता है । यह आमतौर पर एक छोटी और दर्द रहित आउट पेशेंट प्रक्रिया है ।

याग लेजर कैप्सुलोटॉमी के कुछ नुकसान भी हैं ?

अधिकतर लोगों में कोई समस्या नहीं होती पर निम्नलिखित समस्याएं देखीं गयी हैं ।

1) आँख के अंदर के प्रेशर में क्षणिक वृद्धि (Temporary rise in eye pressure)
2) पर्दे का उतरना (Retinal Detachment)
3) कित्रिम लैंस का अपनी जगह से खिसक जाना (Lens Subluxation or Dislocation)
4) कित्रिम लैंस के ऊपर लेज़र के निशान (Lens Pitting)
5) आँखों में इंफेक्शन का होना (Endophthalmitis)

*7) मोतियाबिंद सर्जरी की आधुनिकतम तकनीक टॉपिकल फेकोइमलसिफिकेशन (फेको विधि ) यानि सूक्ष्म चीरे, बिना सुई, बिना पट्टी वाले मोतियाबिंद सर्जरी के पहले, दौरान और बाद में क्या करें और क्या न करें*

किसी भी ऑपेरशन के पहले डर लगना स्वाभाविक है और अधिकतर डर, अज्ञात के डर यानि Fear of Unknown के होते हैं। मरीज़ को बहुत सारी बातों का पता नहीं होता या बहुत लोगों के सलाह सुनकर वो भ्रमित होते रहते हैं।

अधिकतर बार डर का कारण यह होता है कि पता नहीं क्या होगा, कैसे होगा, शायद बहुत दर्द होगा, पता नहीं कितना परहेज़ रखना होगा ?

मोतियाबिंद की आधुनिकतम सर्जरी; टॉपिकल फेको एमलसिफिकेशन (सूक्ष्म चीरे से, बिना टांके, पट्टी वाला आपरेशन)

*ऑपेरशन के खर्च लेंस के ऊपर निर्भर करते हैं और हमारे यहाँ सर्जरी का पैकेज रेट 7500 से 1.25 लाख रुपये तक के हैं ।*

कुछ लेंसों में बाकि जिंदगी दूर - पास देखने के लिए चश्मा लगाना पड़ेगा, कुछ में बिल्कुल चश्मे के जरूरत नहीं पड़ती । जांचों के बाद ही बताया जा सकता है कि कौन सा लेंस आपको लग या नहीं लग सकता है ।

ऑपेरशन करवाने के लिए पहले ओपीडी के दिन का अपॉइंटमेंट ले कर मिलिए । जांचों के बाद आपको आपरेशन की तारीख दी जाएगी ।

*ओपीडी के दिन* प्रतिदिन

*अपॉइंटमेंट के लिए*

सुबह 9:30 बजे से शाम 7 बजे की बीच कॉल कर के *ओपीडी* का अप्पोइंटमेंट ले सकते हैं ।

फोन करें *मोबाइल*: 7678910680

सिर्फ *व्हाट्सएप*: 7678910680 (डॉ रत्नेश पाण्डेय) मरीज़ का नाम, शहर, समस्या और फोन नम्बर व्हाट्सएप करें ।

* हॉस्पिटल का पता*
Rgm Hospital
सरदारशहर रोड आईटीआई कॉलेज के पास रतनगढ़ चूरू राजस्थान

02/04/2021

RGM है तो मुमकिन है

Address

Jhunjhunun
331022

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 8am - 5pm
Sunday 8am - 5pm

Telephone

+917678910680

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr.Ratnesh pandey posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr.Ratnesh pandey:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram

Category