Dr. Sunil Chandak

Dr. Sunil Chandak Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Dr. Sunil Chandak, Surgeon, 8, Pal Road, Opposite Hanwant School, Shastri Nagar, Jodhpur Jodhpur, India, Jodhpur.

Dr. Sunil Chandak is a Director of Shri Ram Hospital And consultant Bariatric Surgeon ,having 20+ years of Experience and gone through 150000+ Successful surgeries Ram Hospital ,Special interest in Bariatric like sleeve gastrectomy, gastric bypass.

05/06/2022

World Environment Day 2022: धरती हमारी मां है, धरती हमारी जननी है और प्रकृति हमारा जीवन है. जी हां प्रकृति के बिना मनुष्य का जीवन संभव नहीं है, लेकिन फिर भी हम विकास और आधुनिकता की दौड़ में पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं. हम प्रकृति से दूर जा रहे हैं. अब झरना, नदी, झील और जंगल देखने के लिए हमें बहुत दूर जाना पड़ता है. पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का खामियाजा हम समय-समय पर भुगत भी रहे हैं. कभी बाढ़ आ जाती है तो कभी बादल फटते हैं. कहीं धरती में पानी सूख रहा है तो कहीं की जमीन आग उगल रही है. ये सब क्लाइमेट चेंज (Climate Change) की वजह से ही हो रहा है. पेडों के कटने से हवा इतनी दूषित हो गई है कि शहरों में सांस लेना भी मुश्किल हो गया है. शहरों की लाइफ तो पर्यावर (Invironment) और प्रकृति (Nature) से बहुत दूर हो गई है, यहां रहने वाले लोगों को ऐसी बीमारियां हो रही हैं जो पहले न कभी सुनी और न कभी लोगों ने देखी. इन सबकी वजह कहीं न कहीं हमारी खराब होती लाइफस्टाइल (Lifestyle) भी है. विश्व पर्यावर दिवस के मौके पर पूरी दुनिया में पर्यावरण को बचाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाता है. इसीलिए हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है.

विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का उद्देश्य
विकास के साथ दुनियाभर में पर्यावरण को नुकसान भी पहुंचाया जा रहा है. वन और जंगल नष्ट किए जा रहे हैं. नदी और झरनों का रुख बदला जा रहा है. जिसकी वजह से पूरी दुनिया में प्रदूषण का लेवल बढ़ रहा है. बढ़ते प्रदूषण और प्रकृति को होने वाले नुकसान को कम करने को लेकर जागरुकता अभियान चलाने के लिए पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. इस दिन पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया जाता है. लोगों को प्रकृति को प्रदूषित होने से बचाने की अपील की जाती है.

विश्व पर्यावरण दिवस की थीम
हर साल पर्यावरण दिवस की कोई न कोई खास थीम होती है. इस साल विश्व पर्यावरण दिवस 2022 की थीम 'Only One Earth' यानी केवल एक पृथ्वी रखी गई है. जिसका मतलब है कि 'प्रकृति के साथ सद्भाव में रहना' जरूरी है.


27/05/2022

पश्चिमी राजस्थान में पहली बार 86 वर्षीय व्यक्ति के रोटाब्लेटर तकनीक ( हीरे की ड्रिल) से एंजियोप्लास्टी
उम्र 86 साल कमजोर शरीर व ह्रदय में अत्यधिक गंभीर ब्लॉक, पर इन सब पर मरीज के जीने की चाह, हौसले व डॉक्टर की टीम के साहसिक प्रयास से विजय प्राप्त की
श्री राम हॉस्पिटल व हार्ट सेंटर में 86 साल का ह्रदय रोग से पीड़ित व्यक्ति भर्ती हुआ। एंजियोग्राफी करने पर उसकी ह्रदय की नस ब्लॉक 95 % पाई गयी जिसमे काफी मात्रा में कैल्शियम जमा था।
86 वर्ष की उम्र में इतना ज्यादा व जटिल ब्लॉक में रोटाब्लेटर तकनीक से ह्रदय की नस में कैल्शियम हटा कर वरिष्ठ ह्रदय रोग विशषज्ञ डॉ रवि इनाणिया व टीम ने सफलतापूर्वक एंजियोप्लास्टी कर मरीज की जान बचायी।
डॉ रवि इनाणिया ने बताया कि जिन मरीजों में अत्यधिक कैल्शियम जमा होने के कारण एंजियोप्लास्टी नहीं हो पाती उन मरीजों के रोटाब्लेटर तकनीक से कैल्सियम में से ड्रिल कर के ब्लॉकेज को खोल कर स्टंट लगाया जाता है।
इस तकनीक में हीरे के छर्रे वाली ड्रिल होती है को कि तेज रफ़्तार से गुमती है (1.5 - 1.8 लाख रोटेशन प्रति मिनट) व कैल्शियम हटा देती है।
86 वर्ष में बायपास की जटिलताओं से बचाकर रोटाब्लेटर तकनीक से मरीज की सफलता पूर्वक एंजिओप्लास्टी की गयी।
पश्चिमी राजस्थान में इतनी उम्र में रोटाब्लेटर तकनीक से एंजिओप्लास्टी का संभवतया यह पहला केस है।
मरीज के परिजनों ने ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ रवि इनाणिया, डॉ अम्बर भटनाकर, डॉ अभिषेक सक्सेना व पूरी श्री राम हॉस्पिटल की टीम को धन्यवाद दिया।
श्री राम हॉस्पिटल समूह के निर्देशक डॉ सुनील चाण्डक ने कार्डिक टीम को बधाई दी व बताया की RGHS व चिरंजीवी योजना में सभी प्रकार के ऑपरेशन हॉस्पिटल की अनुभवी डॉक्टर्स की टीम द्वारा निशुल्क किया जाता रहा है।

26/05/2022
Congratulation Mame Khan.
19/05/2022

Congratulation Mame Khan.

