24/02/2025
*अब नहीं रहेगा एम डी एम हॉस्पिटल मे ब्लैक स्पॉट*
मथुरा दास माथुर चिकित्सालय जोधपुर के अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित जी के निर्देशानुसार चिकित्सालय के चारो तरफ छाए अंधेरो को दूर किया गया। अब मरीज के परिजनों को रात मे भी उजाले का अहसास होने लगा। डॉ विकास राजपुरोहित के दिए गए निर्देश की पालना मे एम डी एम चिकित्सालय के वर्क शॉप प्रभारी एवं उनकी टीम ने एम डी एम हॉस्पिटल की हर एक सड़को को जगमग कर दिया।
Bhawani S. Nayak Devaraji Devaraj Manish Purohit Vipin Purohit Chunaram Beniwal Atul Bhansali Devendra Joshi Wasim Sisodiya Shree Gopal Vyas Tak