District Hospital Mahilabagh, Jodhpur

District Hospital Mahilabagh, Jodhpur


For Us Health Is Priority

जिला चिकित्सालय महिला बाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया तथा प्लास्टिक छोड़ धरती से नाता जोड़ने...
06/06/2025

जिला चिकित्सालय महिला बाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया गया तथा प्लास्टिक छोड़ धरती से नाता जोड़ने का आवाहन किया इस अवसर पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी महोदय डॉक्टर किशन राठी तथा अन्य चिकित्सालय स्टाफ मौजूद रहे रहे |

26/05/2024
आयरन सिरप के लिए 4 मुख्य संदेश
16/05/2024

आयरन सिरप के लिए 4 मुख्य संदेश

परिवार अनीमिया को रोकने और बच्चों को सेहतमंद रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। परिवार के सदस्यों को पौष्टिक खाना ...
16/05/2024

परिवार अनीमिया को रोकने और बच्चों को सेहतमंद रखने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। परिवार के सदस्यों को पौष्टिक खाना परोसने, आयरन और पोषक तत्वों से भरपूर आहार प्रदान करने, और स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने की उपयोगी सलाह दी जाती है।
लिखी गई सलाह का पालन करें और अनीमिया मुक्त बनें

नई पहलविकसित राजस्थानस्वस्थ राजस्थान"अब जनता करेगी स्वच्छता का मूल्यांकन"इस चिकित्सालय में अब स्वच्छता का मूल्यांकन जनता...
07/02/2024

नई पहल
विकसित राजस्थान
स्वस्थ राजस्थान
"अब जनता करेगी स्वच्छता का मूल्यांकन"
इस चिकित्सालय में अब स्वच्छता का मूल्यांकन जनता द्वारा किया जाएगा इस हेतु एक QR Code विकसित किया गया है जिस पर जन सामान्य अपने प्रतिक्रिया दे सकते हैं जिला चिकित्सालय महिला बाग आपसे करबद्ध निवेदन करता है कि अधिक से अधिक प्रतिक्रिया दें तथा अस्पताल को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग दें

18/01/2024

*वॉयस दॉट केयर्स* (VTC) एक नि:शुल्क ‘मनोवैज्ञानिक प्राथमिक सहायता’ (PFA) हेल्पलाइन है, जो मानसिक स्वास्थ्य तनाव से गुज़र रहे इंसान की मदद करती है। वॉयस दॉट केयर्स को हार्टफुलनेस संस्थान और रिपल्स ऑफ़ चेंज फ़ाउण्डेशन के साथ-साथ मानसा ट्रस्ट के सहयोग से प्रस्तुत किया जा रहा है। मानसा ट्रस्ट, एक ऐसी संस्था है जो 20 सालों से मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत रही है।

वॉयस दॉट केयर्स की हेल्पलाइन पर 25 योग्यता प्राप्त मनोवैज्ञानिक सलाहकारों और 140 वालंटियरों द्वारा जवाब दिया जाता है। इन वालंटियरों को PFA सलाहकारों के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त है। जून 2021 से, कोविड-19 महामारी के दौरान, इसकी शुरुआत से ही, वॉयस दॉट केयर्स पर पूरे भारत से 60,000 कॉल आए थे।

*सार्वजनिक नि:शुल्क हेल्पलाइन (फ़ोन : 8448-8448-45) अंग्रेज़ी, हिन्दी, तेलुगु भाषा में प्रतिदिन सुबह 9:00 से रात 9:00 बजे तक खुली रहती है।*

17/01/2024

इस चिकित्सालय के कर्ताधर्ता प्रमुख चिकित्सा अधिकारी महोदय डॉक्टर चंद्रशेखर आसेरी जी को इस अस्पताल का कुशलता पूर्वक संचालन करते हुए आज पूरे 11 वर्ष हो चुके हैl
इन 11 वर्षों मे पीएमओ महोदय श्री आसेरी जी ने इस चिकित्सालय की कार्यप्रणाली व कार्य व्यवस्था में जितना सुधार किया है शायद ही भविष्य में किसी अधिकारी द्वारा इतना योग्य कार्य किया जा सकेगा l
चिकित्सालय प्रशासन डॉ चंद्रशेखर आसेरी जी के इस अभूतपूर्व योगदान हेतु उनका तहे दिल से शुक्रिया करता है l

दिनांक 30 सितंबर 2023 को डॉक्टर कविता डागा कनिष्ठ विशेषज्ञ राज्य सेवा में अपनी अविश्वसनीय सेवाएं देने के उपरांत इस चिकित...
07/10/2023

दिनांक 30 सितंबर 2023 को डॉक्टर कविता डागा कनिष्ठ विशेषज्ञ राज्य सेवा में अपनी अविश्वसनीय सेवाएं देने के उपरांत इस चिकित्सालय से सेवानिवृत्त हुए | इस अवसर पर चिकित्सालय परिवार द्वारा उन्हे सम्मानित कर प्रीतिभोज का आयोजन किया | इस समारोह की अध्यक्षता प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ CS aseri वह डॉक्टर कीर्ति भाटी ने की | इस सेवानिवृत्ति समारोह में पूर्व सेवानिवृत् चिकित्सा डॉक्टर विजयलक्ष्मी सोलंकी व डॉक्टर ममता के ओहरी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई |चिकित्सालय परिवार डॉक्टर कविता डागा को उनके जीवन कि इस द्वितीय पारी के लिए तहे दिल से शुभकामनाएं देता है|

"नेतृत्व अब युवा हाथों में"जिला चिकित्सालय महिला बाग में पदस्थापित श्री कैलाश परिहार का सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर...
14/09/2023

"नेतृत्व अब युवा हाथों में"
जिला चिकित्सालय महिला बाग में पदस्थापित श्री कैलाश परिहार का सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर स्थानांतरण होने के पश्चात उम्मेद अस्पताल में कार्य ग्रहण किया गया तथा साथ ही जिला चिकित्सालय महिला बाग में विगत 4 वर्षों से संभाला हुआ अपना पूरा साम्राज्य युवा कार्मिक श्री रोहित वैष्णव श्री राहुल व श्री दिग्विजय सिंह को सुपुर्द किया l
जिला चिकित्सालय महिला बाग श्री कैलाश परिहार को उनकी उत्कृष्ट कार्य क्षमता व नेतृत्व के लिए सदैव अपनी स्मृतियों में याद रखेगा

इस चिकित्सालय मे कार्यरत कार्मिक  श्रीमती चित्राक्षी मारू, सुश्री प्रियंका कोचर, श्री निकेश शर्मा, श्री राहुल गोयल, श्री...
19/08/2023

इस चिकित्सालय मे कार्यरत कार्मिक श्रीमती चित्राक्षी मारू, सुश्री प्रियंका कोचर, श्री निकेश शर्मा, श्री राहुल गोयल, श्री राणा सिंह को उनके पदनाम परिवर्तन पर ढेर सारी शुभकामनाएं! ये सभी अब Medical Lab Technologist के नाम से जाने जायेंगे!

जिला चिकित्सालय महिला बाग द्वारा 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा चिकित्सालय में उत्कृष...
17/08/2023

जिला चिकित्सालय महिला बाग द्वारा 77 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा चिकित्सालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तथा दिनांक 10 अगस्त 2023 को चिकित्सालय में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्त वीरों को पुरस्कार व स्मृति चिन्ह भेंट किए गए

Address

Gulab Sagar
Jodhpur

Telephone

+912912545311

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when District Hospital Mahilabagh, Jodhpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to District Hospital Mahilabagh, Jodhpur:

Share

Category