Cannes 2022: Rajasthani Singer Mame Khan Becomes The First Indian Folk Artist To Walk Red Carpet.
Congratulation Mame Khan.




12/05/2022

बिना डॉक्टर स्वस्थ जीवन हम पा नहीं सकते,
नर्स से मिली सेवा का मोल हम चुका नहीं सकते।
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सों के सराहनीय कार्य और उनके साहस के लिए बधाई।

Technology can drive us into a better and sustainable future! Hence, it must be encouraged! Happy National Technology Da...
11/05/2022

Technology can drive us into a better and sustainable future! Hence, it must be encouraged! Happy National Technology Day!

रमजान के पाक महीने के अंत के साथ ईद का त्योहार आया हैं। आप सभी को ईद-उल-फितर मुबारक!!आर .जी .एच् .एस व चिरंजीवी कार्ड धा...
03/05/2022

रमजान के पाक महीने के अंत के साथ ईद का त्योहार आया हैं।
आप सभी को ईद-उल-फितर मुबारक!!
आर .जी .एच् .एस व चिरंजीवी कार्ड धारको के लिए सेवाएं उपलब्ध हैं।

रमजान के पाक महीने के अंत के साथ ईद का त्योहार आया हैं।
आप सभी को ईद-उल-फितर मुबारक!!

आर .जी .एच् .एस व चिरंजीवी कार्ड धारको के लिए सेवाएं उपलब्ध हैं।



श्री राम हॉस्पिटल द्वारा पुलिस थाना गंगाशहर बीकानेर में RGHS सेवा के तहत पुलिसकर्मीयो के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिव...
01/05/2022

श्री राम हॉस्पिटल द्वारा पुलिस थाना गंगाशहर बीकानेर में RGHS सेवा के तहत पुलिसकर्मीयो के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
जिसके तहत निशुल्क ई सी जी ,ब्लड शुगर एवम आवयश्कतानुसार बाकी जाँच की गई साथ ही राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई RGHS योजना के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई।
श्री राम अस्पताल की सभी शाखाओं में एक ही छत के नीचे RGHS योजना के तहत सभी सुचिनुसार आपरेशन ,ओपीडी, लैबोरेटरी सहित अन्य जांचे एवम दवाईयों की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध है।

Pali-Marwar, Rajasthan, India   में पहली बार श्री राम हॉस्पिटल में Fibroscan मशीन द्वारा लिवर की जांच।
30/04/2022

Pali-Marwar, Rajasthan, India में पहली बार श्री राम हॉस्पिटल में Fibroscan मशीन द्वारा लिवर की जांच।

Pali-Marwar, Rajasthan, India में पहली बार श्री राम हॉस्पिटल में Fibroscan मशीन द्वारा लिवर की जांच।

आर जी एच् एस व चिरंजीवी कार्ड धारको के लिए सेवाएं उपलब्ध।।।




राजस्थान का प्रथम एडवांस यूरोलॉजी सेन्टरआर जी एच् एस व चिरंजीवी कार्ड धारको के लिए सेवाएं उपलब्ध।।।
24/04/2022

राजस्थान का प्रथम एडवांस यूरोलॉजी सेन्टर

आर जी एच् एस व चिरंजीवी कार्ड धारको के लिए सेवाएं उपलब्ध।।।

राजस्थान का प्रथम एडवांस यूरोलॉजी सेन्टर

आर जी एच् एस व चिरंजीवी कार्ड धारको के लिए सेवाएं उपलब्ध।।। Jitendra Chouhan, Ravindra Purohit, Mayank Jain, Ashok Saini

22/04/2022
आओ सारे धरती को सुंदर बनाएं,इसे प्रदूषण मुक्त बनाएं, पेड़ पौधे लगाएं।आर जी एच् एस व चिरंजीवी कार्ड धारको के लिए सेवाएं उप...
22/04/2022

आओ सारे धरती को सुंदर बनाएं,
इसे प्रदूषण मुक्त बनाएं, पेड़ पौधे लगाएं।

आर जी एच् एस व चिरंजीवी कार्ड धारको के लिए सेवाएं उपलब्ध।।।

आओ सारे धरती को सुंदर बनाएं,
इसे प्रदूषण मुक्त बनाएं, पेड़ पौधे लगाएं।

आर जी एच् एस व चिरंजीवी कार्ड धारको के लिए सेवाएं उपलब्ध।।।


Address

8, Pal Road, Opposite Hanwant School, Shastri Nagar, Jodhpur Jodhpur, India
Jodhpur
342001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr. Sunil Chandak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr. Sunil Chandak:

Share

Category