Ayurvedic treatment government hospital jodhpur

Ayurvedic treatment government hospital jodhpur hospital

22/09/2023

वैद्य श्री नंदकिशोर तिवारी जी की पुण्यतिथि पर 3दिवसीय योग शिविर एवम् चिकित्सा परामर्श शिविर
बाबा खेतानाथ सेवा सीमित आगणवा जोधपुर

20/09/2023
23/06/2023

आयुर्वेद डॉक्टर शरद बताते हैं कि आयुर्वेद में एवैस्कुलर नेक्रोसिस जैसी गंभीर बीमारी का भी इलाज संभव है। हड्डी के सड़ने या गलने की स्थिति को ठीक करने के लिए मरीज को पित्त द्रव या कड़वे जड़ी-बूटी का सेवन करवाया जाता है। यह माना जाता है कि कड़वे हर्ब हड्डियों के लिए सेहतमंद होते है। आमतौर पर कड़वे हर्ब से तैयार द्रव का पान करवाया जाता है या बस्ती थैरेपी (मल द्वार से) देते हैं। इसमें नीम, पटोला, गिलोय जैसे हर्ब शामिल होते हैं। इसके साथ ही प्रभावित स्थान पर मालिश और भाप देते हैं। इससे एवैस्कुलर नेक्रोसिस की परेशानी धीरे-धीरे खत्म होने लगती है
Dr. kg Sharma

15/06/2023

श्री कनीराम सालगराम टाक राजकीय आयुर्वेद नर्स कंपाउंडर प्रशिक्षण केंद्र पुंजला जोधपुर...

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व योग अभ्यास .... दिनांक 15/06/2023

12/06/2023

चाहे बीमारी कोई भी हो हर बीमारी के प्रति आयुर्वेद का एक अलग ही दृष्टिकोण होता है। आयुर्वेद उपचार न केवल समस्या के कारणों को समझ कर उसका उपचार करता है बल्कि उसे जड़ से खत्म करने में भी विश्वास रखता है। आयुर्वेद का इलाज वैज्ञानिक रूप से बीमारी को जड़ से ठीक करता है। एवीएन जैसी स्थितियों में जहां शरीर के सिस्टम को सही करने की जरुरत होती है, वहाँ आयुर्वेद बहुत अच्छे से शरीर की सामान्य कार्यशैली को ठीक करता है। आयुर्वेद उपचार बिना किसी दुष्प्रभाव के रोग का इलाज़ करने की क्षमता भी रखता है। आयुर्वेद की इन्हीं सब खूबियों की बदौलत आजकल के इस दौर में एवैस्कुलर नेक्रोसिस जैसी गंभीर समस्या में भी लोग आयुर्वेद का सहारा लेते हैं जहां काफी हद तक एलोपेथिक दवाई विफल हो जाती हैं और हड्डी को बदलवाने के अलावा कोई विकल्प नहीं सूझता है।
🤙📞📱8209459027

गायत्री आयूर्वेदा एवं पंचर्कम सेन्टरप्लॉट नं67 बलदेव नगर माता का थान धर्म कांटा रोड जोधपुर8005913747,8764234645
01/06/2023

गायत्री आयूर्वेदा एवं पंचर्कम सेन्टर
प्लॉट नं67 बलदेव नगर माता का थान धर्म कांटा रोड जोधपुर
8005913747,8764234645

11/04/2023

यदि हमारे बाल स्वस्थ और दिखने में आकर्षक हैं, तो हमारा आत्मविश्वास अपने आप ही बढ़ जाता है। जबकि लगातार झड़ते और पतले होते बाल हमारे कॉन्फ़िडेंस को भी कम कर देते हैं। तमाम घरेलू उपायों और कॉस्मेटिक्स प्रॉडक्ट्स के इस्तेमाल के बावजूद भी यदि झड़ते बालों का कोई इलाज आपको नज़र नहीं आ रहा है, तो आपको आयुर्वेदिक उपाय (Ayurvedic Remedies) ज़रूर आज़माने चाहिए
DR. KG Sharma
Ram prajapat

09/04/2023

पेट में गैस बनना खानपान की गड़बड़ी से तेजी से पनपने वाली ऐसी बीमारी है जिससे ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। पेट में गैस बनने के कई कारण है जैसे अत्यधिक भोजन करना, बैक्टीरिया का पेट में ज्यादा उत्पादन होना, भोजन करते समय बातें करना और भोजन को ठीक तरह से चबाकर नहीं खाना। इसके अलावा भी पेट में गैस अम्ल बनने के कारण भी बनती है। किसी को कुछ खानों से एलर्जी रहती हैं
Dr.K.G. Sharma

Address

Jodhpur

Telephone

+918209459027

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ayurvedic treatment government hospital jodhpur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Ayurvedic treatment government hospital jodhpur:

Share