Kudi Bhagtasni Jodhpur

Kudi Bhagtasni Jodhpur The Page About Asia's Biggest Panchayat Samiti.
(1)

आज कुड़ी से मिले 4 कोरोना पॉजिटिव 😥
23/06/2020

आज कुड़ी से मिले 4 कोरोना पॉजिटिव 😥

04/06/2020

कुड़ी में टिड्डियों का भयंकर हमला 😮

आज कुड़ी भगतासनी 7 सेक्टर में 24 वर्षीय एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है।घर पर रहे सुरक्षित रहे 🙏
25/05/2020

आज कुड़ी भगतासनी 7 सेक्टर में 24 वर्षीय एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है।

घर पर रहे सुरक्षित रहे 🙏

एक ही नारा एक ही नाम.....जय श्री राम जय श्री राम 😎🙏🚩🚩🚩बहुत बहुत बधाई श्रीमान संजय अग्रवाल जी🙏👏
14/05/2020

एक ही नारा एक ही नाम.....जय श्री राम जय श्री राम 😎🙏🚩🚩🚩

बहुत बहुत बधाई श्रीमान संजय अग्रवाल जी🙏👏

अब दिल्ली दूर नही 🤞
12/05/2020

अब दिल्ली दूर नही 🤞

 #हिंदवाड़ा में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों की याद में कल कुड़ी भावतासनी 2 सेक्टर में हुए लघु रक्तदान शिविर में सभी 36र...
11/05/2020

#हिंदवाड़ा में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों की याद में कल कुड़ी भावतासनी 2 सेक्टर में हुए लघु रक्तदान शिविर में सभी 36रक्तदाताओं और उन सभी भाइयो का भी धन्यवाद जो मेडिकल टीम द्वारा रिजेक्ट किये जाने की वजह से रक्त दान नही कर पाए। सभी #विहिप कार्यकर्ताओं का धन्यवाद जिन्होंने बढ़ चढ़ कर व्यवस्था को संभाले रखा।

#रोटरी_ब्लड_बैंक की मेडिकल टीम का धन्यवाद जो बिना अपनी जान की परवाह इस संकट की घड़ी में इस कार्य को अंजाम दे रहे है रोज हर दिन प्रतिदिन।

विश्व हिंदू परिषद के जोधपुर महानगर अध्यक्ष श्री #संजय_अग्रवाल जी का धन्यवाद जिन्होंने शानदार व्यवस्थाओ के साथ लोकडाउन के नियमो का पालन करते हुए सोशियल डिस्टनेसिंग के साथ पूरे शिविर को अंजाम तक पहुचाया।

Jodhpur Blood Donors के
#विशाल_डेविस, #देवेंद्र_जनसारी, #चेतन_प्रकाश और #रोहित_अग्रवाल का धन्यवाद जिन्होंने अस्पतालों में चल रहे रक्त संकट को समझ कर इस परोपकारी कार्य को करने का बीड़ा उठाया।

|| जय हिंद || वन्दे मातरम ||
🙏🙂🇮🇳

10/05/2020

कुड़ी सेक्टर 4 और 5 वाळो,
हमे छाती थोड़ीक हेंटी राखजो।
बळीया आगी हो जावेला
💪🇮🇳🙂

कुड़ी भगतासनी और उसके नजदीक निम्न जगहों को कण्टेन्मेंट जोन से हटा लिया गया है:-1. जनता कॉलोनी2. रामेश्वर नगर3. अपेक्स स्क...
10/05/2020

कुड़ी भगतासनी और उसके नजदीक निम्न जगहों को कण्टेन्मेंट जोन से हटा लिया गया है:-
1. जनता कॉलोनी
2. रामेश्वर नगर
3. अपेक्स स्कूल के आसपास गोरेश्वर भैरुनाथ मंदिर के आसपास का क्षेत्र
4. महावीर नगर
5. सेक्टर 2,3,6,7,8,9,11,
6. कुड़ी थाने के आसपास का क्षेत्र
7. सेक्टर 8 के आसपास का क्षेत्र
8. गोकुलधाम फ्लैट्स के आसपास का क्षेत्र
9. श्रीनाथ आवासीय योजना
10. SBI बैंक के आसपास का क्षेत्र, बड़ी बत्ती के पास
11. गंगा विहार
12. मदनसिंह आर्य नगर

