Holistic Homoeopathic Care

Holistic Homoeopathic Care होम्योपैथी अपनाइये। स्वस्थ जीवन पाइए

12 mm की गुर्दे की पथरी होम्योपैथिक इलाज से हफ्ते भर में बाहर निकल गईगुर्दे, मुत्र नली, मुत्राशय की पथरी में होम्योपैथी ...
13/02/2024

12 mm की गुर्दे की पथरी होम्योपैथिक इलाज से हफ्ते भर में बाहर निकल गई

गुर्दे, मुत्र नली, मुत्राशय की पथरी में होम्योपैथी बहुत ही कारगर इलाज है

डा सुनील सांगवा
होलिस्टिक होम्योपैथिक केयर
B 26 मैन रोड, रामेश्वर नगर
बासनी प्रथम
जोधपुर
9461022756

अगर आप सियाटिका, सर्वाईकल, स्लिप डिस्क से परेशान है तो होम्योपैथी का इलाज लेकर पूरी तरह ठीक हो सकते हैंडॉ सुनील सांगवाहो...
07/02/2024

अगर आप सियाटिका, सर्वाईकल, स्लिप डिस्क से परेशान है तो होम्योपैथी का इलाज लेकर पूरी तरह ठीक हो सकते हैं

डॉ सुनील सांगवा
होलिस्टिक होमियोपैथिक केयर
B 26 मेन रोड़
रामेश्वर नगर
बासनी I
जोधपुर
9461022756

04/02/2024

Cervical cancer गर्भाशय के मुँह में होने वाला कैंसर है।

ये विश्व भर में महिलाओं में होने वाला चौथा सबसे बड़ा कैंसर है और भारत में हर साल क़रीब 1,20,000 महिलाएँ इससे ग्रसित होती हैं।

सामान्यतः ये एक वायरस जिसे HPV (Human papilloma virus)कहते हैं उसके कारण होता है।
HPV एक काफ़ी सामान्य वायरस है और ज़्यादातर महिलाओं को कभी ना कभी इस वायरस से इन्फेक्शन होता है।

इसीलिए HPV वायरस से इन्फेक्शन होने का मतलब cervical कैंसर हो जाना नहीं है।
लेकिन जिन महिलाओं के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होती है उनमें ये वायरस का इन्फेक्शन कैंसर का रूप ले सकता है।

ये कैंसर उनको भी हो सकता है जिनके सिर्फ़ एक sexual partner हो ।
लेकिन अगर multiple sexual partner हो या किसी ऐसे पुरुष के साथ sexual relation है जिसके मल्टीपल sexual पार्टनर हैं तो cervical कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है।

लक्षण:
पीरियड्स के बीच में या menopause के बाद भी अगर काफ़ी ब्लीडिंग हो।
अगर vaginal discharge बढ़ गया हो या उससे दुर्गंध आये।
पेशाब करने के दर्द हो या कभी कभी उसमें खून आये।

ऐसे लक्षण अगर हों तो अपने gynaecologist से ज़रूर मिलें।

चूँकि HPV की वैक्सीन उपलब्ध है इसलिये 9-14 उम्र में इसकी वैक्सीन लगवा लेनी चाहिये।

30 वर्ष उम्र के बाद कम से कम हर 5 साल में इसकी जाँच करानी चाहिये।

शुरुआती स्तर में अगर पता चल जाये तो ये पूरी तरीक़े से ठीक हो सकता है।

भारत में क़रीब हर साल 65000 मृत्यु cervical कैंसर की वजह से होती है।

जागरूकता फैलाने के कई तरीक़े हैं।
इनमें सबसे निम्नतम तरीक़ा है पब्लिसिटी के लिये अपने मृत्यु का ढोंग करना क्योंकि ऐसा करना उन तमाम महिलाओं का उपहास करना है जो उस गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं

Address

B-26 Main Road, Rameshwar Nagar, Basni Ist
Jodhpur City
342005

Opening Hours

Monday 10am - 1:30pm
5pm - 9pm
Tuesday 10am - 1:30pm
5pm - 9pm
Wednesday 10am - 1:30pm
5pm - 5pm
Thursday 10am - 1:30pm
5pm - 9pm
Friday 10am - 1:30pm
5pm - 9pm
Saturday 10am - 1:30pm
5pm - 9pm
Sunday 10am - 1:30pm
5pm - 9pm

Telephone

9461022756

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Holistic Homoeopathic Care posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category