15/03/2025
यह तस्वीर लोकतंत्र को नहीं राजतंत्र को बया करती है!
आज एक छोटे से काम के लिए राजा साहब से नेता बने मंत्री के सामने पगड़ी जुकी है तो समजो तो मारवाड़ में किसानों की इज़्ज़त जुक गई है! प्रधानमंत्री यो मुख्यमंत्री पगड़ी किसानों के इज़्ज़त होती है ये किसी के सामने नहीं जुकनी चाहिए ,
कहाँ गई वो किसान राजनीति जहाँ राजस्थान व देश में किसान सरकारें चलायें करते थे ,सिना चौड़ा करके चलते थे !
एक समय था जब राजस्थान में हमारे किसान नेताओं के इसारे पर ही राजनीति चलती थी लेकिन राज की युवा पीढ़ी अपने छोटे से स्वार्थ के लिए दिशा भटक जाता है ! जिसके कारण
गलत लोग सता में चले जाते हैं फिर किसानों को ये दिन देखना पड़ता है! किसान नेताओं की आपसी फूट भी इसका बड़ा कारण है जिसके कारण किसान राजनीति गर्त में जा रही है!
अब वक़्त आ गया है कि अपने हक और,स्वाभिमान समान अधिकार आज के लिए किसान नेताओं व किसानों को सोच समझ कर चलने का है!