इन सभी क्षेत्रों से कण्टेन्मेंट जोन से हटने की सभी क्षेत्रवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं 😍😍🙏

कुड़ी भगतासनी, मधुबन, झालामण्ड और बासनी के निम्नलिखित क्षेत्र प्रतिबंधित क्षेत्र है। 👇
10/05/2020

कुड़ी भगतासनी, मधुबन, झालामण्ड और बासनी के निम्नलिखित क्षेत्र प्रतिबंधित क्षेत्र है। 👇

News Corner
10/05/2020

News Corner

10/05/2020

Blood Donation Camp Kudi Bhagtasni Jodhpur

‼️ हिन्दवाड़ा शहीदों को समर्पित रक्तदान शिविर ‼️💉 रविवार, 10 मई 2020 💉 राधाकृष्ण मन्दिर  सेक्टर 2 कुड़ी भगतासनी हाऊसिंग ...
09/05/2020

‼️ हिन्दवाड़ा शहीदों को समर्पित रक्तदान शिविर ‼️
💉 रविवार, 10 मई 2020 💉
राधाकृष्ण मन्दिर सेक्टर 2 कुड़ी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड, जोधपुर

"BloodBankआपकेद्धार" मुहीम के तहत *विश्व हिन्दू परिषद जोधपुर महानगर* एंव Jodhpur Blood Donors के संयुक्त तत्वावधान में *रविवार, 10 मई 2020 ~ Blood Collection Van* *राधाकृष्ण मन्दिर सेक्टर 2 कुड़ी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड जोधपुर* में रक्त संग्रहण हेतु उपलब्ध रहेगी, क्षेत्रवासी कृपया सेवा का लाभ उठाएँ 🙏🏼

समय :- *सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1 बजे तक*
संयोजक :- *संजय जी अग्रवाल* 9784010887, *चेतनप्रकाश* 9929777316, *रोहितअग्रवाल* 8824443344, *देव जंसारी* 9214158980

*शहर में मरीज़ों को निरंतर ख़ून की ज़रूरत पड़ती है, कई थैलेसीमिया मरीज़ हैं जिनका जीवन 15-20 दिन के अंतराल पर रक्त चढ़ाने पर ही निर्भर है और यह तभी संभव है जब शहरवासी आगे आकर स्वैच्छिक रक्तदान करेंगे व् Blood Bank में रक्त उपलब्ध रहेगा*🙏🏽💐

*जय हिन्द | वन्दे मातरम्* 💉🇮🇳

दिनांक 09.05.20 आज जारी लिस्ट में  #कुड़ी_भगतासनी से एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली।😥 घर पर रहे सुरक्षित रहे 🙏
09/05/2020

दिनांक 09.05.20
आज जारी लिस्ट में #कुड़ी_भगतासनी से एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली।😥

घर पर रहे सुरक्षित रहे 🙏

दिनांक 08.05.20 सुबह जारी लिस्ट में  #कुड़ी के नजदीक  #मधुबन कॉलोनी से तीन कोरोना पॉजिटिव मिले। घर पर रहे सुरक्षित रहे 🙏
08/05/2020

दिनांक 08.05.20
सुबह जारी लिस्ट में #कुड़ी के नजदीक #मधुबन कॉलोनी से तीन कोरोना पॉजिटिव मिले।

घर पर रहे सुरक्षित रहे 🙏

‼️ आपातकालीन रक्तदान सूचना ‼️ विश्व हिन्दू परिषद जोधपुर महानगर एंव Jodhpur Blood Donors के तत्वावधान में रविवार, 10 मई 2...
07/05/2020

‼️ आपातकालीन रक्तदान सूचना ‼️

विश्व हिन्दू परिषद जोधपुर महानगर एंव Jodhpur Blood Donors के तत्वावधान में रविवार, 10 मई 2020" #राधाकृष्ण_मन्दिर_सेक्टर_2 कुड़ी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड, जोधपुर

"Blood Bank आपके द्धार" मुहीम के तहत रविवार, 10 मई 2020 ~ Blood Collection Van राधाकृष्ण मन्दिर सेक्टर 2 कुड़ी भगतासनी हाऊसिंग बोर्ड जोधपुर में रक्त संग्रहण हेतु उपलब्ध रहेगी, क्षेत्रवासी कृपया सेवा का लाभ उठाएँ 🙏🏼

