
06/04/2024
अवधूत Amrit 1008, it can hydrate each and every cell of our body ! जो पानी को ही क्या एल्कोहल को भी एल्कलाइन और एंटीऑक्सीडेंट बना दे !
कोरोना के पश्चात हर एक का शरीर लगभग अम्लीय, एंटी आक्सीडेंट से खाली और जीवन शक्ति रहित है।
कारण साफ है शरीर का प्राकृतिक व्यवहार बदला है जीवन अंग कमजोर हैं फेफड़ों के कमजोर पड़ने से रक्त में कार्बन डाइऑक्साइड बढ़ रही है और किडनी कमजोर होने से एसिड और टाक्सिन दोनों सूरत घातक है।
विश्व में हर चीज जोड़े से है अच्छा बुरा गर्म तो ठंडा गुड बैक्टीरिया बैड बैक्टीरिया अम्ल तो क्षार और शरीर अपने आप में विश्व है "Body is mini World"
शरीर में करोडों जीवित कोशिकाएं बैक्टीरिया स्पर्म एग उतना ही पानी जितना धरती पर उतनी धातुएँ उतने लवण सब उतनी गैसें और सब में ताल मेल आवश्यक है और इस तालमेल को बैठाता है शरीर में अम्ल और क्षार का संतुलन यानी बॉडी का पी एच लेवल जो शरीर को स्वस्थ रहने के लिए संतुलन बनाए रखने होते हैं जैसे ब्लड प्रेशर, ऑस्मॉसिस, पानी, और मिनरल्स का संतुलन।
एक और महत्त्व संतुलन है एसिड और बेस अल्कली का संतुलन। एसिड-अल्कली का संतुलन शरीर में बेहद ज़रूरी है।
हमारे शरीर का सामान्य पीएच 7 से थोड़ा अधिक होना चाहिए अर्थात् थोड़े से अल्कलाइन वातावरण में हमारे सेल्स स्वस्थ रहकर अपना काम सही ढंग से करते हैं।
लेकिन आजकल हम सभी के शरीर में एसिड बढ़ता जा रहा है। एसिड की बढ़ी हुई इस अवस्था को मेटाबॉलिक एसिडोसिस कहते हैं।
कोशिकाओं के आसपास बढ़ते इस एसिड के कारण वह कैंसर सैल्स में बदल सकती हैं। यानी जो कोशिकाएं एसिडिटी के माहौल में जीना सीख जाती हैं वो कैंसर सैल्स में बदलने लगती हैं
ब्लड में जब एसिड की मात्रा बढ़ती है तो ये कई तरह के ब्लॉकेज उत्पन्न करता है जो कि लकवा,वेरीकोस वेन्स और हार्ट अटैक जैसी समस्याएं उत्पन्न करते है।
बढ़े हुए एसिड को नियंत्रित करके इन समस्याओं से बचा जा सकता। वातावरण में ऑक्सीजन की कमी और कार्बन डाइ ऑक्साइड का स्तर बढ़ना क्योंकि सांस लेने पर यह बढ़ी हुई कार्बन डाइ ऑक्साइड रक्त के पीएच को कम कर देती है।
शरीर से एसिड के उत्सर्जन का कार्य मुख्य रूप से फेफड़ों और किडनी का है, यदि यह दो अंग ठीक से काम नहीं करते हैं तो भी शरीर में एसिड का स्तर बढ़ जाता है। अत: मेटाबॉलिक एसिडोसिस के उपचार के समय इन दोनो अंगों का खास ख्याल रखना चाहिए।
भोजन में सब्ज़ियों, फ्रूट्स और मेवों की कमी और इसकी जगह नॉनवेज, शुगर, अल्कोहल, चाय, कॉफ़ी, रिफाइंड तेल और आटे का ज्यादा प्रयोग यह सभी मिलकर शरीर में एसिड की बढ़ोतरी करते हैं और इसी वजह कई स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं।
एसिड अधिक होने से अल्कलाइन मेटल्स जैसे पोटैशियम और मैग्नीशियम का स्तर खून में कम होना ब्लड प्रेशर को बढ़ाता है।
एसिडिक वातावरण किडनी में स्टोन का निर्माण करता है, क्योंकि बढ़े हुए एसिड को कम करने के लिए उसे हड्डियों से कैल्शियम निकालना पड़ता है और यह कैल्शियम किडनी में जाकर जमा हो जाता है और पथरी या स्टोन्स बनाता है।
हड्डियों से कैल्शियम के निकलने से वे कमज़ोर हो जाती हैं और यह ऑस्टियोपोरोसिस नामक रोग उत्पन्न करती हैं।
एसिड बढ़ने से सेल्स जल्दी-जल्दी मरने लगते हैं, इसलिए बुढ़ापा शीघ्र आ जाता है।
बाल जल्दी सफेद होने लगते हैं, झुर्रियां आने लगती हैं, इम्युनिटी कम होने लगती है और थकान भी जल्दी होने लगती है।
एसिड दांत , मसूड़ों की तकलीफ भी बढ़ाते हैं, जिससे वे जल्दी खराब होने लगते हैं।
दिमाग की क्रियाविधि प्रभावित होना
एसिड बढ़ने से आरबीसीएस की ऑक्सीजन ले जाने की क्षमता में कमी आ जाती है।
कम ऑक्सीजन मिलने से दिमाग अपने कार्यों को करने में दिन प्रतिदिन कमजोर होता चला जाता है।
अवधूत आयुर्विज्ञान
Awdhoot Amrit 1008 not only hydrates every cell in our body but also converts water into an alkaline and antioxidant.
Post-COVID, nearly everyone's body is acidic, lacking in antioxidants and life force. The reason is evident; the body's natural functioning has altered, weakening life forces and lungs. This leads to an increase in carbon dioxide in the blood due to weakened lungs and the kidneys becoming feeble, resulting in both acid and toxins, which are detrimental.
Everything in the world is linked; be it good or bad, hot or cold, good bacteria or bad bacteria, acids or alkalis. The body itself is a mini-world. There are millions of living cells, bacteria, s***m, eggs, as much water as there are minerals, salts, gases, and all these elements need a balance and this balance is maintained by the body's pH level, which is crucial for a healthy body. This balance includes blood pressure, osmosis, water, and minerals.
Another important aspect is the balance between acids and bases/alkalinity. The acid-alkaline balance is highly crucial in the body.
Our body's normal pH should be slightly more than 7, meaning a slightly alkaline environment where our cells remain healthy and perform their functions correctly.
However, nowadays, acid is increasing in all of us. The condition of increased acid is known as metabolic acidosis.
Due to the increase in acid around the cells, they can transform into cancer cells. Cells that learn to survive in an acidic environment tend to transform into cancer cells.
When the level of acid increases in the blood, it creates various blockages, leading to issues like stroke, varicose veins, and heart attacks.
By controlling the increased acid, these problems can be prevented.
A lack of oxygen in the environment and an increase in carbon dioxide reduces the intake of oxygen by the red blood cells in the blood.
The body's natural mechanism of excreting acid is primarily through the lungs and kidneys. If these two organs don't function properly, the body's acid level increases. Therefore, special attention should be given to these two organs during the treatment of metabolic acidosis.
A diet lacking in vegetables, fruits, and greens but high in non-veg, sugar, alcohol, tea, coffee, refined oil, and flour escalates the body's acidity. Due to this, many health issues arise.
An increase in acid reduces the levels of alkaline metals like potassium and magnesium in the blood, raising blood pressure.
An acidic environment in the kidneys leads to stone formation, as to reduce the increased acid, calcium needs to be extracted from the bones, which then accumulates in the kidneys, forming stones or calculi.
Weakness sets in quickly as cells start dying rapidly due to increased acidity, leading to rapid aging.
Hair turns gray quickly, wrinkles appear, immunity decreases, and fatigue sets in rapidly.
An increase in acid worsens dental and gum problems, leading to their rapid deterioration.
Diminished brain function.
With an increase in acid, the brain's ability to take in oxygen decreases, affecting its daily functions, causing it to weaken over time.
Awdhoot Ayurvigyan