
09/02/2023
अब मात्र 750/-आधा कीमत दें बाकी आधा नतीजे दिखने के बाद अदा करें
Kesh Mani (The Hair Magnett)
वर्षों की अथक मेहनत ओर अनुसंधान के पश्चात तैयार एक ऐसी तुरंत प्रभावी औषधी है जो बालों से संबंधित हर प्रकार की बीमारी का उत्तम ईलाज है। आयुर्वेद में ऐसी पहली चुंबकीय तकनीक से तैयार औषधी जो गंज पर लगाते ही एक चुंबकीय आवरण बनाती है जिससे बालों की जड़ों में दोबारा रक्त प्रवाह शुरू हो जाता है। आयुर्वेद के अनुसार हमारी त्वचा में सात परतें होती हैं। सिर की ऊपरी त्वचा में बालों के झड़ जाने के बाद एक तरल जमा हो जाता है । इस औषधी के चुंबकीय प्रभाव से वो तरल धीरे धीरे शरीर के प्रवाह में जाने लगता है और बालों की जड़ों में रक्त प्रवाह शुरू हो जाता है। रक्त में उपस्थित पौष्टिक तत्व जो बालों के स्वास्थ्य के लिए जरूरी होते हैं वो बालों को मिलने लगते हैं जिससे बाल दोबारा उगने शुरू हो जाते हैं। आजकल की अव्यवस्थित दिनचर्या व गलत खानपान की वजह से भी पुरुषों व महिलाओं में बालों से संबंधित कई बीमारी घर कर गई हैं जैसे - बालों का झड़ना, गंजापन, असमय बालों का सफेद होना व बालों का टूटना आदि। ये औषधी बालों की इन सभी प्रकार की बीमारियों का उत्तम ईलाज है।
कारण :-
बालों की इन सभी बीमारियों का मुख्य कारण अव्यवस्थित दिनचर्या, खानपान की वजह से कब्ज होना, लीवर की दिक्कतें, चयापचय क्रियाओं में असंतुलन,अति मैथुन या अन्य यौन क्रियाएँ, अति धातुस्राव, मधुमेह व थायराइड,लंबी बीमारी के कारण या अन्य किसी तरह की कमजोरी आदि के कारण पौषक तत्वों की कमी जो बालों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक होते हैं।
समाधान :-
Kesh Mani - The Hair Magnett बालों की उपरोक्त सभी प्रकार की बीमारियों के लिए तुरंत प्रभावी औषधी है। गंजेपन व झड़ते बालों पर इसका असर पहले दिन से शुरू हो जाता है। बाल झड़ने दुसरे दिन से बंद हो जाते हैं और एक सप्ताह में बाल उगना शुरू हो जाते हैं। इस औषधी का निरंतर प्रयोग आपको अपने बालों की सभी प्रकार की चिंताओं से छुटकारा दिला सकता है।अतः पूर्ण विश्वास के साथ लगातार प्रयोग करें।
प्रयोग विधि :-
Kesh Mani - सबसे पहले जो दो छोटी शीशी हैं उनमे एक ही तरह की औषधी है। रात को सोने से पहले एक शीशी में से दस से पंद्रह बूंद गंजे सिर पर अलग अलग डालकर उंगली से फैला दें उसके बाद The Hair Magnett तेल की दस से पंद्रह बूंद ऐसे ही अलग अलग जगह डालकर फैला कर सुबह तक छोड़ दें। जो लोग रात में लगाकर नहीं सो सकते हैं वो सुबह उठते ही भी बताए गए तरीक़े से औषधी लगाकर दो से चार घंटे छोड़ दें तो भी औषधी काम करेगी पर रात को लगाना सर्वोत्तम है उससे नतीजे अतिशिघ्र मिलने में आसानी होती है। इसके बाद KESH MANI Shampoo से धो लें। यदि सिर में खुजली या एलर्जी आदि है तो शैंपू को लगाकर पांच मिनट तक छोड़ें फिर बालों को धो लें। तेल लगाने के एक घंटे के अंदर ही सिर व बालों के रोम छिद्रों में रक्त प्रवाह बढ़ने लगेगा। इसके कारण सिर, गर्दन व कंधों तक भी हल्का खिंचाव अनुभव हो सकता है कभी कभी हल्का सिर दर्द भी हो सकता है तो उसकी ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। सिर दर्द या खिंचाव शुरू में ज्यादा दिखाई दे तो शुरुआत में तेल को एक दिन छोड़कर भी लगाया जा सकता है। महिलाओं को यदि बाल झड़ गए हैं या टूट रहे हैं तो इस तेल की दस से पंद्रह बूंदों में इतना ही सरसों का तेल मिलाकर बालों की जड़ों में रात भर लगाकर केश-मणी शैंपू से धो लेना है। यदि शरीर में ज्यादा कमजोरी है तो हमारे केश-मणी आयुर्वेदिक रसायन का लगातार प्रयोग करें। कब्ज है तो हमारे उदर-मणी रसायन का प्रयोग करें।
सावधानी :-
इस औषधी के सेवनकाल में कोई भी अन्य खुशबूदार तेल या शैंपू का प्रयोग वर्जित है। यदि बालों में तेल लगाने की आदत है तो केवल सरसों का तेल लगाया जा सकता है। इस औषधीय तेल में कोई भी अन्य औषधी या तेल मिलाने पर इसका असर खत्म हो सकता है इसलिए उपभोक्ता ऐसी गलती ना करें।
परहेज :-
बाजार का तला हुआ खाना, मैदे से बने खाद्य पदार्थ, शराब व मांसाहार , अति मैथुन या अन्य यौन क्रियाएँ। अधिक मसालेदार भोजन आदि।
विशेष :-
केश-मणी प्रयोग करने वाले सभी लोगों को फायदा करता है। इसमें चालीस वर्ष तक की आयु में भी बाल दोबारा उगाने की क्षमता है चालीस वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों में इसके नतीजे अपेक्षाकृत धीमे मिलेंगे। किसी किसी गंजे व्यक्ति के बाकी बचे हुए बाल बहुत कमजोर होते हैं तो संभव है कि पहले वो बाल मजबूत हों। क्योंकि सिर की त्वचा में रक्त प्रवाह निचे से ऊपर की ओर जाता है तो जो पौष्टिक तत्व बालों को उगाने के लिए चाहिए वो बचे हुए कमजोर बालों को मजबूती देने में खर्च हो जाएं। अतः ये समझने की जरूरत है कि इस औषधी से बालों से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का निदान अवश्यंभावी है। इसलिए उपभोक्ता धैर्य के साथ इसका निरंतर प्रयोग करते रहें।
अधिक जानकारी के लिए कृपया www.nacpljind.in
पर जाएं या हमें
Whatsapp 9817217658
करें