समय :- सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1 बजे तक
संपर्क :- 9784010887, 9929777316, 8824443344, 9214158980

शहर में मरीज़ों को निरंतर ख़ून की ज़रूरत पड़ती है, कई थैलेसीमिया मरीज़ हैं जिनका जीवन 15-20 दिन के अंतराल पर रक्त चढ़ाने पर ही निर्भर है और यह तभी संभव है जब शहरवासी आगे आकर स्वैच्छिक रक्तदान करेंगे व् Blood Bank में रक्त उपलब्ध रहेगा🙏🏽💐

जय हिन्द | वन्दे मातरम् 💉🇮🇳

2 सेक्टर मार्किट के नजदीक राधाकृष्ण मंदिर में विश्व हिंदू परिषद कुड़ी शाखा की ओर से संजय जी अग्रवाल, अध्यक्ष, विश्व हिन्द...
07/05/2020

2 सेक्टर मार्किट के नजदीक राधाकृष्ण मंदिर में विश्व हिंदू परिषद कुड़ी शाखा की ओर से संजय जी अग्रवाल, अध्यक्ष, विश्व हिन्दू परिषद, जोधपुर महानगर की अगुवाई में 40+ दिनों से लगातार अथक,अविरल और नि:स्वार्थ भाव से मानव सेवा कर रहे है। हम ह्रदय की गहराइयों से साधुवाद देते है की खुद की चिन्ता किये बिना भोजनशाला चला रहे है और जरूरत मंदों को भोजन उपलब्ध करवा रहे है।

एक ही ध्येय के साथ कि इस वैश्विक महामारी में क्षेत्र में कोई भूखा नही रहें। हम संजय जी एवं विश्व हिन्दू परिषद की पुरी टीम व क्षेत्र वासियो और भामाशाहों का आभार प्रकट करते है और धन्यवाद ज्ञापित करते है।

जय हिंद जय भारत 🇮🇳

06/05/2020

दोस्तो...

आज जन्हा हम हर तरह से सेवा कर रहे है चाहे भूखे की हो या जानवर को रोटी देने की हो। जन्हा आवारा गाय और कुत्ते सिर्फ हमारे ही भरोसे जिंदा है वंही इस जैसे समाज के दुश्मन मूक जानवरो को एक रोटी देने के बजाय उनको बेहताशा मार रहा है।

वीडियो 2 सेक्टर, कुड़ी भगतासनी, शिव किराना के पास वाली गली के है। पहला वीडियो दिनाक 30.04.2020 का है जिसमे एक बेचारी गाय उसके घर की दहलीज पर आती है सिर्फ एक रोटी के लिए उस से ज्यादा ये जानवर हमसे कुछ मांग नही रखते। गाय की वजह से इस व्यक्ति की स्कूटी गिर जाती है उस के बाद वो शुरू करता है गायो पर अपना अत्याचार।

रोटी देने के बजाय उसे इस तरह मारना कन्हा तक उचित है। गाय तो बेचारी मूक है तभी हम उसे जानवर कहते है लेकिन वीडियो से पता चल रहा है कि जानवरपना कौन कर रहा है। एक गाय द्वारा स्कूटी गिराने पर हर गाय जो उसके घर पर सिर्फ एक रोटी के लालच में आ रही है उसे निर्दयता से मार रहा है। मोहल्ले वालों ने ऑब्जेक्शन किया था लेकिन बोलता है मैं तो मारूंगा तुम क्या कर लोगे।😡

ऐसे लोगो के साथ क्या करना चाहिए...थोड़ा ऐसे लोगो को फेमस करने में मदद करे। पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे।

राहत :  #कुड़ी_भगतासनी से सटे  #के_के_कॉलोनी से  #कर्फ़्यू हटा लिया गया है।
06/05/2020

राहत : #कुड़ी_भगतासनी से सटे #के_के_कॉलोनी से #कर्फ़्यू हटा लिया गया है।

Address

Kudi Bhagtasni Housing Board Basni Jodhpur
Jodhpur City
342013

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kudi Bhagtasni Jodhpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram